For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जरूरी खबर : Lockdown में बदला बैंक से पैसे निकालने का नियम, जानिए नया रूल

|

नयी दिल्ली। लॉकडाउन के बीच बैंक से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया गया है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने शनिवार को देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बैंकों से नकदी निकालने के लिए नए नियम पेश किए। नए नियम लागू करने के पीछे आईबीए का उद्देश्य लोगों के बैंकों में आने-जाने को कम करना है। कोरोनावायरस के मद्देनजर लोगों को अधिक संख्या में एक जगह इकट्ठे होने से रोकने के लिए अलग-अलग सेक्टर में कई उपाय किए गए हैं। आईबीए के नए नियम इसी कड़ी का हिस्सा हैं। आईबीए के नए फैसले से इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन के जरिए भीड़ कम करने में मदद मिलेगी। दरअसल आईबीए ने पैसे निकालने के लिए खास तारीख जारी की हैं ताकि शाखाओं के बाहर भीड़ न हो। अलग अलग बैंक अकाउंट नंबर वालों के लिए अलग तारीख जारी की गई है।

कौन कब निकाल सकेगा पैसा

कौन कब निकाल सकेगा पैसा

ध्यान रहे कि लोगों के पैसे निकालने पर कोई पाबंदी नहीं होगी। मगर आप अपने बैंक खाते के आखिरी नंबर के आधार पर ही पैसा निकाल सकेंगे। यानी पैसों की निकासी अब ग्राहक के बैंक खाता संख्या के अंतिम अंक के लिहाज से खास तारीख पर की जाएगी। नए नियमों में कहा गया है कि जिनके खाता संख्या का अंतिम नंबर 0 और 1 है, उन्हें 4 मई यानी आज पैसा निकालने की अनुमति होगी। इसी तरह जिनका अंतिम अकाउंट नंबर 2 या 3 होगा उन्हें 5 मई को पैसा निकालने की इजाजत होगी। अगर आपका अंतिम अकाउंट नंबर 4 या 5 है तो आप 6 मई को पैसा निकाल सकते हैं। इसी प्रकार 6 या 7 नंबर वालों को 8 मई और 8 या 9 अंतिम नंबर वालों को 11 मई को बैंक से पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी।

सिर्फ 11 मई तक के लिए है नियम

सिर्फ 11 मई तक के लिए है नियम

हालांकि ये नियम सिर्फ 11 मई तक के लिए है। इसके बाद इन प्रतिबंधों को हटा दिया जाएगा और कोई भी किसी भी दिन पैसे निकाल सकता है। आईबीए ने फैसला इसलिए लिया क्योंकि अप्रैल में बड़ी संख्या में लोगों ने पैसे निकालने के लिए बैंकों के सामने कतार लगा दीं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा सका। वैसे इस नियम के अलावा पैसे निकालने के लिए एक खास सुविधा भी दी गई है। बैंक ग्राहक किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं और इसके लिए उनसे कोई शुल्क नहीं होगा। इस बात की जानकारी खुद आईबीए ने दी है।

जनधन खातों में आ रही दूसरी किस्त

जनधन खातों में आ रही दूसरी किस्त

दूसरी ओर सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महिलाओं के खातों में 500 रुपये जमा कर रही है। बैंकों ने उन्हें सलाह दी है कि राशि निकालने के लिए जल्दबाजी न करें। बैंकों के मुताबिक उनका पैसा उनके खातों में सुरक्षित है। अप्रैल की किस्त महिला के खातों में पहले ही आ गई है, जबकि मई के लिए किस्त डाली जा रही है। लॉकडाउन के बीच गरीब परिवारों की मदद के लिए सरकार ने जनधन महिला खाताधारकों को 500-500 रुपये की तीन किस्तें देने का ऐलान किया था। इसके अलावा सरकार ने पीएम किसान के तहत किसानों, पेंशन लाभार्थियों और मजदूरों की मदद के लिए पैसे उनके खातों में ट्रांसफर किए हैं।

Lockdown से परेशान LG का भारी डिस्काउंट ऑफर, 15000 रु तक की दे रही छूटLockdown से परेशान LG का भारी डिस्काउंट ऑफर, 15000 रु तक की दे रही छूट

English summary

Important news rules to withdraw money from bank changed in lockdown know new rule

The Indian Banks Association (IBA) on Saturday introduced new rules to withdraw cash from banks during a nationwide lockdown. The purpose of the IBA behind the implementation of the new rules is to reduce the flow of people into banks.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X