For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

विदेशी मुद्रा भंडार में Gold की वैल्यू बढ़ी, जानिए ताजा आंकड़े

|

नई दिल्ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 26 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 68.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 584.554 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 16.9 करोड़ डॉलर घटकर 583.865 अरब डॉलर रह गया था। इससे पहले इस विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कुछ सप्ताहों से निरंतर तेजी बनी हुई थी। विदेशी मुद्रा भंडार 29 जनवरी 2021 को समाप्त सप्ताह में 590.185 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।

 
विदेशी मुद्रा भंडार में Gold की वैल्यू बढ़ी, जानिए आंकड़े

ये हैं विदेशी मुद्रा भंडार के ताजा आंकड़े

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार 26 फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) के बढ़ने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। विदेशीमुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का बड़ा हिस्सा होती है। आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में एफसीए 50.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 542.615 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। एफसीए को दर्शाया तो डॉलर में जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्रा सम्पत्ति शामिल होती हैं।

 

स्वर्ण का भंडार भी बढ़ा

वहीं आरबीआई की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत का स्वर्ण भंडार का मूल्य 17.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 35.421 अरब डॉलर हो गया। देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) में मिला विशेष आहरण अधिकार 90 लाख डॉलर बढ़कर 1.517 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। वहीं आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार मामूली रूप से घटकर घटकर 5.001 अरब डॉलर रह गया।

हर हफ्ते जारी होते है विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े

विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े आरबीआई हर हफ्ते जारी करता है। देश की आर्थिक स्थिति कैसी है, यह जानने के लिए उस देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर नजर डाली जा सकती है। अगर यह मुद्रा भंडार किसी देश के एक साल के आयात के लिए पर्याप्त है तो उसे अच्छा माना जाता है। भारत में विदेशी मुद्रा भंडार एक साल के आयात से ज्यादा के लिए भी पर्याप्त है।

SIP : 2100 रुपये से शुरू करें निवेश, हो जाएगा 1 करोड़ रुSIP : 2100 रुपये से शुरू करें निवेश, हो जाएगा 1 करोड़ रु

English summary

India foreign exchange reserves increased by about 69 million dollars

India's foreign exchange reserves have increased by 689 million dollar to 584.554 billion dollar. The value of gold reserves increased by 172 million dollar to 35.421 billion dollar.
Story first published: Sunday, March 7, 2021, 9:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X