For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डूबने की कगार पर विदेशी मुद्रा भंडार, जानिए अब कितना घटा

|

India Forex Reserves : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 14 अक्टूबर 2022 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान 4.50 बिलियन डॉलर घटकर 528.37 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ जारी आंकड़ों के अनुसार 7 अक्टूबर को खत्म हफ्ते के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 20.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 532.868 अरब डॉलर हो गया था। वहीं 1 साल पहले अक्टूबर 2021 में भारत का विदेश मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के ऑलटाइम के स्तर पर था।

मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार देश के हित में

जिस देश के पास मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार होता है, उस देश की आर्थिक स्थिति भी अच्छी मानी जाती है। ऐसा इसलिए होता है कि अगर दुनिया में कोई दिक्कत आ जाए तो देश अपनी जरूरत का सामान कई माह तक आसानी से मंगा सकता है। इसीलिए दुनिया के बहुत से देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार को काफी मजबूत बना कर रखते हैं। विदेशी मुद्रा भंडार में निर्यात के अलावा विदेशी निवेश से डॉलर या अन्य विदेशी मुद्रा आती है। इसके अलावा भारत लोग जो विदेश में काम करते हैं, उनकी तरफ से भेजी गई विदेशी मुद्रा भी बड़ा स्रोत होती है।

डूबने की कगार पर विदेशी मुद्रा भंडार, जानिए अब कितना घटा

विदेशी मुद्रा भंडार में नहीं थम रही है गिरावट

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले कई हफ्तों से कम होता जा रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट को थामने के लिए आरबीआई लगातार डालर जारी कर रहा है। यही कारण है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से कम हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार, 14 अक्टूबर को खत्म हफ्ते के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 2.828 अरब डॉलर कम होकर 468.668 अरब डॉलर बची हैं। एफसीए समग्र विदेशी मुद्रा भंडार का का एक प्रमुख हिस्सा होता है। डॉलर के संदर्भ में एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्य वृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है।

डूबने की कगार पर विदेशी मुद्रा भंडार, जानिए अब कितना घटा

विदेशी मुद्रा के मामले में दुनिया के टॉप 6 देश

चीन 3.19 ट्रिलियन डॉलर
जापान 1.23 ट्रिलियन डॉलर
स्विट्जरलैंड 949,111 बिलियन डॉलर
रूस 544,400 बिलियन डॉलर
ताइवान 541,110 बिलियन डॉलर
भारत 528,367 बिलियन डॉलर

जानिए किस देश का घटा कितना विदेशी मुद्रा भंडार

बीते हफ्ते चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 30 बिलियन डालर कम हुआ है। वहीं जापान का विदेशी मुद्रा भंडार 54 बिलियन डालर कम हुआ है। इसी दौरान स्विट्जरलैंड का विदेशी मुद्रा भंडार 12 बिलियन डालर कम हुआ है। इसी समय में रूस का विदेशी मुद्रा भंडार 4 बिलियन तो ताइवान का विदेशी मुद्रा भंडार भी 4 बिलियन डालर घटा है।

डूबने की कगार पर विदेशी मुद्रा भंडार, जानिए अब कितना घटा

गोल्ड रिजर्व की वैल्यू बढ़ने के चलते पिछले हफ्ते बढ़ा था भंडार

वहीं गोल्ड रिजर्व की वैल्यू 7 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.35 अरब डॉलर बढ़ी थी। वहीं 14 अक्टूबर को खत्म हफ्ते के दौरान गोल्ड की वैल्यू 1.502 अरब डॉलर कम हुई है। इसके बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार की वैल्यू 37.453 अरब डॉलर बची है। इसके अलावा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 14.9 करोड़ डॉलर कम होकर 17.433 अरब डॉलर और आईएमएफ के पास रखी आरक्षित निधि समीक्षाधीन सप्ताह में 2.3 करोड़ डॉलर घटकर 4.813 अरब डॉलर बची है।

GST : कारोबारी ऐसे पाएंगे 3000 रुपये की पेंशन, उठाएं फायदाGST : कारोबारी ऐसे पाएंगे 3000 रुपये की पेंशन, उठाएं फायदा

English summary

India foreign exchange reserves fell further by about 5 billion dollars

According to RBI, India's foreign exchange reserves have declined by 4.50 billion dollars to 528.37 billion dollars during the week ended October 14, 2022.
Story first published: Sunday, October 23, 2022, 10:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?