For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC दे रहा 2000 रुपए का कैशबैक, जानि‍ए कैसे

इंड‍िया रेलवे अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर देती रहती हैं। ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली आईआरसीटीसी की ओर से ग्राहकों को iMudra ऐप की सुविधा दी जाती है।

|

नई द‍िल्‍ली: इंड‍िया रेलवे अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर देती रहती हैं। ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से ग्राहकों को iMudra ऐप की सुविधा दी जाती है। इस ऐप में ग्राहकों को एक डिजिटल कार्ड मिलता है, जिसका इस्तेमाल पेमेंट करने और ऑनलाइन शॉपिंग में किया जाता है। आईआरसीटीसी इन दिनों ग्राहकों को आईआरसीटीसी iMudra वीजा / रुपे कार्ड पर 2000 रुपए तक के कैशबैक की सुविधा दे रहा है। बता दें कि आईआरसीटीसी ने ट्वीट के जर‍िए इस बारे में जानकारी दी है।

IRCTC दे रहा 2000 रुपए का कैशबैक, जानि‍ए कैसे

IRCTC New Website : म‍िनटों में बुक होगा टिकट, मिलेंगे ये नए फीचर्सIRCTC New Website : म‍िनटों में बुक होगा टिकट, मिलेंगे ये नए फीचर्स

 2000 रुपए तक मिलेगा कैशबैक

2000 रुपए तक मिलेगा कैशबैक

आईआरसीटीसी iMudra ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ग्राहक अपने पसंदीदा ऐप पर आईआरसीटीसी iMudra पर वीजा / रुपे कार्ड का उपयोग करके भुगतान करें और 5000 रुपए से ऊपर खर्च करने पर 2000 रुपए तक कैशबैक प्राप्त करें। ग्राहकों को ध्‍यान देने वाली बात ये है कि आईआरसीटीसी की तरफ से दिए जा रहे इस खास ऑफर का फायदा उठाने का मौका 28 फरवरी तक है।

 आईआरसीटीसी ने इस बैंक के साथ मिलकर लॉन्च किया कार्ड

आईआरसीटीसी ने इस बैंक के साथ मिलकर लॉन्च किया कार्ड

आपको बता दें आईआरसीटीसी ने फेडरेल बैंक के साथ मिलकर यह कार्ड लॉन्च किया था। iMudra वीजा कार्ड व्यक्ति भारतीय वेबसाइट पर खरीदारी, मनी ट्रांसफर और एटीएम विद्डॉल के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है। आप अपने iMudra वीजा कार्ड का इस्तेमाल केवल भारतीय वेबसाइट पर ही खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं। इसके साथ ही खरीदारी भारतीय करेंसी में ही की जानी चाहिये।

 वॉलेट में मनी ऐड की सुव‍िधा

वॉलेट में मनी ऐड की सुव‍िधा

आपको अपने आईआरसीटीसी iMudra वॉलेट में मनी ऐड करने के लिए डेबिट कार्ड, यूपीआई या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। मनी ऐड करने के लिए आपको अपने iMudra ऐप पर ऐड मनी ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर राशि को चुनकर और अपने वॉलेट में लोड करने के लिए बढ़ना होगा। इस ऐप के जरिए आप पानी का बिल भी भर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के साथ दोस्तों-घरवालों को पैसे भी भेज सकते हैं। आप इस सुविधा के जरिए एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं, पर उसके लिए आईआरसीटीसी मुद्रा पर साइन-अप करना जरूरी है। इस ऐप में यूजर्स को टैप एंड पे की सुविधा मिलती हैं।

English summary

Indian Railways IRCTC Is Giving 2000 Rupees Cashback Till 28 February

IRCTC is offering cashback facility of up to Rs 2000 on the IRCTC iMudra VISA / RuPay card to customers these days.
Story first published: Thursday, February 4, 2021, 14:28 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X