For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुशियों का सितंबर : जानें आपको क्या-क्या दे गया, लंबी है लिस्ट

|

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था को लेकर पूरे देश में चिंता जताई जा रही है। इसको लेकर आईएमएफ से लेकर ग्लोबल और देश की रेटिंग एजेंसियां तक अपना अनुमान जता चुकी हैं। इन अनुमानों का अगर सार निकाला जाए तो भारत की जीडीपी चालू वित्तीय साल में करीब 10 की गिरावट दर्ज करेगी। इन अनुमानों पर देश की पहली तिमाही की जीडीपी के आंकड़ों को देखने के बाद भरोसा किया जा सकता है। यहां पर एक बार याद रखने की है कि पहली तिमाही में देश में करीब करीब फुल लॉकडाउन रहा था। जीडीपी के आंकड़े भी इसी तिमाही के हैं। लेकिन इस बार जीडीपी के आंकड़े दूसरी तिमाही के आएंगे। यह तिमाही 30 सितंबर को खत्म हुई है। ऐसे में अगर सिर्फ सितंबर 2020 के आंकड़ों पर एक साथ नजर डाली जाए तो तस्वीर कुछ दूसरी ही लगती है। इस आंकड़ों के हिसाब से तो अर्थव्यवस्था के लिए सितंबर टर्निंग प्वाइंट साबित होता लग रहा है। ऐसे में आइये उन आंकड़ों पर एक नजर डालें जो देखें और सुने तो आपने भी हैं, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया।

 

सितंबर में बढ़ी देश में बिजली की खपत

सितंबर में बढ़ी देश में बिजली की खपत

अगर बिजली की खपत बढ़ना कोई अच्छा संकेत है तो सितंबर में यह मिलना शुरू हो गया है। सितंबर 2020 में बिजली की खपत में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में कुल बिजली खपत सितंबर में 5.6 फीसदी बढ़कर 113.54 अरब यूनिट्स हो गई है। इसके पहले लगातार 6 महीने तक बिजली की कुल खपत में गिरावट दर्ज हो रही थी। बिजली मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक पिछले साल सितंबर में यानी 2019 में 107.51 अरब यूनिट बिजली की खपत हुई थी। 

जानिए सितंबर के वाहन बिक्री के आंकड़े
 

जानिए सितंबर के वाहन बिक्री के आंकड़े

मारुति सुजुकी ने सितंबर में अपनी कारों की सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। छोटी कारों की बेहतर मांग के चलते कंपनी ने सितंबर में अच्छी सेल्स की। कंपनी ने सितंबर में कुल 160,442 कारें बेचीं, जो सितंबर 2019 के मुकाबले 30.8 फीसदी ज्यादा हैं। देश में रह दूसरी बिकने वाली कार मारुति की ही होती है। इसके अलावा अन्य कंपनियों की कारों और मोटरसाइकिलों की बिक्री के बढ़ने के आंकड़े जारी हुए हैं।

जानिए सितंबर में जीएसटी कलेक्शन का हाल

जानिए सितंबर में जीएसटी कलेक्शन का हाल

सितंबर 2020 में जीएसटी कलेक्शन में बढ़त दर्ज हुई है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 95480 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल सितंबर के मुकाबले 4 फीसदी अधिक है। पिछले साल सितंबर-2019 में जीएसटी कलेक्शन 91,916 करोड़ रुपये रहा था। वहीं जीएसटी कलेक्शन में अगस्त 2020 के मुकाबले भी सितंबर 2020 में बढ़त है। अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 86,449 करोड़ रुपये रहा था।

जानिए सितंबर का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई

जानिए सितंबर का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई

सितंबर 2020 में मैन्युफैक्चरिंग के मोर्चे से भी बड़ी अच्छी खबर है। पीएमआई के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां करीब साढ़े 8 साल के उच्चतम स्तर पर आ गई हैं। आईएचएस मार्किट इंडिया का मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स (पीएमआई) सितंबर में बढ़कर 56.8 पर पहुंच गया है। यह अगस्त में यह 52 पर था। पीएमआई 50 से ऊपर होने का मतलब यह है कि मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां बढ़ रही हैं, और 50 से कम होने का मतलब यह है कि इसमें गिरावट है। इससे पहले आईएचएस मार्किट के मुताबिक, जनवरी 2012 के पीएमआई इंडेक्स 56.8 पर था।

सितंबर में मिली खूब नौकरियां

सितंबर में मिली खूब नौकरियां

नौकरी के मोर्चे पर भी सितंबर में थोड़ी स्थिति सुधरी है। सितंबर के आखिरी हफ्ते तक राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर घटकर 6.7 फीसदी पर आ गई। अगस्त महीने में यह 8.3 फीसदी थी। वहीं जुलाई में बेरोजगारी दर 7.4 फीसदी थी। इस लिहाज से देखा जाए तो सितंबर के अंत में बेरोजगारी दर के 6.7 फीसदी पर आने को अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत के रूप में देखा जा सकता है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के मुताबिक 29 सितंबर देश के शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.5 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 5.8 फीसदी दर्ज की गई।

जानिए रेलवे का माल ढुलाई का आंकड़ा

जानिए रेलवे का माल ढुलाई का आंकड़ा

कारोबारी गतिविधियां बढ़ने का एक पुख्ता संकेत रेलवे से भी मिलता है। रेलवे ने सितंबर 2020 में माल ढुलाई का रिकॉर्ड बना दिया है। सितंबर में रेलवे से 1021 लाख टन माल की ढुलाई की गई, जो सितंबर 2019 के 885 लाख टन मुकाबले 15 फीसद अधिक है। इस कारण माल ढुलाई से रेलवे को सितंबर में 14 फीसद अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई।

जानिए सितंबर में पेट्रोल की बिक्री कितना बढ़ी

जानिए सितंबर में पेट्रोल की बिक्री कितना बढ़ी

सितंबर 2020 में पेट्रोल की बिक्री पिछले साल के सितंबर के मुकाबले 2 फीसद अधिक रही है। इस साल मार्च के बाद पहली बार पेट्रोल की खपत में पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है। हालांकि इस सितंबर में डीजल की बिक्री पिछले साल सितंबर के मुकाबले 7 फीसद कम ही रही। लेकिन इस साल अगस्त के मुकाबले डीजल की बिक्री 22 फीसद अधिक हुई।

जानिए सितंबर में निर्यात कितना बढ़ा

जानिए सितंबर में निर्यात कितना बढ़ा

लगातार छह महीने की गिरावट के बाद देश का निर्यात सितंबर महीने में सालाना आधार पर पहली बार बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार सितंबर में निर्यात 5.27 प्रतिशत बढ़कर 27.4 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। भारत का निर्यात सितंबर 2020 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 5.27 प्रतिशत बढ़ा है। सितंबर 2019 में 26.02 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था।

Gold : पुराना सोना खरीद रही ये सरकारी कंपनी, दे रही अच्छी कीमतGold : पुराना सोना खरीद रही ये सरकारी कंपनी, दे रही अच्छी कीमत

English summary

India economy back on track in September 2020

Electricity consumption in September 2020, with the country's exports rising, other areas have also shown good improvement.
Story first published: Friday, October 2, 2020, 11:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X