For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Indian Economy : जीवीए ग्रोथ में भी आई गिरावट, ये रही बड़ी वजह

|

Indian Economy : सरकान ने कोर सेक्टर आउटपुट ग्रोथ के आंकड़े जारी किए हैं। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों पर नजर डालें तो, आठ प्रमुख क्षेत्रों के उत्पादन में बढ़ोत्तीर दर घटी है। इन सेक्टरो में अक्टूबर में वृद्धि दर घट कर 0.1 प्रतिशत रह गई है। सालाना आधार पर देखें तो पिछले साल अक्टूबर महीने में यह 8.7 प्रतिशत थी। सितंबर महीने में कोर सेक्टर्स की आउटपुट ग्रोथ 7.8 प्रतिशत रही थी।

Indian Economy : जीवीए ग्रोथ में भी आई गिरावट, जानें कारण

इन 8 सेक्टरो में आई है कमी

जीन 8 इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टरों के आउटपुट ग्रोथ में कमी आई है, वह हैं कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली सेक्टर। इन सेक्टरों की उत्पादन ग्रोथ वर्तमान वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 8.2 प्रतिशत रही है। सालाना आधार पर देंखे तो पिछले साल इसी अवधि में यह 15.6 प्रतिशत थी। अक्टूबर में कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों और सीमेंट उत्पादन में के बढ़ोत्तरी में कमी आई है।

केंद्र सरकार के कैपिटल एक्पेंडीचर कैपिटल एक्सपेंडीचर में 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र सरकार ने देश में सड़कों, स्वास्थ सेवाओं और रेलवे तक के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च अधिक किया है।

Indian Economy : जीवीए ग्रोथ में भी आई गिरावट, जानें कारण

सरकार ने बढ़ाया है खर्चा

सरकार ने प्रमुख क्षेत्र जैसे कि कृषि उत्पादन में 4.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। व्यय के मामले में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 4.3 फीसदी की कमी आई है। सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाले कंस्ट्रक्शन सेक्टर के व्यय में 6.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

Indian Economy : जीवीए ग्रोथ में भी आई गिरावट, जानें कारण

नॉमिनल जीडीपी में हुआ है इजाफा

आकड़ो के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में नॉमिनल जीडीपी 65.31 लाख करोड़ रु अनुमानित है। सालाना आधार पर देंखे तो वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में नॉमिनल जीडीपी 56.20 लाख करोड़ रु थी। नॉमिनल जीडीपी में 2021-22 की दूसरी तिमाही के 19.0 प्रतिशत की तुलना में 16.2 प्रतिशत की वृद्धि दिख रही है। जानकार मान रहे हैं कि सेवा क्षेत्र में घरेलू विकास ग्रोथ मजबूत बना हुआ है। आज के समय में कमजोर वैश्विक डिमांड भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

Budget 2023 : बच्चों ने रखी अपनी मांग, शिक्षा-हेल्थकेयर पर बढ़े सरकारी खर्चBudget 2023 : बच्चों ने रखी अपनी मांग, शिक्षा-हेल्थकेयर पर बढ़े सरकारी खर्च

English summary

Indian Economy GVA growth also declined this is the main reason

The output growth of core sectors was 7.8 percent in the month of September.
Story first published: Thursday, December 1, 2022, 10:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?