For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Infrastructure Mutual Fund : एक साल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाली स्कीम, मिली है टॉप रेटिंग

|
सबसे अधिक रिटर्न देने वाला Infrastructure Mutual Fund

Infrastructure Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में कई तरह की स्कीमें होती हैं। इनमें सेक्टर आधारित स्कीमें भी होती हैं। जैसे कि इंफ्रा, फार्मा, बैंकिंग और फाइनेंशियल आदि। हम आपको यहां इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की उस बेस्ट स्कीम की जानकारी देंगे, जिसने बीते एक साल में सबसे अधिक रिटर्न दिया है। ये स्कीम है आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, जो कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड हाउस का एक टॉप रेटेड सेक्टोरल फंड है।

Mutual Fund : स्कीम हो तो ऐसी, सिर्फ 3 साल में पैसा डबल, निवेशकों की हो गयी मौजMutual Fund : स्कीम हो तो ऐसी, सिर्फ 3 साल में पैसा डबल, निवेशकों की हो गयी मौज

मिली हुई है टॉप रेटिंग

मिली हुई है टॉप रेटिंग

इस फंड ने एवरेज से अधिक रिटर्न दिया है और यह 1 साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले एसआईपी स्कीमों में से एक है। साथ ही, फंड को वैल्यू रिसर्च जैसी टॉप एजेंसियों ने टॉप रेटिंग दी है।

कितना दिया रिटर्न
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड में 3 साल के लिए 10,000 रुपये के अपफ्रंट निवेश और उसके बाद 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से वर्तमान में 6.40 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया होता। 3 साल में कुल निवेश होता 3.70 लाख रु। पर 38 फीसदी वार्षिक रिटर्न के हिसाब से निवेश की कुल राशि हो जाती 6.40 लाख रु।

ये है ध्यान रखने वाली बात

ये है ध्यान रखने वाली बात

फंड ने एसआईपी पर पिछले कुछ वर्षों में अच्छा रिटर्न दिया है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि ये फ्यूचर में रिटर्न की गारंटी है। यह एक इक्विटी स्कीम है, जिस पर मिलने वाला रिटर्न शेयर बाजार की स्थिति के अधीन होता है। फंड में शेयर बाजार की स्थितियों के अनुसार निवेश करने की सलाह दी जाती है।

साल भर में फंड का रिटर्न और पोर्टफोलियो
इस फंड ने 1 साल में 22.31 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है, जो समान निवेश अवधि में इसकी कैटेगरी के एवरेज रिटर्न के 11 फीसदी से अधिक है। इसने 2 साल में 36.78 फीसदी का सालाना रिटर्न, 3 साल में 25.39 फीसदी का सालाना रिटर्न और 5 साल में 12.83 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। इसने 1 साल, 2 साल और 3 साल में कैटेगरी के एवरेज रिटर्न से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अधिक रिटर्न दिया है। अपनी शुरुआत के बाद से फंड ने 13.47 फीसदी वार्षिक कैटेगरी एवरेज रिटर्न के मुकाबले 14.46 फीसदी का सालाना एवरेज रिटर्न दिया।

टॉप-रेटेड फंड्स में सबसे ज्यादा रिटर्न

टॉप-रेटेड फंड्स में सबसे ज्यादा रिटर्न

फंड ने 1 साल की एसआईपी में टॉप-रेटेड फंड्स में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। इसने लगभग 34.13 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया। जबकि इसका एब्सॉल्यूट रिटर्न रहा है 17.68 फीसदी। 2 साल की एसआईपी में इसने 31.3 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। 3 साल में इसने सबसे ज्यादा 39.02 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। गौरतलब है कि फंड ने 1, 2 और 3 साल में 30 फीसदी से ज्यादा सालाना रिटर्न दिया है।

Mutual Funds की ये स्कीम आपके बच्चे को बना देंगी मालामाल, कैसे करें Invest | Good returns
इक्विटी में भरपूर निवेश

इक्विटी में भरपूर निवेश

इसकी प्रमुख इक्विटी होल्डिंग्स में एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, ऑयल एंड नेचुरल गैस, एचडीएफसी बैंक, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस और एक्सिस बैंक शामिल हैं। इक्विटी में फंड की होल्डिंग्स 94.07 फीसदी है। फंड की डेब्ट में 0.86 फीसदी और बाकी 5.08 फीसदी होल्डिंग्स कैश एंड कैश इक्विवैलेंट में है। आप 5,000 रुपये के निवेश के साथ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं और एसआईपी के माध्यम से निवेश शुरू करने के लिए न्यूनतम आवश्यक राशि 100 रुपये है।

नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

English summary

Infrastructure Mutual Fund Highest return scheme in a year got top rating

This fund has given above average returns and is one of the best performing SIP schemes in 1 year. Also, the fund has top ratings from top agencies like Value Research.
Story first published: Thursday, January 26, 2023, 20:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X