For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टिप्स : चाहिए सस्ता हवाई टिकट, तो अपनाएं ये 5 तरीके

|

नई दिल्ली, जुलाई 18। बारिश का मौसम आ चुका है। हर साल की तरह इस साल भी लोग एक बार फिर घूमने की चाहत रखते हैं। लेकिन घूमने की चाहत में बढ़ोतरी के साथ-साथ हवाई उड़ान के टिकट भी काफी महंगे हैं। फ्लाइट टिकट्स अक्सर महंगे होते है। टिकटों पर आप कितना खर्च करते हैं, इसे कम करने के तरीके ढूंढना आपकी यात्रा लागत को कम करने का एक अच्छा तरीका है। यहां पांच टिप्स हैं। जिन का उपयोग करके आप सस्ती फ्लाइट टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

LIC की शानदार स्कीम : डेली 258 रु जमा करने पर मिलेंगे पूरे 58 लाख रुLIC की शानदार स्कीम : डेली 258 रु जमा करने पर मिलेंगे पूरे 58 लाख रु

प्राइवेट ब्राउज़िंग का उपयोग करें

प्राइवेट ब्राउज़िंग का उपयोग करें

जब भी आप अपने ब्राउज़र में फ्लाइट टिकट सर्च करते हो, तब आपको गूगल का प्राइवेट ब्राउजर से खोजना चाहिए या किसी और ब्राउजर से भी खोज रहे हो तो प्राइवेट ब्राउजर का यूज करके फ्लाइट सर्च करे, ताकि वह आपको ट्रैक न कर सके। आप अगली बार सर्च करोगे तो वही फ्लाइट की कीमत अचानक बढ़ जाती है। क्यूंकि उनको पता चल जाता है कि आपको जाना कहा है।

तारीख और समय के साथ फ्लैक्सिबल रहे

तारीख और समय के साथ फ्लैक्सिबल रहे

कई बार अलग-अलग समय में एक ही फ्लाइट का प्राइस डिफरेंट होता है आप फ्लाइट बुक करने से पहले थोड़ी अलग-अलग समय की फ्लाइट भी देख ले। जिससे आपको बुकिंग में थोड़ा डिस्काउंट मिल सकता है।

पॉइंट्स और डिस्काउंट का उपयोग करें

पॉइंट्स और डिस्काउंट का उपयोग करें

कई एयरलाइंस और ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट्स और कई बैंको का क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप बुकिंग पर बड़ा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। और कई क्रेडिट कार्ड आपको बुकिंग के बदले रिवॉर्ड पॉइंट्स देते है। जिसका उपयोग करके आप नेक्स्ट बुकिंग पर डिकाउंट या रिवॉर्ड पॉइंट्स का यूज करके आप फूड और कई प्रकार के वाउचर्स ले सकते है।

आप फ्लाइट टिकट ट्रैकर का भी यूज कर सकते है

आप फ्लाइट टिकट ट्रैकर का भी यूज कर सकते है

जब भी फ्लाइट टिकट की प्राइस कम होती हैं। तो आप अलर्ट सेट करने के लिए ट्रैकर्स का उपयोग कर सकते हैं। आप इन ट्रैकर्स का उपयोग केवल एक प्लेटफॉर्म पर कई एयरलाइनों, तिथियों और स्थानों में उड़ान टिकट की कीमतों की खोज के लिए भी कर सकते हैं।

हमेशा एयरलाइंस के ऑफर्स से अवगत रहें

हमेशा एयरलाइंस के ऑफर्स से अवगत रहें

एयरलाइंस कई बार पूरे वर्ष प्रमोशनल ऑफर्स और छूट चलाती हैं। एयरलाइंस के आप सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो कर सकते है। ताकि आपको पता चल सके की यह ऑफर कब शुरू होते हैं जिससे आपको कुछ सस्ते हवाई टिकट्स आपको मिल सकते है।

English summary

If you want cheap air tickets then follow these 5 ways

The rainy season has arrived. Like every year, this year also people want to visit once again. But along with the increase in the desire to travel, air flight tickets are also very expensive.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X