For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Income Tax Calendar 2021 : नोट करें सारी जरूरी डेडलाइन, नहीं होगा नुकसान

|

नयी दिल्ली। नया साल शुरू हो गया है और आयकर विभाग ने वर्ष 2021 के लिए नया ई-कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर में टैक्स से जुड़ी सभी जरूरी डेडलाइन की जानकारी दी गयी है। 'ईमानदार को सम्मान देने वाले' (Honoring the honest) कैलेंडर के रूप में तैयार, करदाताओं को भेजे गए एक ईमेल में आयकर विभाग ने लिखा है, "एक नए युग में आपका स्वागत है जहां टैक्स सिस्टम सीमलेस, फेसलेस और पेपरलेस बन रहा है। प्रत्येक करदाता एक राष्ट्र निर्माता है।" आइए जानते हैं कैलेंडर में दी गई हर महीने की जरूरी डेडलाइन के बारे में।

 

जनवरी 2021

जनवरी 2021

10 जनवरी : जिन टैक्सपेयर्स को ऑडिट की जरूरत नहीं उनके लिए आकलन वर्ष (एवाई) 2020-21 के लिए आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि
15 जनवरी : आयकर अधिनियम के तहत विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट पेश करने की तारीख
15 जनवरी : 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही के लिए जमा टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड एट सॉर्स) का तिमाही स्टेटमेंट
30 जनवरी : 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही के लिए टैक्स कलेक्टेड के संबंध में तिमाही टीसीएस प्रमाण पत्र
31 जनवरी : विवाद से विश्वास योजना के तहत घोषणा करने की अंतिम तिथि
31 जनवरी : 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही के लिए जमा किए गए टीडीएस का तिमाही स्टेटमेंट

फरवरी 2021
 

फरवरी 2021

15 फरवरी : जिन टैक्सपेयर्स को ऑडिट की आवश्यकता है उनके लिए एवाई 2020-21 के लिए आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि
15 फरवरी : 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही के लिए तिमाही टीडीएस प्रमाणपत्र (सैलेरी के अलावा)

मार्च 2021
15 मार्च : एवाई 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की चौथी किस्त
31 मार्च : एवाई 2020-21 के लिए इनकम के लेट या संशोधित रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि
31 मार्च : वित्त वर्ष 2020-21 की पहली और दूसरी तिमाही के लिए जमा टीडीएस / टीसीएस का तिमाही स्टेटमेंट
31 मार्च : अतिरिक्त शुल्क के बिना विवाद से विश्वास योजना के तहत भुगतान की अंतिम तिथि
31 मार्च : आधार को पैन से लिंक करने की अंतिम तिथि

मई 2021

मई 2021

15 मई : 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के लिए जमा टीसीएस का तिमाही स्टेटमेंट
31 मई : 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के लिए जमा किए गए टीडीएस का तिमाही स्टेटमेंट
31 मई : वित्त वर्ष 2020-21 के संबंध में वित्तीय लेनदेन यू/एस 285बीए की डिटेल पेश करने की अंतिम तारीख

जून 2021
15 जून : एवाई 2022-23 के लिए एडवांस टैक्स की पहली किस्त
15 जून : 2021-22 के लिए कर्मचारियों को (वेतन के भुगतान के संबंध में) टीडीएस प्रमाणपत्र-फॉर्म 16
15 जून : 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के लिए तिमाही टीडीएस प्रमाणपत्र (वेतन के अलावा)

जुलाई 2021

जुलाई 2021

15 जुलाई : 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए जमा टीसीएस का तिमाही स्टेटमेंट
30 जुलाई : 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए तिमाही टीसीएस प्रमाण पत्र
31 जुलाई : 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए टीडीएस का तिमाही स्टेटमेंट
31 जुलाई : (ए) कॉर्पोरेट असेसी या (बी) नॉन-कॉर्पोरेट असेसी जिसे अपने खातों का ऑडिट कराना जरूरी है (सी) या असेसी जिसने अंतरराष्ट्रीय या विशेष घरेलू लेनदेन किया है के अलावा सभी असेसी के लिए एवाई 2021-22 के लिए आईटीआर

नोट : आयकर निर्धारिती (असेसी) वह व्यक्ति होता है जो आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के तहत टैक्स या किसी भी राशि का भुगतान करता है।

अगस्त 2021
15 अगस्त : 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए तिमाही टीडीएस प्रमाणपत्र (सैलेरी के अलावा)

सितंबर 2021

सितंबर 2021

15 सितंबर : एवाई 2022-23 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त
30 सितंबर : जिस असेसी ने इंटरनेशनल या स्पेसिफाइड घरेलू लेन-देन न की हो उसके लिए एआई 2021-22 के लिए ऑडिट रिपोर्ट

अक्टूबर 2021
15 अक्टूबर : 30 सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए जमा टीसीएस का तिमाही स्टेटमेंट
30 अक्टूबर : 30 सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए तिमाही टीसीएस सर्टिफिकेट
31 अक्टूबर : 30 सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए जमा किए गए टीडीएस का तिमाही स्टेटमेंट
31 अक्टूबर : कॉर्पोरेट असेसी या ऐसे नॉन-कॉर्पोरेट असेसी जिनके लिए ऑडिट जरूरी है (अंतरराष्ट्रीय या निर्दिष्ट घरेलू लेनदेन न किया हो) के लिए एवाई 2021-22 के लिए आईटीआर
31 अक्टूबर : असेसी या निर्दिष्ट घरेलू लेनदेन वाले असेसी के संबंध में एवाई 2021-22 के लिए ऑडिट रिपोर्ट

नवंबर 2021

नवंबर 2021

15 नवंबर : 30 सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए तिमाही टीडीएस प्रमाणपत्र (वेतन के अलावा)
30 नवंबर : एक अंतरराष्ट्रीय या निर्दिष्ट घरेलू लेनदेन होने वाले असेसी के संबंध में 2021-22 के लिए आईटीआर

दिसंबर 2021
15 दिसंबर : एवाई 2022-23 के लिए एडवांस टैक्स की तीसरी किस्त

Income Tax : डेडलाइन निकलने पर देना पड़ेगा जुर्माना, जानिए कितना पड़ेगा जेब पर बोझIncome Tax : डेडलाइन निकलने पर देना पड़ेगा जुर्माना, जानिए कितना पड़ेगा जेब पर बोझ

English summary

Income Tax Calendar 2021 Note all necessary deadlines there will be no loss

All the necessary deadlines related to tax are given in the calendar. Let's know about the necessary deadline of every month given in the calendar.
Story first published: Monday, January 4, 2021, 13:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X