For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नौकरी से थक गए तो 10 हजार रु में शुरू करें ये Business, होगी मोटी कमाई

|

नयी दिल्ली। कोरोना संकट में ढेरों लोग बेरोजगार हुए। बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी चली गई। जिनके अपने कारोबार थे वो ठप्प हो गए। लॉकडाउन खुला तो काम शुरू हुआ। मगर लोगों के सामने रोजगार का संकट बरकरार था और अभी भी है। जिनके अपने कारोबार थे, उनके पास कैश की कमी हो गयी। यहां तक कि कारोबारियों ने लॉकडाउन में अपना बिजनेस ही बदल दिया। अभी भी बेरोजगारों की बड़ी संख्या मौजूद है। यदि आपको अपने बिजनेस से हाथ धोना पड़ा या आपकी नौकरी चली गई तो एक नया कारोबार बहुत कम पैसों में शुरू कर सकते हैं। इस कारोबार से वे लोग भी तगड़ी कमाई कर सकते हैं, जो नौकरी से थक या ऊब गए हैं। आइए जानते हैं कि बिजनेस की डिटेल।

ये है बिजनेस आइडिया

ये है बिजनेस आइडिया

हम बात करने जा रहे हैं पापड़ बनाने के बिजनेस की। सुनने में ये थोड़ा अटपटा लग सकता है, मगर इससे कमाई शानदर होगी। अच्छी बात ये है कि यदि आपके पास अलग से बिजनेस के लिए जगह न हो तो आप इसे घर पर ही शुरू कर सकते हैं। होली में कुछ ही दिन बचे हैं और इस समय में लोग घर पर पापड़ और इसी तरह के दूसरे उत्पाद बनाते हैं। आप इस समय का एक मौके की तरह फायदा उठाएं।

कम से कम 10 हजार रु में हो सकता है बिजनेस

कम से कम 10 हजार रु में हो सकता है बिजनेस

पापड़ बनाने का बिजनेस कम से कम 10 हजार रु में भी शुरू किया जा सकता है। मगर यदि आप ज्यादा निवेश कर सकते हैं तो 2-3 लाख रु में बड़े स्तर यह बिजनेस करें। यदि आपको पैसा चाहिए तो मुद्रा योजना के तहत आप लाखों रु का लोन ले सकते हैं। अच्छी बात ये है कि ये लोन सस्ती ब्याज दर पर मिलता है।

कैश और लोन मिला कर लगाएं

कैश और लोन मिला कर लगाएं

आपके पास जितना कैश है उसमें लोन राशि मिलाएं। आपको लगभग 6 लाख रु तक का फंड तैयार कर लेना चाहिए। इससे होगा यह कि आपके बिजनेस की उत्पादन कैपेसिटी 30,000 किग्रा हो जाएगी। यदि आप कम पैसों में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कैपेसिटी कम रहेगी, मगर आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा।

कितनी जगह की होगी जरूरत

कितनी जगह की होगी जरूरत

हमने जो अधकितम निवेश राशि बताई उसमें सभी शुरुआती खर्च शामिल हैं। जहां तक पापड़ बनाने के लिए जगह की बात है तो आपको 250 वर्ग फीट की जरूरत होगी। यदि आपके घर में कोई हॉल इतना बड़ा या इससे थोड़ा छोटा भी हो तो काम बन जाएगा। बाकी किराये पर जगह लेकर भी बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

इन चीजों की होगी जरूरत

इन चीजों की होगी जरूरत

पापड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की जरूरत होगी, जिनमें मिक्सर, प्लेटफॉर्म बैलेंस, स्विफ्टर, बिजी वाले 2 ओवन, चकला बेलन और मार्बल टेबल टॉप शामिल हैं। आपके बर्तन एल्युमीनियम के होने चाहिए।

कैसे होगी प्रोडक्ट की बिक्री

कैसे होगी प्रोडक्ट की बिक्री

आज का जमाना पूरी तरह ऑनलाइन है। इसलिए आप अपने प्रोडक्ट को आराम से ऑनलाइन बेच सकते हैं। बाकी ऑफलाइन भी पापड़ बेचा जा सकता है। इसके लिए आपको होलसेल और रिटेल कारोबारियों से संपर्क करना होगा।

कितनी होगी कमाई

कितनी होगी कमाई

एक अनुमान के अनुसार पापड़ के बिजनेस में मुनाफा निवेश राशि का पांचवा हिस्सा होता है। यदि आप 5 लाख रु लगाएं तो हर महीने आपको 1 लाख रु कमाई होगी। इसमें आपका प्रोफिट 35-40 हजार रु तक हो सकता है।

शुरू करें बिजनेस : इन 3 योजनाओं से बनें आत्मनिर्भर, मिलेगी लाखों रु की मददशुरू करें बिजनेस : इन 3 योजनाओं से बनें आत्मनिर्भर, मिलेगी लाखों रु की मदद

English summary

If you are tired of job then start papad making business in rs 10000 only you will earn big money

We are going to talk about the business of making papad. The good thing is that if you do not have a separate business, then you can start it at home.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X