For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Shares में निवेश का है मन, तो यहां लगाएं दांव, शॉर्ट टर्म में होगा तगड़ा मुनाफा

|

Stocks Investment tips: बहुत सारे लोग शार्ट टर्म में शेयर मार्केट से मुनाफा कमाने की तलाश रहते हैं। अगर आप हमेशा शार्ट टर्म में तगड़ा रिटर्न कमाने की तलाश में रहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के विषय में बताएंगे जिसपर कुछ एक्सपर्ट दांव लागाने का सुझाव दे रहे हैं। एक्सपर्ट दावा कर रहे हैं कि कम सयम में यह स्टॉक बेहतर रिटर्न दे सकता है। विशेषज्ञ जिस कंपनी के स्टॉक पर दाव लागने की बात कर रहे हैं वह है गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड यानी GSFC।

कम सयम में बेहतर रिटर्न के लिए इस Stock पर लगाएं दाव

तेजी से उछल रहा है स्टॉक

अगर जीएसएफसी के शेयर प्राइस के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो कंपनी का स्टॉक बुधवार यानी की 23 सितंबर को 7 प्रतिशत उछाल के साथ 129.15 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर में 1.73 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली थी। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 132.40 रुपए पर बंद हुए। पिछले 5 कारोबारी दिन में कंपनी के स्टॉक में 11.31 प्रतिशत का उछाल देखने को मिली है। हालांकि, पिछले छह महीने से स्टॉक का प्रदर्शन खराब रहा था। जीएसएफसी के शेयर ने पिछले 6 महीने में 16 प्रतिशत का घाटा कराया है। इस साल कंपनी के स्टॉक ने 6 प्रतिशत का मुनाफा कमया है।

कम सयम में बेहतर रिटर्न के लिए इस Stock पर लगाएं दाव

एक्सपर्ट क्यों दे रहें है खरीदने की सलाह

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज भारत समेत दुनिया के कई हिस्सो में फर्टिलाइजर की मांग बढ़ी है, कई जगह पर किल्लत भी है। ऐसे में फर्टिलाइजर सेक्टर में GSFC भारत की दिग्गज फर्टिलाइजर कंपनी होने के नाते बाजार में फर्टिलाजर के मांग का फायदा कंपनी को मिलेगा। जानकार बताते हैं शार्ट टर्म में कंपनी के स्टॉक फायदा करा सकते हैं।

कम सयम में बेहतर रिटर्न के लिए इस Stock पर लगाएं दाव

बेहतर है फंडामेंटल

अगर GSFC कंपनी के फंडामेंटल जानकारी की बात करें तो कंपनी के पास किसी भी प्रकार का कोई लोन नहीं है। GSFC की बुक वैल्यू 295 की है और PE भी ज्याद महंगा नही है। सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT 285 करोड़ रुपए का था। ऐसे में शेयर को खरीदन के लिए एक्पर्ट सलाह दे रहे हैं। भारत में अभी रवी की खेती का समय भी चल रहा है ऐेसे में कंपनी मुनाफा करा सकती है। जाकनार 120 रुपए के स्टॉपलास के साथ 157 रुपए के टारगेट के लिए शेयर खरीद सकते हैं।

SBI : बुढ़ापे में बहुत काम आएगी ये स्कीम, खूब रहेगा हाथ में पैसाSBI : बुढ़ापे में बहुत काम आएगी ये स्कीम, खूब रहेगा हाथ में पैसा

English summary

If you want to invest in shares then place bets here there will be huge profits in the short term

Many people are looking to make profits from the stock market in the short term.
Story first published: Saturday, November 26, 2022, 16:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?