For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़ा झटका : विदेशी मुद्रा भंडार 35 करोड़ डॉलर कम हो गया

|

नई दिल्ली। लगातार बढ़ रहे विदेशी मुद्रा भंडार को पिछले हफ्ते झटका लगा है। बीते हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 35 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा गिर गया है। 11 सितंबर को खत्म सप्ताह के दौरान आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार 35.3 करोड़ डॉलर घटकर 541.660 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि इससे पहले 4 सितंबर को खत्म सप्ताह के दौरान इसमें 58.2 करोड़ डॉलर की बढ़त दर्ज हुई थी और यह बढ़कर 542.013 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया था। वहीं देश का विदेशी मुद्रा भंडार इसी साल 5 जून को खत्म सप्ताह के दौरान पहली बार 500 अरब डॉलर के पार निकला था।

बड़ा झटका : विदेशी मुद्रा भंडार 35 करोड़ डॉलर कम हो गया

ये हैं आरबीआई के आंकड़े

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआइ के अनुसार, 11 सितंबर को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में 84.1 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है। इसके चलते विदेशी मुद्रा भंडार में कमी दर्ज हुई है। एफसीए में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड व अन्य मुद्राओं के भंडार के उतार-चढ़ाव को शामिल किया जाता है। हालांकि इसकी गणना भी डॉलर के एक्सचेंज रेट के अनुसार ही होती है।

विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ी गोल्ड की हिस्सेदारी

वहीं दूसरी ओर समीक्षाधीन सप्ताह के आखिर में देश का स्वर्ण भंडार 49.9 करोड़ डॉलर मजबूत होकर 38.02 अरब डॉलर पर जा पहुंच गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिला विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10 लाख डॉलर घटकर 1.482 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। वहीं मुद्रा कोष के पास जमा देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.637 अरब डॉलर के स्तर पर रहा।

19 माह के आयात के लिए पर्याप्त है विदेशी मुद्रा भंडार

बीते शुक्रवार को लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार इस स्तर पर आ गया है कि इससे 19 महीने के लिए आयात की जरूरतें पूरी की जा सकती हैं। देश का विदेशी मुद्रा भंडार इसी साल 5 जून को खत्म सप्ताह के दौरान पहली बार 500 अरब डॉलर के पार निकला था।

यह भी पढ़ें : कमाल का SBI : 14,000 नौकरियां देगा और 30,000 को निकालेगा

English summary

indian foreign exchange reserves decreased by 35 million dollars in the week ending September 11

Releasing its figures, the RBI has said that the country's foreign exchange reserves have come down by $ 35.3 million to $ 541.660 billion.
Story first published: Sunday, September 20, 2020, 9:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X