For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5G फोन खरीदने की योजना बना रहें हैं, तो इन 3 बातों का रखें ध्यान

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 4। 5जी नेटवर्क देश में लॉन्च हो चुका हैं। इसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया हैं। अब लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट मिल पाएगा। एयरटेल में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर दिया हैं। ये सर्विस कुल 8 शहरों में शुरू किया गया हैं। वही जियो भी वर्ष के आखिरी तक अपनी 5जी सर्विस को रोलआउट कर देगा। बता दे यदि आपको 5जी सर्विस का उपयोग करना है तो आपके पास 5जी फोन होना बहुत अधिक आवश्यक हैं। अगर आप 5जी फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो फिर आपको 3 बातों का बेहद ख्याल रखना चाहिए। वरना आपको 5जी सर्विस का उपयोग करने में समस्या आ सकती हैं चलिए जानते हैं कैसे।

नैपकिन बनाने का Business कराएगा लाखों रु की कमाई, सरकार भी करेगी मददनैपकिन बनाने का Business कराएगा लाखों रु की कमाई, सरकार भी करेगी मदद

अधिक कवरेज किस 5जी बैंड में मिलेगा

अधिक कवरेज किस 5जी बैंड में मिलेगा

अगर आप 5जी फोन खरीदने का विचार बना रहे है तो फिर आपको एमएसवेव रेडियो फ्रिक्वेंसी वाले 5जी फोन को नहीं खरीदना चाहिए। जबकि अगर आप 5जी फोन खरीद ही रहे हैं तो फिर सब-6जीएचजेड 5जी फ्रिक्वेंसी सपोर्ट वाले फोन खरीदने चाहिए। क्योंकि इन नेटवर्क में आपको अधिक कवरेज एरिया मिल सकता हैं।

अधिक बैटरी बैकअप चाहिए होगा 5जी फोन के लिए

अधिक बैटरी बैकअप चाहिए होगा 5जी फोन के लिए

अगर आप 5जी नेटवर्क का उपयोग करेंगे तो आपकी बैटरी का अधिक इस्तेमाल होगा। इसलिए अगर आप 5जी फोन खरीद रहे हैं तो फिर आप बेहतर बैटरी बैकअप वाला फोन खरीदना चाहिए। बता दे कि 5जी स्मार्टफोन में सिग्नल को रिसीव करने के लिए अधिकतम 3 एंटीना दिए जाते हैं।

5जी फोन का पता कैसे लगाएं

5जी फोन का पता कैसे लगाएं

आपके 5जी फोन में होना चाहिए एन77/एन78/एन5/एन8/एन28 सबसे पहले आप आपके स्मार्टफोन की सेटिंग को ओपन करें। वह पर आपको वाईफाई एंड नेटवर्क पर टैप करें। वहां पर आपको प्रेफर्ड नेटवर्क पर विकल्प नजर आएगा। यदि आपका फोन 5जी सपोर्ट होगा, तो फिर वह आपको 3जी/4जी/5जी शो करेगा। इसकी सहायता से आसानी से पता लगा सकते है कि आपका फोन 5जी है या नहीं।

English summary

If you are planning to buy 5G phone then keep these 3 things in mind

5G network has been launched in the country. It has been launched by Prime Minister Narendra Modi on 1 October. Now people will be able to get high speed internet. Airtel has started its 5G service.
Story first published: Tuesday, October 4, 2022, 13:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X