For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगस्त में आयात-निर्यात घटे, व्यापार घाटा गिर कर रह गया 6.77 अरब डॉलर

|

नयी दिल्ली। पिछले महीने देश के निर्यात में लगातार छठे महीने गिरावट आई। अगस्त 2019 के मुकाबले अगस्त 2020 में भारत का निर्यात 12.66 फीसदी की गिरावट के साथ 22.7 अरब डॉलर रह गया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पेट्रोलियम, चमड़ा, इंजीनियरिंग सामान और रत्न और आभूषण वस्तुओं की शिपमेंट में कमी आने से निर्यात घटा। बता दें कि निर्यात में जून और जुलाई के मुकाबले ज्यादा गिरावट आई है। साल दर साल आधार पर जून में देश का निर्यात 12.41 फीसदी और जुलाई में 10.21 फीसदी घटा था। अगस्त 2019 में भारत का निर्यात 25.99 अरब डॉलर का रहा था। मालूम हो कि अगस्त में भारत के आयात में भी गिरावट आई है, जबकि व्यापार घाटा भी घटा है।

कितना घटा आयात

कितना घटा आयात

आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2019 की तुलना में पिछले आयात 26 फीसदी घट कर 29.47 अरब डॉलर रह गया। इससे ट्रेड डेफिसिट यानी व्यापार घाटा भी 6.77 अरब डॉलर रह गया। व्यापार घाटा जुलाई 2020 के मुकाबले कम रहा है। जुलाई में व्यापार घाटा (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) 4.83 अरब डॉलर था। ऑयल आयात 41.62 फीसदी लुढ़क कर 6.42 अरब डॉलर रह गया। वहीं सोना आयात पिछले साल समान में 1.36 अरब डॉलर के मुकाबले उछल कर 3.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अप्रैल-अगस्त (चालू वित्त वर्ष की अवधि में अब तक) की अवधि के दौरान निर्यात 26.65 प्रतिशत घट कर 97.66 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 43.73 प्रतिशत घट कर 118.38 डॉलर रहा। जबकि इस दौरान व्यापार घाटा 20.72 अरब डॉलर का रहा।

अगस्त में किसका निर्यात कितना घटा

अगस्त में किसका निर्यात कितना घटा

अगस्त के दौरान प्रमुख निर्यात की जाने वाली वस्तुओं में पेट्रोलियम उत्पाद (40 प्रतिशत), रत्न और आभूषण (43.28 प्रतिशत), चमड़ा (16.82 प्रतिशत), मानव निर्मित यार्न / फैब्स / मेड-अप (24.23 प्रतिशत), सभी टेक्सटाइल के तैयार वस्त्र (14 प्रतिशत) और इंजीनियरिंग (7.69 प्रतिशत) के निर्यात में गिरावट आई। पिछले महीने के दौरान जिन चीजों का निर्यात बढ़ा उनमें चावल, कॉफी, तंबाकू, लौह अयस्क, ऑयल सीड, ऑयल मील्स, मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पाद, फार्मास्यूटिकल्स और प्लास्टिक शामिल हैं।

किन चीजों का आयात घटा

किन चीजों का आयात घटा

अगस्त में जिन चीजों का आयात घटा उनमें मशीनरी, विद्युत और गैर-विद्युत, रसायन, लकड़ी और इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं। अप्रैल-अगस्त की अवधि के दौरान तेल आयात 53.61 प्रतिशत घट कर 26 अरब डॉलर रह गया। गैर-तेल उत्पादों का आयात 40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.35 अरब डॉलर हो गया। जानकार कहते हैं कि आयात का विश्लेषण करने की आवश्यकता है, क्योंकि आयात में इतनी गिरावट आने वाले महीनों में औद्योगिक सुधार में बाधा बन सकती है। इस बीच एक वेबिनार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सितंबर के दूसरे सप्ताह (8-14) के दौरान निर्यात 10.73 प्रतिशत बढ़कर 6.88 अरब डॉलर हो गया।

Gold : टूट गए रिकॉर्ड, 8 महीनों के शिखर पर पहुंचा आयातGold : टूट गए रिकॉर्ड, 8 महीनों के शिखर पर पहुंचा आयात

English summary

Import and export declined in August trade deficit fell to 6 point 77 billion dollar

Last month, the country's exports declined for the sixth consecutive month. India's exports declined by 12.66 percent to $ 22.7 billion in August 2020 as compared to August 2019.
Story first published: Wednesday, September 16, 2020, 16:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X