For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झटका : IMF ने भी वृद्धि का अनुमान काफी खराब बाताया

भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़त के अनुमान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने काफी घटा दिया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने 2019 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को कम कर 4.8 फीसदी

|

नई द‍िल्‍ली: भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़त के अनुमान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने काफी घटा दिया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने 2019 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को कम कर 4.8 फीसदी कर दिया है। गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनियों में दबाव और ग्रामीण भारत में आय वृद्धि कमजोर रहने का हवाला देते हुए वृद्धि अनुमान को कम किया गया है। दावोस में होने जा रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्‍लूईएफ) के सालाना शिखर सम्मेलन के शुरू होने से पहले वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए आईएमएफ ने वैश्विक वृद्धि दर के साथ-साथ भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में संशोधन की जानकारी दी है।

झटका : IMF ने भी वृद्धि का अनुमान काफी खराब बाताया

भारत का आर्थिक वृद्धि दर अनुमान कम
आईएमएफ के अनुसार 2019 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.8 फीसदी, 2020 में 5.8 फीसदी और 2021 में 6.5 फीसदी रह सकती है। वहीं अक्टूबर में जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य के पूर्व अनुमान के मुकाबले यह आंकड़ा क्रमश: 1.2 फीसदी और 0.9 फीसदी कम है। जानकारी दें कि भारत में जन्मीं आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि मुख्य रूप से गैर-बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र में नरमी और ग्रामीण क्षेत्र की आय में कमजोर वृद्धि के कारण भारत का आर्थिक वृद्धि दर अनुमान कम किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी तरफ चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2020 में 0.2 फीसदी बढ़कर 6 फीसदी करने का अनुमान है। यह अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के प्रभाव को बताता है। आईएमएफ ने कहा कि भारत में घरेलू मांग उम्मीद से हटकर तेजी से घटी है। इसका कारण एनबीएफसी में दबाव और कर्ज वृद्धि में नरमी है।

वैश्विक वृद्धि में तेजी अभी काफी अनिश्चित
वहीं गोपीनाथ ने यह भी कहा कि 2020 में वैश्विक वृद्धि में तेजी अभी काफी अनिश्चित बनी हुई है। इसका कारण यह अर्जेन्टीना, ईरान और तुर्की जैसी दबाव वाली अर्थव्यवस्थाओं के वृद्धि परिणाम और ब्राजील, भारत और मेक्सिको जैसे उभरते और क्षमता से कम प्रदर्शन कर रहे विकासशील देशों की स्थिति पर निर्भर है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए आईएमएफ ने ग्रोथ अनुमान घटाकर 2019 में 2.9 फीसदी, 2020 में 3.3 फीसदी और 2021 के लिए 3.4 फीसदी कर दिया है।

जीडीपी 6 साल के निचले स्‍तर पर
सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 4.5 फीसदी पर पहुंच गई थी। यह 6 साल का निचला स्‍तर है। वहीं लगातार 6 तिमाही से ग्रोथ रेट में गिरावट आ रही है। यही नहीं, आगे भी हालात ठीक नहीं दिख रहे हैं। वहीं मूडीज समेत कई रेटिंग एजेंसियां भारत के विकास दर अनुमान में कटौती कर चुकी हैं।

बजट 2020 : खरीदारी के बाद मांगें रसीद, मिलेगा इनाम ये भी पढ़ेंबजट 2020 : खरीदारी के बाद मांगें रसीद, मिलेगा इनाम ये भी पढ़ें

Read more about: imf आईएमएफ
English summary

IMF Slashed India's Growth Forecast For The Current Financial Year

The IMF drastically cut India's GDP growth estimate, The IMF has said that India's gross domestic product (GDP) growth rate in FY 2019-20 will be just 4.8 per cent।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X