For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gas Agency किराए के लिए वसूले ज्यादा पैसे तो फटाफट करें शिकायत, ये है तरीका

|

नई दिल्ली, सितंबर 4। अपने ग्राहकों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए खैरा इंडेन ग्रामीण वितरक के द्वारा पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है। मगर उसके बाद भी ग्राहकों को किसी तरह की समस्या हो तो वो खैरा इंडेन ग्रामीण वितरक से संपर्क करके उनके पास शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।

Loan : बीमा पॉलिसी के बदले लें पैसा, कम देना होगा ब्याजLoan : बीमा पॉलिसी के बदले लें पैसा, कम देना होगा ब्याज

सिलेंडर बुक घर बैठे करें

सिलेंडर बुक घर बैठे करें

खैरा इंडेन ग्रामीण वितरक के प्रो. पृथ्वीराज चौहान के तरफ से यह सूचना दी गई है कि ग्राहकों को भारत सरकार ने घर बैठे ही ऑनलाइन भुगतान करने और सिलेंडर बुक करने की सुविधा प्रदान करने के लिए गैस बुकिंग कि इंडेन गैस ने एक नई पहल शुरू कर रही है। इस नई सुविधा के माध्यम से अब ग्राहक घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से गैस की बुकिंग कर पाएंगे।

हॉकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए यदि वो अधिक पैसा मांगे तो

हॉकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए यदि वो अधिक पैसा मांगे तो

किराया को आधार बना कर हॉकर होम डिलीवरी के नाम पर ग्राहकों से अधिक पैसे वसूल करते है तो अब ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे उपभोक्ता गैस सिलेंडर का। सिलेंडर के लिए कोई भी हॉकर तय पैसे अधिक पैसे नहीं ले सकता है। यदि कोई हॉकर किसी वजह से तय कीमत से अधिक पैसा मांगता हैं तो फिर आप तुरंत ही उसके खिलाफ शिकायत एजेंसी कार्यालय में कर सकते है। आपको बता दे कि एक गैस की दर सरकार की तरफ से तय की गई है।

इन चीजों की जरूरत शिकायत के लिए

इन चीजों की जरूरत शिकायत के लिए

इस दिनों भारत में घरेलू गैस के कीमत बहुत बढ़ रही है। वही दूसरी तरफ ये खबरें आ रही है कि गैस एजेंसी किराए के नाम पर उपभोक्ताओं से अधिक पैसा ले रही है। अगर किसी कारण से गैस एजेंसी आपसे ज्यादा पैसे ले रही है तो फिर आप तुरंत ही इसके खिलाफ शिकायत कर सकते है। आपको इसके लिए अधिक कुछ नहीं करना है बस आपको एक ट्वीट करना होगा।

English summary

If gas agency charges more money for rent then complain immediately this is the way

Khaira Indane Grameen Distributor is working with transparency so that its customers do not face any kind of problem.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X