For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Infosys : जनवरी-मार्च में कमाया 5686 करोड़ रु का मुनाफा, 32,276 करोड़ रु रही इनकम

|

नई दिल्ली, अप्रैल 13। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी फर्म इंफोसिस ने बुधवार को अपने 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश कर दिए। पिछले साल की समान तिमाही में 5,076 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल जनवरी-मार्च तिमाही कंपनी को 5,686 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। सालाना आधार पर इसके मुनाफे में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। आगे जानिए बाकी आंकड़े।

 

Adani ग्रुप की इस कंपनी का शेयर कर रहा मालामाल, कमाई का अच्छा मौकाAdani ग्रुप की इस कंपनी का शेयर कर रहा मालामाल, कमाई का अच्छा मौका

Infosys : जनवरी-मार्च में कमाया 5686 करोड़ रु का मुनाफा

कितनी बढ़ी इनकम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईटी नाउ के विश्लेषकों के एक सर्वेक्षण में इंफोसिस के 5,850 करोड़ रुपये के लाभ का अनुमान लगाया गया था। इंफोसिस ने कहा कि तिमाही के लिए उसकी इनकम 22.7 प्रतिशत बढ़ कर 32,276 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की तिमाही में 26,311 करोड़ रुपये थी। इंफोसिस का ऑपरेटिंग मार्जिन 21.5 फीसदी रहा, जो दिसंबर तिमाही में 23.5 फीसदी और एक साल पहले की जनवरी-मार्च तिमाही में 24.5 फीसदी था।

 

लाभांश का ऐलान
फर्म ने कहा कि उसके बोर्ड ने प्रति शेयर 16 रुपये का लाभांश देने का फैसला किया। पहले से भुगतान किए गए 15 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के साथ, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर संपूर्ण लाभांश 31 रुपये होगा, जो कि वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 14.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इसके साथ ही कंपनी ने 2021-22 के लिए लगभग 13,000 करोड़ रुपये के पूर्ण लाभांश की घोषणा की।

कितने मिले ऑर्डर
इंफोसिस ने कहा कि उसे तिमाही के लिए कुल 2.3 अरब डॉलर के ऑर्डर मिले, जिससे सालाना डील्स 9.5 अरब डॉलर की हो गयी। ग्रीनबैक फ्रेजेज में इंफोसिस की इनकम सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत अधिक 428 करोड़ डॉलर रही।

टीसीएस के नतीजे
टीसीएस ने मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 9,926 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 7 प्रतिशत की वृद्धि है। जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान टीसीएस की इनकम 50,591 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की तिमाही में रही इनकम के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक रही।

English summary

Infosys Earned profit of Rs 5686 crore in Jan March income of Rs 32276 crore

With the interim dividend of Rs 15 per share already paid, the entire dividend per share for FY 2021-22 will be Rs 31, which is an increase of 14.8 per cent over FY 2020-21.
Story first published: Wednesday, April 13, 2022, 17:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X