For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Index Mutual Fund : दिया FD से तीन गुना रिटर्न, 4-स्टार मिली है रेटिंग

|

नई दिल्ली, जुलाई 18। म्यूचुअल फंड या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) जो एक अंडरलाइंग बेंचमार्क इंडेक्स के परफॉर्मेंस को ट्रैक करता है उसे इंडेक्स फंड के नाम से जाना जाता है। शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए आपको एक्सपर्ट होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, इंडेक्स फंड एक लोकप्रिय एसेट क्लास है जो निवेश के ज्यादातर काम को खत्म कर देता है। यानी आपको ज्यादा दिमाग नहीं लगना होता। ये फंड रिसर्च या बाजार के एक्सपीरियंस की आवश्यकता के बिना प्रोफिट के लिए कम लागत और डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो की पेशकश करता है। यहां, हम एक इंडेक्स फंड की जानकारी शेयर करने जा रहे हैं, जो विशेष रूप से इंडेक्स फंड का एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स प्लान है। यह फंड निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड का निप्पॉन इंडिया इंडेक्स फंड है। इस फंड ने पिछले कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।

बेस्ट रैंक वाला Small Cap Mutual Fund, 2 साल में दिया 192 फीसदी रिटर्नबेस्ट रैंक वाला Small Cap Mutual Fund, 2 साल में दिया 192 फीसदी रिटर्न

निप्पॉन इंडिया इंडेक्स फंड - एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स प्लान

निप्पॉन इंडिया इंडेक्स फंड - एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स प्लान

यह म्यूचुअल फंड 11 साल पुराना इंडेक्स फंड है जो सितंबर में 12 साल का हो जाएगा। इसे 28 सितंबर 2010 को निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया था। पहले इसे निप्पॉन इंडिया इंडेक्स फंड-सेंसेक्स प्लान के नाम से जाना जाता था। डायरेक्ट प्लान ग्रोथ ऑप्शन के तहत इस इंडेक्स फंड की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 282.71 करोड़ रुपये की है।

कितना है एक्सपेंस रेशियो

कितना है एक्सपेंस रेशियो

इसका एक्सपेंस रेशियो 0.15% है, जो इसकी कैटेगरी के औसत एक्सपेंस रेशियो 0.27% की तुलना में कम है। 14 जुलाई 2022 को इसकी हाल ही में घोषित एनएवी 27.9173 रुपये है। फंड को क्रिसिल ने 2-स्टार और वैल्यू रिसर्च ने 4-स्टार रेटिंग दी है। यानी आपका पैसा काफी हद तक सेफ रहेगा। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड है।

कम से कम जरूर निवेश राशि

कम से कम जरूर निवेश राशि

निवेशक इस फंड में एकमुश्त राशि या एसआईपी के जरिए निवेश शुरू कर सकते हैं। एकमुश्त यानी लम्पसम तरीके से निवेश शुरू करने के लिए, आवश्यक न्यूनतम राशि 5000 रुपये है, और एसआईपी के माध्यम से निवेश करने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 1000 रुपये है। निवेशक अपने निवेश में अतिरिक्त राशि भी निवेश कर सकता है। अतिरिक्त निवेश के लिए, आवश्यक न्यूनतम राशि 1000 रुपये है।

कितना दिया रिटर्न

कितना दिया रिटर्न

पिछले 1 साल में लम्पसम रिटर्न (सालाना) 2.02% रहा। पिछले 2 वर्षों में इसने 22.74% (एफडी से करीब 3 गुना) रिटर्न दिया है। पिछले 3 वर्षों में इसने सालाना 12.31% रिटर्न दिया है। पिछले 5 वर्षों में इसने 11.73% रिटर्न प्राप्त दिया है।

चेक करें एसआईपी रिटर्न
पिछले 1 साल इसका एसआईपी से वार्षिक रिटर्न -9.78% और पिछले 2 वर्षों में 7.49% रिटर्न रहा है। पिछले 3 साल में इस फंड का सालाना रिटर्न 13.36 फीसदी रहा है। जबकि 5 सालों का सालों का एसआईपी रिटर्न 12.34 फीसदी रहा है।

कैसा है पोर्टफोलियो

कैसा है पोर्टफोलियो

यह एक इक्विटी इंडेक्स फंड है, इसलिए इसका अधिकांश निवेश घरेलू इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स में है। इसका इक्विटी में 99.57 फीसदी निवेश है, जिसमें से 89.74 फीसदी लार्ज-कैप शेयरों में हैं। इसकी इक्विटी में प्रमुख होल्डिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज, टाइटन कंपनी शामिल हैं।

English summary

Index Mutual Fund Three times the return from the given FD got 4 star rating

Investors can start investing in this fund either in lump sum or through SIP. To start investing in lumpsum mode, the minimum amount required is Rs 5000, and the minimum amount required to invest through SIP is Rs 1000.
Story first published: Monday, July 18, 2022, 16:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X