For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

List of Holidays : नए साल 2021 में कब-कब होंगी छुट्टियां, चेक करें हॉलिडे की पूरी लिस्ट

नए साल आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। साल 2020 खत्‍म होने को है और लोगों को नए साल 2021 का इंतजार है। नए साल की तैयारियां शुरू हो गई है वहीं उम्‍मीद की जा रही है कि नया साल में महामारी मुक्‍त होगा।

|

नई द‍िल्‍ली: नए साल आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। साल 2020 खत्‍म होने को है और लोगों को नए साल 2021 का इंतजार है। नए साल की तैयारियां शुरू हो गई है वहीं उम्‍मीद की जा रही है कि नया साल में महामारी मुक्‍त होगा। ताकि दिल खोलकर घूमने-फिरने की योजना बना सकेंगे। ऐसे में लोगों ने आने वाले साल यानी साल 2021 की छुट्टियों की लिस्ट को देखना शुरू कर दिया है।

List of Holidays : नए साल 2021 में कब-कब होंगी छुट्टियां

साल की शुरुआत में छुट्ट‍ियों का कलैंडर देखने का भी बड़ा क्रेज होता है। जी हां नए साल के आते ही छुट्टियों के नए कैलेंडर भी आ जाएगें। तो बता दें है कि छुट्टियों के मामले में नया साल सभी के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है। हम सब जानना चाहते हैं कि साल 2021 में किस-किस दिन छुट्टियां है। कौन सी छुट्टी संडे को है और क्‍या कोई मौका ऐसा भी है जब शन‍िवार और रव‍िवार के पास कोई छुट्टी मिले और हमारा लंबा वीकेंड बन जाए।

2021 में कब-कब होंगी छुट्टियां
छुट्टियां जहां आपको काम से ब्रेक देकर दोस्‍तों व परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने व वक्‍त बिताने के मौके देते हैं, वहीं ये आपको तरोताजा भी करते हैं और इस दौरान आप अपने कई जरूरी काम भी निपटा सकते हैं। एक तो पहले से ही 2020 में वर्क फ्रॉम होम के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके और घंटों तक दफ्तर के काम में लगे रहे। ऐसे में एक बार फिर सामान्य जिंदगी वापस पाने के लिए हर कोई 2021 में अच्‍छे दिनों के लिए दुआ कर रहा है। ताकि एक बार फिर पहले जैसी जिंदगी जी जा सके। सबसे जरूरी बात ये कि छुट्टियों का इस्तेमाल भी बेहतर ढंग से हो सके।

2021 की छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट
भारत में सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक अवकाश गणतंत्र दिवस, होली, ईद, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, दशहरा, दिवाली और क्रिसमस रहे हैं। हालांकि कई अन्‍य अवसरों पर भी कर्मचारियों के लिए छुट्टियां घोष‍ित की जाती हैं। विभिन्‍न राज्‍यों में भी कई बार अलग-अलग अवसरों पर अतिरिक्‍त छुट्टियों की घोषणा की जाती है। तो चलि‍ए खबर के जरि‍ए आपको बताते है कि साल 2021 में किन अवसरों पर सार्वजनिक अवकाश रहेंगे।

ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • नया साल- 1 जनवरी
  • मकर संक्रांति- 14 जनवरी
  • गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी
  • महा शिवरात्रि- 11 मार्च
  • होली- 29 मार्च
  • गुड फ्राइडे- 02 अप्रैल
  • गुड़ी पड़वा / उगाडी- 13 अप्रैल
  • राम नवमी- 21 अप्रैल
  • महावीर जयंती- 25 अप्रैल
  • श्रम दिवस- 01 मई
  • ईद-उल-फितर- 13 मई
  • बुद्ध पूर्णिमा- 26 मई
  • रथ यात्रा- 12 जुलाई
  • ईद उल जुहा (बकरीद)- 20 जुलाई
  • स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त
  • मुहर्रम- 19 अगस्त
  • ओणम- 21 अगस्त
  • रक्षा बंधन- 22 अगस्त
  • जनमाष्टमी- 30 अगस्त
  • विनायक चतुर्थी- 10 सितंबर
  • गांधी जयंती- 2 अक्टूबर
  • दशहरा- 15 अक्टूबर
  • दिवाली- 4 नवंबर
  • गुरु पूरब- 19 नवंबर
  • क्रिसमस- 25 दिसंबर
  • यह भी पढ़े : क्यों महीना खत्म होने से पहले खर्च हो जाता वेतन, ये है कारण

English summary

In New Year 2021 Check How Many Days Will Be public holidays

List of government holidays for New Year 2021 released, know which day will be a holiday.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X