For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ATM कार्ड है तो Free मिलेगा 5 लाख रु का फायदा, चेक करें आपको मिलेगा या नहीं

|

नई दिल्ली, अगस्त 02। आज के समय में एटीएम कार्ड लगभग हर किसी के पास होता है। एटीएम काफी सामान्य बात हो गयी है। साथ यह बहुत जरूरी भी है, क्योंकि आपको कभी भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है। मगर क्या आप जानते हैं कि एटीएम कार्ड आपके परिवार को फाइनेंशियली तौर पर सेफ भी रखता है? अगर नहीं तो बता दें कि एटीएम कार्ड पर लाखों रु का फायदा फ्री में मिलता है। एटीएम कार्ड पर 5 लाख तक का फ्री इंश्योरेंस मिलता है।

 

बड़ी राहत : खाद्य तेलों के गिरे रेट, चेक करें हर ऑयल का दामबड़ी राहत : खाद्य तेलों के गिरे रेट, चेक करें हर ऑयल का दाम

कार्ड के जरिए बीमा

कार्ड के जरिए बीमा

इस मामले में आरबीआई के नियम भी हैं। इन नियमों के मुताबिक जो व्यक्ति भी कम से कम 45 दिन पहले किसी राष्ट्रीयकृत या गैर-राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा होगा वो इस बीमा राशि का हकदार होगा। कितनी बीमा राशि का फायदा दिया जाएगा, यह इस बात निर्भर है कि आपके पास कौन सा एटीएम कार्ड है।

चेक करें बीमा लिमिट

चेक करें बीमा लिमिट

लोगों को बैंकों आदि की तरफ से क्लासिक, प्लेटिनम और सामान्य एटीएम कार्ड जारी होते हैं। जिन लोगों को सामान्य मास्टर कार्ड मिलता है उस पर 50,000 रुपये का बीमा मिलता है। वहीं क्लासिक एटीएम कार्ड पर 1 लाख रुपये का बीमा मिलता है। इसी तरह वीजा कार्ड पर 1.5 से 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है। वहीं प्लेटिनम कार्ड पर 5 लाख रुपये का बीमा ऑफर किया जाता है।

कैसे मिलता है ये फायदा
 

कैसे मिलता है ये फायदा

यदि एटीएम कार्ड यूजर की दुर्घटना होती है, तो उसके कार्ड की कैटेगरी के अनुसार बीमा राशि दी जाएगी। यदि उसकी मृत्यु हो जाती है तो परिवार को कार्ड के अनुसार 1 से 5 लाख रुपए तक बतौर बीमा राशि दिए जाते हैं। अगर एक हाथ या एक पैर क्षतिग्रस्त हुआ तो 50000 रुपये तक की बीमा राशि दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन

बीमा राशि प्राप्त करने के लिए एटीएम कार्ड वाले कार्डधारक ने जिसे नॉमिनी बनाया है उसे संबंधित बैंक जाना होगा। इसके बाद वहां नॉमिनी को जाकर आवेदन करना होगा। फिर दुर्घटना से संबंधित इलाज के लिए सबूत और मामले में एफआईआर की कॉपी चाहिए होगी। वहीं, मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी का प्रमाण पत्र, एफआईआर की प्रति और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज चाहिए होंगे। इस कागजी कार्रवाई के पूरा होने के कुछ दिनों बाद पीड़ित परिवार को क्लेम मिल जाता है।

इन चीजों का रखें ध्यान

इन चीजों का रखें ध्यान

बैंकों द्वारा कवर किया जाने वाला कॉम्प्लिमेंट्री दुर्घटना बीमा क्लेम करने के लिए बहुत अच्छा है। हालांकि, कवर का दावा करने के लिए आपको इसके लिए पात्र होना चाहिए और अपने संबंधित बैंक में सही प्रोसेस का पालन करना चाहिए। अधिकांश कार्डधारकों को इस बात की जानकारी नहीं होती है। आप शायद इस लेख को पढ़ने से पहले इसके बारे में नहीं जानते थे लेकिन अब आपके पास जानकारी है। एसबीआई अपने खाताधारकों को कार्ड पर कई तरह के बीमा ऑफर करता है। यदि कोई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना होती है, तो लाभार्थी संबंधित मेडिकल रिपोर्ट और दस्तावेजों के साथ बैंक से संपर्क कर सकता है, और 90 दिनों के भीतर एक बार में भुगतान का दावा किया जा सकता है।

English summary

If you have an ATM card then you will get the benefit of Rs 5 lakh for free

There are also RBI rules in this matter. According to these rules, any person who has been using the ATM card of any nationalized or non-nationalized bank for at least 45 days before, will be entitled to this sum insured.
Story first published: Tuesday, August 2, 2022, 17:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X