For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत को झटका : तेजी से घटा विदेशी मुद्रा भंडार

|

नई दिल्ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2 अप्रैल 2021 को खत्म हुए सप्ताह में 2.415 अरब डॉलर घटकर 576.869 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से जारी आंकड़ों में यह जानकारी शुक्रवार को मिली है। इससे पहले के 26 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.986 अरब डॉलर घटकर 579.285 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया था। वहीं इससे पूर्व 29 जनवरी 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 590.185 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई के स्तर पर था।

 
भारत को झटका : तेजी से घटा विदेशी मुद्रा भंडार

विदेशी मुद्रा के लिहाज से टॉप 5 देश

चीन के पास है 3.29 ट्रिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार
जापान के पास है 1.36 ट्रिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार
स्विटरलैंड के पास है 107.48 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार
भारत के पास है 579.28 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार
रूस के पास है 574.80 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार

 
भारत को झटका : तेजी से घटा विदेशी मुद्रा भंडार

ये हैं आरबीआई के ताजा आंकड़े

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार 2 अप्रैल 2021 को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में गिरावट के चलते विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में गिरावट दर्ज हुई है। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का काफी बड़ा हिस्सा होती हैं।

जानिए कितना घटा एफसीए

आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में एफसीए 1.515 अरब डॉलर घटकर 536.438 अरब डॉलर के स्तर पर रह गया है। एफसीए को दर्ज तो डॉलर में किया जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्रा सम्पत्तियां शामिल की जाती हैं। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 88.4 करोड़ डॉलर घटकर 34.023 अरब डॉलर रह गया।

भारत को झटका : तेजी से घटा विदेशी मुद्रा भंडार

जानिए आईएमएफ के पास कितना है विशेष आहरण अधिकार

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) में प्राप्त विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर घटकर 1.486 अरब डॉलर रह गया है। इसी तरह आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार भी 1.2 करोड़ डॉलर घटकर 4.923 अरब डॉलर रह गया है।

Gold : अब भारत में ही तय होंगे दाम, जानिए इसका रेट पर असरGold : अब भारत में ही तय होंगे दाम, जानिए इसका रेट पर असर

English summary

India foreign exchange reserves decreased by about 3 billion dollars

India's foreign exchange reserves declined by 2.415 billion dollars to 576.869 billion dollars in the week ending April 2, 2021.
Story first published: Sunday, April 11, 2021, 9:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?