For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झटका : Indian Railway ने इन स्टेशनों पर महंगा किया प्लेटफॉर्म टिकट, 5 गुना कर दी कीमत

|

Railway Platform Ticket : भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है। आज देश भर में धनतेरस 2022 मनाया जा रहा है। वहीं कोविड-19 महामारी के कारण देश में दो साल के एक ठहराव के बाद अब उत्सव का उत्साह दिख रहा है। यात्रियों की भीड़ को एडजस्ट करने के लिए, भारतीय रेलवे ने धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों के लिए 179 विशेष उत्सव ट्रेनें शुरू कीं। हालांकि, इन ट्रेनों को शुरू करने के बाद भी, रेलवे मुंबई के स्टेशनों पर भारी भीड़ की उम्मीद कर रहा है। इसलिए, इस भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए एक कड़ा कदम उठाया गया है। मध्य रेलवे ने त्योहारी सीजन के बीच भीड़भाड़ को रोकने के लिए शनिवार से मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के रेट को अस्थायी आधार पर बढ़ाया है।

Maruti WagonR : CNG वेरिएंट पर मिल रही भारी छूट, जानिए कितनी होगी बचत<br>Maruti WagonR : CNG वेरिएंट पर मिल रही भारी छूट, जानिए कितनी होगी बचत

Railway ने स्टेशनों पर महंगा किया प्लेटफॉर्म टिकट

कितने बढ़े दाम
मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 5 गुना कर दिया गया है। ये रेट 10 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये कर दी गयी है। नए रेट छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल पर लागू होंगी। ये सभी लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए व्यस्त जंक्शन हैं। बढ़ी हुई कीमतें 31 अक्टूबर तक लागू रहेंगी। इस बात की जानकारी सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार की तरफ से दी गयी है।

क्यों लिया गया ये फैसला
सुतार ने कहा कि त्योहारी सीजन के बीच यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह बढ़ोतरी की गई है। प्लेटफॉर्म टिकटों में इस तरह की अस्थायी बढ़ोतरी पिछले दो वर्षों में मुंबई में क्षेत्रीय रेलवे द्वारा कई बार लागू की गई है।

Railway ने स्टेशनों पर महंगा किया प्लेटफॉर्म टिकट

यहां भी बढ़े दाम
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब भारतीय रेलवे प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रहा है। कुछ हफ्ते पहले ही दक्षिण रेलवे ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश समेत कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में इजाफा किया था। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई और उपनगरों के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की। 1 अक्टूबर को टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़कर 20 रुपये कर दी गयी। यह बढ़ी हुई कीमत वहां 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी।

कहां कहां बढ़े दाम
जिन रेलवे स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट रेट में वृद्धि की गई है उनमें डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, तांबरम और काटपाडी स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा, चेंगलपट्टू, अरक्कोनम, तिरुवल्लुर और अवादी जैसे स्टेशनों पर भी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि हो गयी। दक्षिण रेलवे ने उपयोगकर्ताओं से सहयोग करने का अनुरोध किया।

Railway ने स्टेशनों पर महंगा किया प्लेटफॉर्म टिकट

87 ट्रेनें रद्द
22 अक्टूबर को धनतेरस के मौके पर भारतीय रेलवे ने कुल 87 ट्रेनों को पूरी तरह से और करीब 22 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया। ट्रेनों के रद्द होने से भारी असुविधा होने की आशंका है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग दिवाली से पहले घर लौट रहे हैं। रद्द की गई ट्रेनों में विभिन्न प्रमुख शहरों जैसे नागपुर, पुणे, पठानकोट, सतारा और अन्य से चलने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। जिन यात्रियों ने आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रद्द की गई ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन किया है, उनके टिकट रद्द कर दिए जाएंगे और इसकी कुल कीमत उनके स्रोत खातों में वापस कर दी जाएगी।

English summary

Indian Railways made platform tickets expensive at these stations increased price by 5 times

This increase has been done in view of the huge rush of passengers in the midst of the festive season. Such a temporary hike in platform tickets has been implemented several times by the regional railways in Mumbai in the last two years.
Story first published: Saturday, October 22, 2022, 14:29 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?