For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झटका : देश का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घटा

|

नई दिल्ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5 मार्च को समाप्त सप्ताह में 4.255 अरब डॉलर घटकर 580.299 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं। इससे पहले के सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 68.9 करोड़ डॉलर और बढ़कर 584.554 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया था। वहीं विदेशी मुद्रा भंडार 29 जनवरी 2021 को समाप्त हुए सप्ताह में 590.185 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था।

झटका : देश का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घटा

जानिए कहां घटा विदेशी मुद्रा भंडार

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 5 मार्च 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में गिरावट की वजह से मुद्रा भंडार में कमी हुई है। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाती हैं। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में एफसीए 3.002 अरब डॉलर घटकर 539.613 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। एफसीए को दर्शाया तो डॉलर में जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्रा सम्पत्ति भी शामिल होती हैं। डॉलर के अलावा अन्य संपत्तियों को डॉलर में बदल कर फिर उसकी वैल्यू की गणना की जाती है।

गोल्ड रिजर्व भी घटा

आंकड़ों के अनुसार इस दौरान भारत के गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.206 अरब डॉलर घट कर 34.215 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। भारत को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मिला विशेष आहरण अधिकार भी 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 1.506 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार भी घटकर 4.965 अरब डॉलर रह गया।

Bitcoin Rate : आज 61000 डॉलर के ऊपर निकाल रेटBitcoin Rate : आज 61000 डॉलर के ऊपर निकाल रेट

English summary

India foreign exchange reserves decreased by 4 billion dollar in the week ending 5 March 2021

According to the RBI, India's foreign exchange reserves declined by 4.255 billion dollar to 580.299 billion dollar in the week ended March 5.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X