For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

New Year झटका : विदेशी मुद्रा भंडार हो गया कम, जानिए कितना

|
New Year झटका : विदेशी मुद्रा भंडार हो गया कम, जानिए कितना

India Foreign Exchange reserves : नए साल पर विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में अच्छी खबर सामने नहीं आई है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बीते हफ्ते कम हुआ है। 23 दिसंबर 2022 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान इसमें 69.1 करोड़ डॉलर की कमी आई है। इस कमी के बाद अब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 562.808 अरब डॉलर बचा है। वहीं इससे पहले के हफ्ते यानी 16 दिसंबर 2022 को यह 563.499 अरब डॉलर के स्तर पर था। यह जानकारी रिजर्व बैंक की तरफ से जारी की गई है।

मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार देश के हित में

जिस देश के पास मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार होता है, उस देश की आर्थिक स्थिति भी अच्छी मानी जाती है। ऐसा इसलिए होता है कि अगर दुनिया में कोई दिक्कत आ जाए तो देश अपनी जरूरत का सामान कई माह तक आसानी से मंगा सकता है। इसीलिए दुनिया के बहुत से देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार को काफी मजबूत बना कर रखते हैं। विदेशी मुद्रा भंडार में निर्यात के अलावा विदेशी निवेश से डॉलर या अन्य विदेशी मुद्रा आती है। इसके अलावा भारत लोग जो विदेश में काम करते हैं, उनकी तरफ से भेजी गई विदेशी मुद्रा भी बड़ा स्रोत होती है।

New Year झटका : विदेशी मुद्रा भंडार हो गया कम, जानिए कितना

विदेशी मुद्रा के मामले में दुनिया के टॉप 5 देश

चीन 3.28 ट्रिलियन डॉलर
जापान 1.22 ट्रिलियन डॉलर
स्विट्जरलैंड 885,057 बिलियन डॉलर
रूस 581,700 बिलियन डॉलर
भारत 562,808 बिलियन डॉलर

जानिए कहां आई गिरावट

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी डाटा के अनुसार आलोच्य सप्ताह में भारत का फॉरेन करेंसी असेट (एफसीए) घटा है। कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां यानी फॉरेन करेंसी असेट एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बीते 23 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 1.134 अरब डॉलर कम होकर 498.49 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। इससे पहले 16 दिसंबर को में भी यह 50 करोड़ डॉलर कम होकर 499.624 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया था। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व में आई बढ़ोत्तरी

वहीं इस दौरान भारत के गोल्ड रिजर्व की वैल्यू में बढ़ोतरी हुई है। बीते 23 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 39 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.969 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले, 16 दिसंबर 2022 को समाप्त सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार के मूल्य में 15 करोड़ डॉलर की कमी आई थी।

एसडीआर में दर्ज हुई बढ़ोतरी

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह के दौरान भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट यानी विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में 80 लाख डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज हुई। अब यह बढ़कर 18.19 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा भारत का मुद्रा भंडार भी 4.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.159 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है।

बड़ी खबर : Post Office की ब्याज दरें बढ़ीं, अब जल्द डबल होगा पैसाबड़ी खबर : Post Office की ब्याज दरें बढ़ीं, अब जल्द डबल होगा पैसा

English summary

India forex reserves reduced by 690 million dollar

India's foreign exchange reserves are still at 5th position in terms of highest foreign exchange reserves even after decreasing last week.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?