For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Index Fund : जमकर करा रहा फायदा, FD के मुकाबले दोगुने से अधिक दिया रिटर्न

|

Tata Nifty 50 Index Fund : टाटा निफ्टी 50 इंडेक्स फंड टाटा म्यूचुअल फंड की तरफ से पेश किए गए कई म्यूचुअल फंडों में से एक है। इस फंड का मकसद केवल उन कंपनियों के इक्विटी शेयरों में निवेश करके लॉन्ग टर्म में पैसा बनाना है, निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल हैं। बीते कई सालों में म्यूचुअल फंड निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। ऐसे में यदि आप किसी नयी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो यह फंड आपके लिए बेहतर हो सकता है। इसका एक कारण है कि निफ्टी की बड़ी 50 कंपनियों में निवेश करने से इस स्कीम में जोखिम कम हो जाता है। आगे जानिए इस फंड की बाकी डिटेल।

Index Fund : FD के मुकाबले दोगुने से अधिक दिया रिटर्न

ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड
टाटा निफ्टी 50 इंडेक्स फंड टाटा म्यूचुअल फंड की तरफ से पेश किया गया एक ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड है। इस फंड को टाटा म्यूचुअल फंड ने 1 जनवरी 2013 को लॉन्च किया था। यह एक इक्विटी लार्ज-कैप फंड है। 31 अक्टूबर 2022 तक, फंड की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 319 करोड़ रुपये है। 07 नवंबर 2022 तक, फंड की नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) 119.9704 रुपये (डायरेक्ट प्लान) है।

कैसी है रेटिंग
टाटा निफ्टी 50 इंडेक्स फंड का बेंचमार्क निफ्टी 50 टीआरआई है। वैल्यू रिसर्च ने इस फंड को 3 स्टार और क्रिसिल ने 1 स्टार रेटिंग दी है। मगर जब निवेश की बात आती है तो यह एक बहुत ही अधिक जोखिम वाला फंड हो सकता है।

Index Fund : FD के मुकाबले दोगुने से अधिक दिया रिटर्न

कम से कम कितना निवेश जरूरी
- न्यूनतम निवेश राशि - 5000 रुपये
- न्यूनतम एसआईपी निवेश - 150 रु
- न्यूनतम अतिरिक्त निवेश - 1000 रुपये
- एक्जिट लोड - 0.25 फीसदी (7 दिनों के भीतर रिडम्पशन पर)
- 30 सितंबर 2022 तक इसका एक्सपेंस रेशियो 0.16 फीसदी है
- इसकी कोई लॉक-इन अवधि नहीं है

लम्पसम निवेश रिटर्न
इस फंड का लम्पसम निवेश सालाना रिटर्न 1 वर्ष में 3.30 फीसदी, 2 वर्ष में 22.92 फीसदी, 3 वर्ष में 15.78 फीसदी, 5 वर्ष में 13.01 फीसदी और शुरुआत के बाद से 13.03 फीसदी रहा है।

Index Fund : FD के मुकाबले दोगुने से अधिक दिया रिटर्न

अब जानें एसआईपी रिटर्न
इस फंड का एसआईपी सालाना रिटर्न 1 वर्ष में 14.29 फीसदी, 2 वर्ष में 14.26 फीसदी, 3 वर्ष में 19.85 फीसदी और 5 वर्ष में 16.17 फीसदी रहा है। फंड का इक्विटी में 99.69 फीसदी आवंटन है और बाकी 0.31 फीसदी कैश और कैश इक्विवैलेंट में है। फंड का इक्विटी निवेश देखें तो जाइंट कंपनियों में 84.76 फीसदी और लार्ज कैप में 15.24 फीसदी है। कॉन्सेंट्रेशन के मामले में, फंड के पास शेयरों की कुल संख्या 51 है। अधिकांश, लगभग 57.42 फीसदी टॉप 10 स्टॉक में हैं, टॉप 5 में 39.91 फीसदी और टॉप 3 63.76 फीसदी में है।

इन सेक्टरों में है निवेश
फंड ने 14 सेक्टरों में निवेश किया है। इनमें फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, कंज्यूमर स्टेपल, ऑटोमोबाइल, मैटेरियल, स्वास्थ्य सेवा, कंस्ट्रक्शन, कम्युनिकेशन, धातु और खनन, सर्विसेज, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, बीमा और रसायन टॉप सेक्टर हैं, जिनमें फंड की अधिकांश होल्डिंग है। फंड की टॉप होल्डिंग में रिलायंस (11.03 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (8.25 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (7.06 फीसदी), इंफोसिस (7.06 फीसदी), और एचडीएफसी (5.62 फीसदी) शामिल हैं।

Mutual Fund : नयी स्कीम से बनाइए पैसा, आज है आखिरी दिन, जानिए डिटेलMutual Fund : नयी स्कीम से बनाइए पैसा, आज है आखिरी दिन, जानिए डिटेल

English summary

Index Fund Earning a lot of profit gave more than double return compared to FD

If you want to invest in any new scheme then this fund can be better for you. One reason for this is that investing in the top 50 companies of Nifty reduces the risk in this scheme.
Story first published: Thursday, November 10, 2022, 14:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?