For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Inox Green IPO : आज से खुला, जानिए कमाई का कितना बड़ा मौका

|

Inox Wind IPO: पिछले 2 सालो में भारतीय शेयर मार्केट में तमाम IPO आए हैं। अगर इन IPO के परफार्मेंश का आकलन करें तो अधिकतर आईपीओ ने निवेशकों का फायदा कराया है। अगर आप अबतक IPO मार्केट से कमाई का फायदा उठाने से चूक गए हैं तो अभी आपके पास एक बेहतरीन मैका है। आज IPO मार्केट में इस सप्ताह का चौथा पब्लिक इश्‍यू लॉन्‍च हुआ है। आइनॉक्स विंड (Inox Wind) कंपनी की सब्सिडियरी फर्म आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) का IPO आज निवेशकों के लिए खुला है। IPO की वैल्यू 740 करोड़ रुपये है। कंपनी ने प्राइस बैंड 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक Inox Green Energy Services के IPO में 15 नवंबर तक निवेश कर सकते हैं।

 
Inox Green IPO : आज से खुला, जानिए कमाई का कितना बड़ा मौका

OFS के तहत भी कंपनी बेचेगी शेयर

Inox Green Energy आईपीओ के तहत 370 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। Inox Green Energy Services की प्रमोटर कंपनी 370 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से बेचेगी। कंपनी ने प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये तय किया है। आईपीओ से जुटाई गई राशि का प्रयोग Inox Green Energy Services कर्ज चुकने और अन्य कार्पोरेट ग्रोथ के कामों के लिए करेगी।

 
Inox Green IPO : आज से खुला, जानिए कमाई का कितना बड़ा मौका

निवेशकों को क्या करना चाहिए

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज के मुताबिक Inox Green Energy Services का रेवेन्यू, EBITDA और PAT में CAGR ग्रोथ 2.1 प्रतिशत, 8.8 प्रतिशत और 246.4 प्रतिशत रही है। O&M कांट्रैक्‍ट के लिए Inox Green Energy Services के पैरेंट कंपनी पर निर्भरता ज्‍यादा है। कंपनी का कुल कर्ज 900 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है। हालांकि मैनेजमेंट का कहना है कि आगे कंपनी डेट फ्री हो जाएगी। आईसीआईसीआई के मुताबिक कंपनी के ग्रोथ में आगे अनिश्चितता दिख रही है। ब्रारेकरेज ने Inox Green Energy Services के लिए सब्‍सक्रिप्‍शन पर रेटिंग UNRATED रखा है।

कम से कम कितना करना होगा निवेश

Inox Green Energy Services का आईपीओ खरीदने के लिए एक लॉट 230 शेयरों का है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए इसमें कम से कम 14,950 रुपये लगाना जरूरी है। आईपीओ में अधिकतम 13 लॉट खरीदे जा सकते हैं। कोई भी निवेशक इसमें 194,350 रुपये का निवेश कर सकता है। 18 नवंबर को कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। 23 नवंबर को Inox Green Energy Services की लिस्टिंग होगी।

Inox Green IPO : आज से खुला, जानिए कमाई का कितना बड़ा मौका

क्या काम करती है कंपनी

Inox Green Energy Services विंड फार्म प्रोजेक्ट (Wind Farm Projects) के लिए लंबी अवधि के ऑपरेशन और मेंटनेंस (O&M) सर्विस का काम करती है। Inox Green Energy Services मुख्य रूप से विंड टरबाइन जनरेटर और विंड फार्म पर सामान्य इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी को मेंटेन करने का काम करती है। निवेश करने से पहले कंपनी के विषय में जानकारी ले लेना अच्छा रहेगा। कंपनी Wind Farm Projects के मेंटेनेंश का काम काज देखती है।

Aadhaar : 10 साल से है अधिक पुराना तो फौरन कराएं अपडेट, सरकार लाई नया नियमAadhaar : 10 साल से है अधिक पुराना तो फौरन कराएं अपडेट, सरकार लाई नया नियम

English summary

Inox Green IPO Open from today know if it is a huge opportunity to earn

There have been a lot of IPOs in the Indian stock market in the last two years. If we assess the performance of these IPOs, then most of the IPOs have benefited the investors.
Story first published: Friday, November 11, 2022, 13:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?