For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Festive Season में शॉपिंग कर रहे तो जानिए No Cost EMI के फायदे, होगी तगड़ी बचत

|

नई दिल्ली, सितंबर 27। भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है। इस सयम चाहें कोई बड़े ब्रांड का शोरूम हो या ई-कामर्स साइट सब पर खरीदारों की भीड़ है। फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स ग्राहकों को लुभाने के लिए अनेक ऑफर की पेशकश करते हैं। फ्लिपकार्ट, अमेजन, जियो मार्ट, मिंत्रा कैशबैक के अलावा खरीदारी पर अन्य छूट की पेशकश भी कर रहे हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि, यह ऑफर आपकों सही मायने में लाभ पहुचाते हैं कि नुकसान।

बल्ले बल्ले : इस साल जमकर बढ़ेगा वेतन, डबल डिजिट ग्रोथ का मिलेगा फायदाबल्ले बल्ले : इस साल जमकर बढ़ेगा वेतन, डबल डिजिट ग्रोथ का मिलेगा फायदा

कई बार नुकसान दायक होते हैं ऑफर

कई बार नुकसान दायक होते हैं ऑफर

लेकिन कई बार खरीदारी पर मिलने वाले ऑफर फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान देने वाले होते हैं। आपने नो कास्ट ईएमआई के विषय में जरूर सुना होगा। यह उनमें से ही एक है। नो कास्ट ईएमआई के लालच में आकर कई बार ग्राहक फायदे की जगह नुकसान उठाते हैं। हम आपकों कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके बाद आप खरीदारी के सयम नुकसान नहीं उठाएंगे।

जरूरत को दे अहमियत
 

जरूरत को दे अहमियत

अगर कुछ सस्ता मिल रहा है, इसका मतलब यह कत्तई नहीं है कि आपको इसे खरीदना ही है। एक उदाहरण से समझे तो, अगर आप अपने लैपटॉप को अपग्रेड करा के काम आसानी से चला सकते हैं तो यह जरूरत बिल्कुल नहीं है कि आप नया लैपटॉप खरीदे, क्योंकि वह सस्ता मिल रहा है। अपडेट कराने का कॉस्ट नए लैपटॉप से कम ही होगा। यही उदाहरण अन्य सभी वस्तुओं पर भी लागू होता है।

प्रोडक्ट की अपडेट पर रखे ध्याना

प्रोडक्ट की अपडेट पर रखे ध्याना

यह कई बार देशने को मिलता है कि ऑनलाइन रिटेल सेलर कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 50-70 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश करते हैं। इस तरह के प्रोडक्ट से सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि अक्सर विक्रेता किसी पुराने मॉडल के प्रोडक्ट को हटाने के लिए ऐसा करते हैं। इसलिए आप जो भी खरीद रहे हैं, उसकी डिटेल जरूर चेक करें। यह भी चेक करने की जरूरत हैं कि दूसरे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इसकी कीमत क्या है।

ऑफलाइन और ऑनलाइन किमत की करे तुलना


ग्राहकों को ऑफर्स देने में ऑफलाइन रिटेलर्स भी पिछे नहीं है, यह भी मिड-ईयर सेल्स, फेस्टिव ऑफर, एंड-ऑफ-सीजन सेल जैसी सेल की घोषणा करते रहते हैं। ऑनलाइन अगर कोई महंगा समान खरीद रहे हैं तो बाजार की दुकानों पर आप ऑनलाइन प्राइस की तुलना कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रोडक्ट खरीदने में सहूलियत यह है कि यहा आप अपनी मर्जी से प्रोडक्ट का चुनाव करते हैं। यहां कई बार आपकों ऑनलाइन की तुलना में बेहतर ऑफर मिल सकता है।

कितनी फायदेमंद है नो-कास्ट ईएमआई

कितनी फायदेमंद है नो-कास्ट ईएमआई

अमेजॅन, फ्लिपकार्ट और अन्य तमाम ई-कॉमर्स प्लेटफार्म क्रेडिट कार्ड की मदद से नो कास्ट ईएमआई की सुविधा देते हैं। हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए की कोई भी सुविधा फ्री में नहीं मिलती है। ईएमआई का फायदा है कि यह आपकों कम पैसे होने की स्थिति में समान खरीदने का लाभ देती है। लेकिन क्या आप ईएमआई पर कोई कास्ट नहीं भरते हैं इसकी जांच जरूर कर लें। आपकों यह ध्यान रखना चाहिए की ईएमआई पर क्रेडिट कार्ड कंपनी आपसे हिडेल चार्ज वसूलती है। इन चार्चो में प्रोसेसिंग फिस आदि शामिल है। क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से तुरंत पेमेंट करने पर जो छूट 5 से 10 प्रतिशत की छूट मिलती है वह ईएमआई पर लागू नहीं होती है। ऐसे में आपकों नुकासान ही होता है। अगर आप ईएमआई भरने में सक्षम नहीं हो पाते हैं तो आपकों भारी ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।

 

English summary

If you are shopping in Festive Season then know the benefits of No Cost EMI there will be huge savings

If you are not able to pay the EMI then you have to pay huge interest.
Story first published: Tuesday, September 27, 2022, 12:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X