For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किसान हैं तो पाएं मथंली 3000 रुपये, जानिए सरकारी योजना

|

नई दिल्ली, सितंबर 15। हमारा देश एख कृषि प्रधान देश है, देश के 70 प्रतिशत परिवार आज भी खेती-किसानी में लगे हुए हैं। सरकार भी समय समय पर देश के किसानों की मदद के लिए विभिन्य योजनाएं लाती रहती है। ढ़ेरों सारी योजनाएं चल भी रही हैं जिससे किसानों को काफी मदद मिलती है। किसानों की मदद करने के लिए केन्द्र सरकार की एक खास योजना भी है। इस योजना का नाम है किसान मानधन योजना। सरकार इस योजना के माध्यम से 60 की उम्र पार कर चुके किसानों को 3,000 हजार रुपए पेंशन मुहैया कराती है।

अच्छी खबर : PPF पर अक्टूबर से बढ़ सकती है ब्‍याज दर, जानिए क्योंअच्छी खबर : PPF पर अक्टूबर से बढ़ सकती है ब्‍याज दर, जानिए क्यों

छोटे किसानों को मिलता है लाभ

छोटे किसानों को मिलता है लाभ

केन्द्र सरकार की पीएम किसान मानधन योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए तैयार की गई है। इस योजना के तहत किसान को मंथली पेंशन उपलब्ध कराया जाता है। सरकार योजना में निवेश करने वाले किसानों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी सालाना तौर पर 36000 रुपये की पेंशन देती है।

कौन कर सकता है निवेश

कौन कर सकता है निवेश

योजना के माध्यम से पेंशन पाने के लिए 18 साल से 40 साल तक के उम्र के किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। मंथली भुगतान की राशि किसान के उम्र के हिसाब से तय कि जाएगी। किसानों की उम्र के मुताबिक, उन्हें हर महीने 55 रुपए से 200 रुपए तक जमा करना होगा। योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को पीएम किसान मनधन योजना में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है।

क्या है पंजियन की प्रक्रिया
 

क्या है पंजियन की प्रक्रिया

किसना मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा

आपको पंजियन करने के लिए इनकम सर्टिफिकेट और जमीन से जुड़े कागजात साथ रखने होंगे।

बैंक अकाउंट की जानकारी के लिए आपके पास आपका पासबुका या उसकी प्रति होनी चाहिए।

सीएससी पर इसके लिए आपकों एक फार्म मिलेगा, उस फार्म को आप अपने आधार से लिंक कराएं

आधार कार्ड लिंक करने के बाद आपको पेंशन नंबर और पेंशन कार्ड उपलब्ध हो जाएगा। मानधन योजना से संबंधित ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-267-6888 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऑनलाइन भी किया जा सकता है पंजियन

पीएम कीसान मानधन योनजा से ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़ा जा सकता है। योजना से जुड़ने के लिए आपकों मानधन योजना के आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर जाना होगा। यहां आपसे योजना के फार्म करने के साथ-साथ सभी दस्तावेजों की जानकारी भरनी होगा। सभी प्रक्रिया के बाद आपकों पेंशन नंबर और पेंशन कार्ड की जानकारी मिल जाएगी।

English summary

If you are a farmer then get monthly 3000 rupees know the government scheme

Our country is an agricultural country, 70 percent of the families of the country are still engaged in agriculture.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X