For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

30 हजार रु तक है सैलरी तो ऐसे खरीदें Car, बड़ी बचत का है मौका

|

नयी दिल्ली। कार खरीदना बहुत से लोग चाहते होंगे, मगर कम सैलेरी के चलते अकसर अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते। कार एक ऐसी चीज है जिसे खरीदने से पहले लोग अपनी सैलेरी देखते हैं। ईएमआई चुकाने के लिए सैलेरी ठीक-ठाक होनी भी चाहिए। वरना हर महीने ईएमआई चुकाना आपके लिए भारी पड़ सकता है। मगर यदि आपकी सैलेरी कम है (30000 रु) तक तो भी आप कार खरीद सकते हैं। हम आपको एक आसान रास्ता जिससे आप कार खरीद सकते हैं। जो लोग पहली बार कम सैलेरी में कार खरीदना चाहते हैं उनके लिए सैकंड हैंड गाड़ी का ऑप्शन बढ़िया रहेगा। ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं, जहां से आप सस्ती सैकंड हैंड कार खरीद सकते हैं। हम यहां आपको सैकंड हैंड कारों के साथ-साथ अन्य ऑप्शन भी बताएंगे, जिनमें आप कम 30000 रु से कम डाउन पेमेंट कर सस्ती ईएमआई पर कार खरीद सकते हैं।

मारुति का अपना सैकंड हैंड कार प्लेटफॉर्म

मारुति का अपना सैकंड हैंड कार प्लेटफॉर्म

अगर आपका बजट कम है तो सैकंड हैंड कार बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। खास कर पहली बार कार खरीदने वालों के लिए इसलिए भी सही है क्योंकि उनके पास अनुभव की कमी होती है। एक रिपोर्ट के अनुसार नए साल पर सैकेंड हैंड कारों के रेट कम हुए हैं। कारों के मॉडल एक साल पुराने हो गए, जिससे सैकंड हैंड कार और भी सस्ते में मिलेगी। मारुति का ट्रूवैल्यू नाम से अपना खुद का सैकंड हैंड कार प्लेटफॉर्म है। जहां आपको बढ़िया कंडीशन में सस्ती गाड़ी मिल सकती है।

सस्ती ईएमआई पर कार

सस्ती ईएमआई पर कार

मारुति ऑल्टो की कीमत इस समय दिल्ली में 2.95 लाख रुपये है। मारुति की अपनी नयी ऑल्टो खरीदने पर न्यू ईयर ऑफर भी लाई है। आपको एक्सचेंज के साथ ही डिस्काउंट ऑफर्स भी मिलेगा। आप 25000 रु की डाउन पेमेंट से ये कार घर ला सकते हैं। फिर आपको 7 साल तक हर महीने 4,450 रुपये की ईएमआई देनी पड़ेगी। यानी देखा जाए तो हर रोज 150 रु का खर्च।

ऑल्टो जैसी और कौन सी कार

ऑल्टो जैसी और कौन सी कार

मारुति ऑल्टो की ही तरह कई अन्य कारें हैं जो आपको कम ईएमआई पर मिल जाएंगी। आपकी जेब पर मासिक ईएमआई का बोझ ज्यादा नहीं पड़ेगा। इनमें रेनोल्ट की क्विड एसटीडी शामिल है। इस कार की शुरुआती कीमत करीब 3 लाख रु है। पर ऑन रोड कीमत करीब 3.50 लाख रुपये तक हो सकती है। आइए जानते हैं इस कार की डाउन पेमेंट और ईएमआई ऑप्शन।

कितनी होगी ईएमआई

कितनी होगी ईएमआई

पहले जान लें कि इस कार पर कंपनी 45,000 रु तक के बेनेफिट दे रही है। वहीं यदि आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो आपको 9000 रु का एक्स्ट्रा बेनेफिट मिलेगा। इस कार को आप 35000 रु की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको 7 साल तक 5,166 रु की मासिक ईएमआई चुकानी होगी।

होंडा कारों पर ऑफर

होंडा कारों पर ऑफर

होंडा कारों पर इस समय ऑफर मिल रहा है। आप होंडा की कारें भी सस्ते में खरीद सकते हैं। ये होंडा का ऑफर 31 जनवरी 2021 तक लागू है। होंडा कारों पर 2.5 लाख रु तक के बेनेफिट दे रही है। कंपनी अपनी सिविक पर 2.50 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है।

Maruti Cars 2021 : आने वाली हैं ये 3 कारें, कीमत भी 6 लाख से कमMaruti Cars 2021 : आने वाली हैं ये 3 कारें, कीमत भी 6 लाख से कम

English summary

If you have a salary up to 30 thousand rupees then buy car there is a chance of big savings

Salary must also be fair to pay EMI. Otherwise, paying EMI every month can be overwhelming. But even if your salary is low (Rs 30000), you can still buy a car.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X