For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

India Post Payment Bank : कैसे ले सकते हैं आप फायदा, जरूर जानिए

|

India Post Payment Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक इंडियन पोस्ट की एक पहल है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्देश्य भारत में हर घर को कुशल बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है, जिससे लोग आर्थिक रूप से सुरक्षित और मजबूत हो सकें। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की शुरूआत 30 जनवरी, 2017 को हुई थी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मोबाइल ऐप के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग सेवा उपलब्ध करता है। मोबाइल एप के माध्यम से बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, मनी ट्रांसफर आदि जैसी विभिन्न सेवाओं की सुविधा मिलती है। चलिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ऐप की विशेषताओं, रजिस्ट्रेशन की विधि और बैलेंस चेक करने के तरीके के बारे में आपको बताते हैं।

India Post Payment Bank : कैसे ले सकते हैं आप फायदा, जानिए

India Post Payment Bank ऐप क्या है

IPPB मोबाइल ऐप के माध्यम से एक अत्याधुनिक, सरल और सुरक्षित मोबाइल बैंकिंग सेवा लोगों को उपलब्ध कराता है। यह मोबाइल बैंकिग सुविधा ग्राहकों को आईपीपीबी खाते से मोबाइल फोन की मदद से आराम से लेनदेन कर सकते हैं।

IPPB ऐप की विशेषताएं

- खाता में बैलेंस की जानकारी
- अपने खाता के स्टेटमेंट के लिए रिक्वेस्ट
- UPI के माध्यम से ग्राहक पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं
- डीओपी सेवाओं का भुगतान (पीपीएफ, एसएसवाई, आरडी और लार्ड)
- बैंक खाते में मनी ट्रांसफर
- पैसा अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करने कि सुविधा
- पानी, बिजली और अन्य बिलों का भुगतान करें
- प्रीपेड और डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम) सर्विस रिचार्ज

India Post Payment Bank : कैसे ले सकते हैं आप फायदा, जानिए

IPPB ऐप के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

- ऐप स्टोर से IPPB ऐप डाउनलोड करें
- ग्राहक आईडी (CIF) और डीओबी खाता संख्या, पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें
- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा
- अपना एमपिन सेट करें
- मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी दर्ज करें

IPPB बैलेंस कैसे चेक करें

IPPB एप के माध्यम से

- ऐप को Google Play या ऐप स्टोर से डॉउनलोड करे।
- मोबाइल ऐप का उपयोग करने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- आपका अकाउंट समरी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

India Post Payment Bank : कैसे ले सकते हैं आप फायदा, जानिए

Enquiry Number की मदद से

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8424046556 पर मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस जान सकते हैं।

SMS के माध्यम से

आप SBM BAL को 7738062873 पर अपने मोबाइल नंबर से लिखकर भेज कर पेमेंट्स बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। SMS बैंकिंग का उपयोग करने के लिए यह जरूरी है कि आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर जररू कर लें। रजिस्टर करने के लिए आप बस अपने फोन से "Register" लिखकर 7738062873 पर मैसेज भेज दें।

गाड़ी चलाते हुए रहें सावधान, इन कारणों से कट सकता है 40000 रु तक का चालान

English summary

India Post Payment Bank How you can take advantage must know

India Post Payments Bank is an initiative of Indian Post. India Post Payment Bank aims to connect every household in India with efficient banking services
Story first published: Tuesday, November 15, 2022, 15:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?