For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Indigo : वैक्सीन लगवाई है, तो फ्लाइट टिकट पर पाएं भारी डिस्काउंट

|

नई दिल्ली, अगस्त 30। भारत में वैक्सीनेशन अभियान को सपोर्ट करने के लिए इंडिगो एयरलाइन ने एक खास डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। कंपनी ने वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए इंडिगो की फ्लाइटों पर स्पेशल डिस्काउंट शुरू किया है। ऐसा डिस्काउंट ऑफर पेश करने वाली इंडिगो पहली एयरलाइन है। इंडिगो के अनुसार जिन ग्राहकों ने कोविड-19 वैक्सीन की एक या दोनों डोज ले ली हैं, वे बुकिंग के समय किराए पर 10 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। आगे जानिए आवेदन का तरीका।

शेयरों का कमाल : 5 दिन में 41 फीसदी से अधिक मुनाफा, जानिए नामशेयरों का कमाल : 5 दिन में 41 फीसदी से अधिक मुनाफा, जानिए नाम

कौन ले सकता है डिस्काउंट

कौन ले सकता है डिस्काउंट

फ्लाइट टिकट पर डिस्काउंट पाने के लिए यात्रियों को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए अपने कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। वे हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर पर आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर अपने वैक्सीन स्टेटस को दिखा कर डिस्काउंट ले सकते हैं। ऐसा न किए जाए तो आपको डिस्काउंट का फायदा नहीं मिलेगा।

क्या है ऑफर

क्या है ऑफर

इंडिगो के ऑफर का नाम है वैक्सी फेयर है। वैक्सी फेयर एक डिस्काउंटेंड किराया है, जो केवल उन यात्रियों के लिए लागू होता है जिन्होंने बुकिंग के समय वैक्सीन लगवा ली हो और वे भारत में रहते हों। ये ऑफर 18 साल या इससे अधिक आयु वालों के लिए है। डिस्काउंट केवल इंडिगो वेबसाइट पर वैलिड है। इंडिगो की तरफ ये इस डिस्काउंट ऑफर की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा जून में हर नागरिक के लिए 'सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन' अभियान शुरू करने के दो दिन बाद की गयी थी।

ऐसे लें ज्यादा जानकारी

ऐसे लें ज्यादा जानकारी

एयरलाइन ने यह भी बताया कि वैक्सीन डिस्काउंट बुकिंग की तारीख से 30 दिनों से अधिक की ट्रेवल डेट्स के लिए लागू है। इंडिगो ने ट्वीट करके कहा है कि वैक्सीन लें और डिस्काउंटेड किराए का मजा लें। अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक (https://bit.ly/3zk6aQU) पर जा सकते हैं।

कैसे मिलेगा डिस्काउंट

कैसे मिलेगा डिस्काउंट

अपनी फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपने पहुंचने और जाने वाली डेस्टिनेशन में एंट्री करते समय वैक्सी फेयर ऑप्शन चुनें। अपना वैक्सीन स्टेटस (पहली डोज, दूसरी डोज, वैक्सीनेशन नहीं) का ऑप्शन चुनें। आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपसे आपकी बेनेफिशयरी रेफ्रेंस आईडी के बारे में पूछा जाएगा। अपनी मनचाही फ्लाइट चुनें और बेनेफिशयरी आईडी डिटेल दर्ज करें। इसके बाद आपकी बुकिंग पूरी हो जाएगी।

इंडिगो की नयी फ्लाइटें

इंडिगो की नयी फ्लाइटें

इंडिगो ने ग्वालियर को अपनी 70वीं घरेलू डेस्टिनेशन घोषित किया है। एयरलाइन 1 सितंबर से ग्वालियर से दिल्ली और इंदौर के लिए सीधी उड़ानों के लिए एटीआर विमानों का संचालन करेगी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि ग्वालियर के साथ सीधा संबंध 6ई नेटवर्क के माध्यम से पूरे भारत में शहर के ओवरऑल हवाई एक्सेस को भी मजबूत करेगा। 1 सितंबर से इंडिगो ग्वालियर से मध्य प्रदेश और दिल्ली (दिल्ली-ग्वालियर और इंदौर-ग्वालियर रूट) को जोड़ने वाली दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। इसी महीने, इंडिगो ने 6ई नेटवर्क पर 68वें घरेलू गंतव्य बरेली से भी उड़ान शुरू की। इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि वह सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान देहरादून, इंदौर और लखनऊ सहित शहरों को जोड़ने वाली आठ नई घरेलू उड़ानें शुरू करेगी।

English summary

Indigo If you have got the vaccine then get huge discount on flight tickets

To avail the discount on flight tickets, passengers will need their COVID-19 Vaccine Certificate issued by the Ministry of Health and Family Welfare, Government of India.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X