For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Joint FD अकाउंट है तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान, नहीं तो होगी दिक्कत

|
Joint FD अकाउंट है तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान

Joint Fixed Deposit : मान लीजिए कोई एक व्यक्ति है। जो अपने बुजुर्ग पिता की देखभाल करता था। जबकि, उसके दूसरे भाई दूसरे शहरों में रहते थे। उस व्यक्ति ने अपने पिता के साथ एक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) शुरू की। यह एफडी के लिए उन्होंने ज्वाइंट खाता खोला था और उनके अकांउटेंट नॉमिनी थे। उनके पिता गुजर जाते है। पिता कोई भी वसीयत को छोड़कर नहीं जाते है। इसके बाद जो व्यक्ति है। वो सर्वाइवर क्लॉज के तहत मैच्योरिटी से पहले जो एफडी की राशि है। उस राशि को विद्ड्रॉ करने की कोशिश करता है। हालांकि, उसके जो भाई होते है। उसको कानूनी नोटिस भेजते है और इसके बाद इसके बाद उन्हें जिला अदालत से भी स्टे मिला, उसके भाई जो एफडी की राशि है। उस राशि में उसके पिता का हिस्सा मांगा और विद्ड्रॉल पर रोक की मांग की।

Financial Gifts : अपनी फैमिली को नए साल पर दें ये तोहफे, मिलेगी वित्तीय सुरक्षाFinancial Gifts : अपनी फैमिली को नए साल पर दें ये तोहफे, मिलेगी वित्तीय सुरक्षा

परेशानी किन लोगों के लिए होती है

परेशानी किन लोगों के लिए होती है

डाक्यूमेंट्स में क्योंकि पिता को ज्वाइंट होल्डर माना गया था, इसी वजह से जो बैंक है। उन्हें कोर्ट का ऑर्डर मानना पड़ा। इस तरह की जो समस्या है इस समस्या का सामना कई सारे ज्वाइंट अकाउंट होल्डर्स को करना पड़ता है। लगभग सभी बैंकों में एफडी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग इंस्ट्रक्शन के साथ आते हैं। इनमें सर्वाइवर भी शामिल होते है। वहीं, कुछ बैंक ऐसे होते है जहां पर फॉर्मर या सर्वाइवर और लेटर ऑर सर्वाइवर जैसे क्लॉज दिए जाते हैं। बैंक कस्टमर्स को एदर और सर्वाइवर क्लॉज वाले ऑप्शन का चयन करने के लिए कहता हैं, बैंक कस्टमर्स को समझाते है। कि अगर ज्वॉइंट खाताधारक गुजर जाता है, तो फिर जो सर्वाइवर होता है। उस व्यक्ति को पैसे मिलते है।

क्या बताया है आरबीआई ने
 

क्या बताया है आरबीआई ने

आरबीआई की तरफ से इसके अलावा कैंपेन में बताया गया है। कि अगर सभी ज्वाइंट खाताधारक गुजर जाते है, तो फिर पैसे पर नॉमिनी का अधिकार होता है। अगर कोई परेशानी का वक्त आता है, जब एफडी धारक एफडी की राशि को एफडी मैच्योर होने से पहले विद्ड्रॉ करना चाहता है। लेकिन ज्वाइंट खाता धारक गुजर जाता हैं। ऐसा इसी वजह से क्योंकि अगर प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल करना है, तो फिर इसके सभी ज्वाइंट खाताधारक के हस्ताक्षर की आवश्यकता होता है।

High FD Rate: अब एफडी पर मिलेगा 9% तक का ब्याज, ये बैंक दे रहे हैं स्पेशल ऑफर | Good Returns
कानूनी उत्तराधिकारियों की परमिशन लेना आवश्यक है

कानूनी उत्तराधिकारियों की परमिशन लेना आवश्यक है

आरबीआई के मुताबिक, अगर जो खाता है उसको सर्वाइवरशिप क्लॉज के साथ ओपन गया था, तो अगर कोई खाता धारक गुजर जाता है, तो फिर जो नॉमिनी होता है उसको बैलेंस की राशि का भुगतान करना बैंक की जिम्मेदारी बन जाती है। सर्वाइवरशिप क्लॉज के साथ खोला गया था, आरबीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर ज्वाइंट खाताधारक गुजर जाता है, तो फिर अगर व्यक्ति को प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल करना है, तो फिर कानूनी उत्तराधिकारियों की परमिशन लेना बेहद आवश्यक है।

English summary

If you have a joint FD account then definitely pay attention to these things otherwise there will be a problem

Suppose there is a person. Who used to take care of his elderly father. Whereas, his other brothers lived in other cities. Started a Fixed Deposit (FD) with his own father.
Story first published: Sunday, January 1, 2023, 11:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X