For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसा डबल : इन 20 शेयरों ने 1 माह में पैसा किया दोगुना, जानिए नाम

|

नई दिल्ली, मई 22। बीते एक माह से शेयर बाजार में भारी उठा पटक का दौर चल रहा है। लेकिन फिर भी अच्छे शेयरों ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। अगर 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देखा जाए तो यह करीब 20 शेयरों ने दिया है। यह रिटर्न केवल एक माह के अंदर ही मिला है। सबसे अच्छा देने वाले शेयर ने तो 1 माह में 163 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। अगर आप इन 20 कंपनियों के नाम और रिटर्न जानना चाहते हैं, तो यहां पर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

ये हैं 1 माह में सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले शेयर

ये हैं 1 माह में सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले शेयर

  • धनलक्ष्मी फैब्रिक का शेयर आज से 1 माह पहले 61.35 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 161.60 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 163.41 फीसदी का फायदा कराया है।
  • पाओस इंडस्ट्रीज का शेयर आज से 1 माह पहले 7.20 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 18.22 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 153.06 फीसदी का फायदा कराया है।
  • साई कैपिटल का शेयर आज से 1 माह पहले 82.30 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 207.05 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 151.58 फीसदी का फायदा कराया है।
  • मधुवीर कम्यूनिकेशन का शेयर आज से 1 माह पहले 9.78 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 24.58 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 151.33 फीसदी का फायदा कराया है।
  • शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट का शेयर आज से 1 माह पहले 9.79 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 24.59 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 151.17 फीसदी का फायदा कराया है।
इन शेयर ने भी 1 माह में बहुत अच्छा रिटर्न दिया

इन शेयर ने भी 1 माह में बहुत अच्छा रिटर्न दिया

  • मिड इंडिया इंडस्ट्रीज का शेयर आज से 1 माह पहले 16.86 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 42.15 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 150.00 फीसदी का फायदा कराया है।
  • मेहता हाउसिंग का शेयर आज से 1 माह पहले 90.55 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 226.05 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 149.64 फीसदी का फायदा कराया है।
  • राज रेयन इंडस्ट्रीज का शेयर आज से 1 माह पहले 4.76 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 11.86 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 149.16 फीसदी का फायदा कराया है।
  • कोहिनूर फूड्स लिमिटेड का शेयर आज से 1 माह पहले 12.58 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 31.25 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 148.41 फीसदी का फायदा कराया है।
  • गैलेक्टिको कॉर्पोरेट का शेयर आज से 1 माह पहले 68.45 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 169.15 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 147.11 फीसदी का फायदा कराया है।

कमाल : इन 5 शेयरों ने 1 साल में बना दिया करोड़पति, जानिए रेटकमाल : इन 5 शेयरों ने 1 साल में बना दिया करोड़पति, जानिए रेट

इन शेयर ने भी 1 माह में बहुत अच्छा रिटर्न दिया

इन शेयर ने भी 1 माह में बहुत अच्छा रिटर्न दिया

  • सिंड्रेला फाइनेंस का शेयर आज से 1 माह पहले 12.09 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 29.80 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 146.48 फीसदी का फायदा कराया है।
  • अभिनव कैपिटल का शेयर आज से 1 माह पहले 58.10 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 138.20 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 137.87 फीसदी का फायदा कराया है।
  • अमालगेमेटिड इलेक्ट्रानिक्स का शेयर आज से 1 माह पहले 18.40 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 42.95 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 133.42 फीसदी का फायदा कराया है।
  • एस एंड टी कॉर्पोरेशन का शेयर आज से 1 माह पहले 27.10 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 63.20 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 133.21 फीसदी का फायदा कराया है।
  • सुलभ इंजीनियरिंग का शेयर आज से 1 माह पहले 5.51 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 12.46 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 126.13 फीसदी का फायदा कराया है।

करोड़पति : सिंगल निवेश में बना दिया अमीर, कभी रेट था 28 रुपयेकरोड़पति : सिंगल निवेश में बना दिया अमीर, कभी रेट था 28 रुपये

इन शेयर ने भी 1 माह में बहुत अच्छा रिटर्न दिया

इन शेयर ने भी 1 माह में बहुत अच्छा रिटर्न दिया

  • पंथ इन्फिनिटी का शेयर आज से 1 माह पहले 16.00 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 34.80 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 117.50 फीसदी का फायदा कराया है।
  • साधना ब्राडकास्ट का शेयर आज से 1 माह पहले 26.25 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 56.60 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 115.62 फीसदी का फायदा कराया है।
  • स्टेप टू कार्पोरेशन का शेयर आज से 1 माह पहले 7.71 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 16.57 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 114.92 फीसदी का फायदा कराया है।
  • गैलोप इंटरप्राइजेज का शेयर आज से 1 माह पहले 34.35 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 70.50 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 105.24 फीसदी का फायदा कराया है।
  • टाइटन इंटेक का शेयर आज से 1 माह पहले 18.08 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह शेयर अब 36.60 रुपये का हो गया है। इस प्रकार इस शेयर ने एक माह में 102.43 फीसदी का फायदा कराया है। 

English summary

In the last 1 month 20 stocks have more than doubled investors money

There has been huge volatility in the stock market during the last 1 month, but still many stocks have given very good returns.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X