For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IRCTC जैसा एक और IPO लाने की तैयारी, जानिए फायदे की बात

हाल ही में आईआरसीटीसी के आईपीओ के बाद भारतीय रेल एक और आईपीओ लाने की तैयारी में है। जी हां आईआरसीटीसी आईपीओ को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए इंडियन रेलवे एक और कदम उठाने जा रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: हाल ही में आईआरसीटीसी के आईपीओ के बाद भारतीय रेल एक और आईपीओ लाने की तैयारी में है। जी हां आईआरसीटीसी आईपीओ को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए इंडियन रेलवे एक और कदम उठाने जा रहा है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसके लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के सामने डिटेल बुक जमा किया गया है। डिटेल बुक के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 140,70,69,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश होगी। इनमें 93,80,46,000 इक्विटी शेयर नए इश्यू होंगे, जबकि 46,90,23,000 इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के लिए होंगे।

IRCTC जैसा एक और IPO लाने की तैयारी, जानिए फायदे की बात

आईपीओ के ये हैं मैनेजर
जानकारी दें कि कंपनी ने कहा कि भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी आईपीओ) के आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कारोबार की वृद्धि की जरूरतों तथा सामान्य कॉरपोरेट कार्यों में किया जाएगा। आईपीओ के बाद कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे। आईडीएफसी सिक्यॉरिटीज, एचएसबीसी सिक्यॉरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को इस आईपीओ का प्रबंधक बनाया गया है।

आईआरसीटीसी सबसे सफल आईपीओ
बता दें कि अक्टूबर में आईआरसीटीसी ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था। आईआरसीटीसी के 101 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयर बाजार पर लिस्ट हुए। इस आईपीओ में प्रति शेयर 315-320 रुपए का प्राइस रेंज रखा गया था और 1.60 लाख शेयर आईआरसीटीसी ने अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे थे। 14 अक्टूबर को लिस्टिंग के समय यह स्टॉक 727 रुपये पर लिस्ट हुआ था। इस समय आईआरसीटीसी की शेयर 996 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। बता दें कि पिछले साल भारतीय कंपनियों ने 12 आईपीओ से 34 करोड़ डॉलर (2,400 करोड़ रुपये) जुटाए थे। आईपीओ की संख्या के हिसाब से घरेलू शेयर बाजारों का दुनियाभर में सातवां स्थान रहा। 2019 में कुल 62 आईपीओ आए। इनमें कुल 2.53 अरब डॉलर (17,899 करोड़ रुपये) की राशि जुटायी गई। वहीं आईआरसीटीसी सबसे सफल आईपीओ रहा, जो 109 गुना भरा गया। इसके बाद उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक 100 गुना, सीएसबी बैंक 48 गुना, पॉलिकैब 36 गुना, निओजेन केमिकल्स 29 गुना और इंडियामार्ट इंटरमेश 20 गुना भरा गया।

झटका : IMF ने भी वृद्धि का अनुमान काफी खराब बाताया ये भी पढ़ेंझटका : IMF ने भी वृद्धि का अनुमान काफी खराब बाताया ये भी पढ़ें

English summary

Indian Railways Finance prepares to launch IPO

Indian Railways is going to take another step in view of the excellent response received by IRCTC IPO, Indian Railway Finance Corporation (IRFC) is set to launch an IPO।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X