For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करोड़पति : इस Mutual funds स्कीम ने बनाया अमीर, जानिए कितना किया निवेश

|

नई दिल्ली, मई 10। शेयर बाजार में गिरावट का दौर है, ऐसे में जिन लोगों की म्यूचुअल फंड स्कीमों में एसआईपी चल रही है, वो सोच रहे हैं कि इसे चलाएं या बंद कर दें। लेकिन वहीं दूसरी तरफ देखें तो जो लोग बिना डरे लगातार अपनी सिप चला रहे हैं, वह करोड़पति तक बन गए हैं। म्यूचुअल फंड में अगर लगातार कई साल तक निवेश किया जाए तो काफी अच्छी रिटर्न मिलता है। हम यहां पर जिस म्यूचुअल फंड स्कीम की चर्चा करने जा रहे हैं उसने हर साल औसतन 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं अगर किसी ने इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश किया होगा, तो उसे औसतन हर साल 17 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है।
आइये जानते हैं इस शानदार म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में सब कुछ।

ये है आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी म्यूचुअल फंड स्कीम

ये है आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी म्यूचुअल फंड स्कीम

आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी म्यूचुअल फंड स्कीम ने अपनी लांचिंग के बाद से लगातार हर साल काफी अच्छा रिटर्न दिया है। यह म्यूचुअल फंड स्कीम 16 अगस्त 2004 को लांच हुई थी। इसके बाद से यह साल दर साल काफी अच्छा रिटर्न दे रही है। इस वक्त आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी म्यूचुअल फंड स्कीम की एनएवी 247.5 रुपये है। यानी इस फंड की एक यूनिट की कीमत यह है। अगर आसान तरीके से समझना हो तो समझ सकते हैं कि लांचिंक के वक्त 10 रुपये की एनएवी पर किया गया निवेश इस वक्त बढ़कर 247.5 रुपये का हो गया है।

आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी म्यूचुअल फंड स्कीम का जानिए साल दर साल रिटर्न

आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी म्यूचुअल फंड स्कीम का जानिए साल दर साल रिटर्न

आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी म्यूचुअल फंड स्कीम ने एकमुश्त निवेश करने वालों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। नीचे दिए चार्ट में जानिए साल दर साल का रिटर्न।

  • 1 साल का रिटर्न 21.21 फीसदी
  • 2 साल का रिटर्न 109.89 फीसदी
  • 3 साल का रिटर्न 75.09 फीसदी
  • 5 साल का रिटर्न 84.14 फीसदी
  • 10 साल का रिटर्न 420.39 फीसदी
  • 16 अगस्त 2004 को लांचिंग से लेकर आज तक का रिटर्न 19.83 फीसदी

Mutual Funds : सिंगल निवेश को करोड़ रु बनाया, SIP वाले भी अमीर हुएMutual Funds : सिंगल निवेश को करोड़ रु बनाया, SIP वाले भी अमीर हुए

जानिए लांचिंग में किया 1 लाख रुपये का निवेश आज कितना हो गया

जानिए लांचिंग में किया 1 लाख रुपये का निवेश आज कितना हो गया

अगर किसी ने आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी म्यूचुअल फंड स्कीम में लांचिंग के दौरान 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त 24.75 लाख रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू 1.21 लाख रुपये की होगी। वहीं 2 साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश अब 2.10 लाख रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1.75 लाख रुपये होगी। वहीं 5 साल पहले निवेश किए गए 1 लाख रुपये आज 1.84 लाख रुपये हो गए होंगे। इसके अलावा अगर किसी ने आज से 10 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 5.20 लाख रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस फंड की लांचिंग यानी 16 अगस्त 2004 को एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश इस स्कीम में किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 24.75 लाख रुपये हो गई होगी।

SIP : जानें कब तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपये का फंड, ये है चार्टSIP : जानें कब तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपये का फंड, ये है चार्ट

अब जानिए आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी म्यूचुअल फंड स्कीम का सिप रिटर्न

अब जानिए आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी म्यूचुअल फंड स्कीम का सिप रिटर्न

आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से निवेश करने वालों को भी काफी अच्छा रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम की लांचिंग यानी 16 अगस्त 2004 से इसमें 10,000 रुपये महीने की सिप शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1.21 करोड़ रुपये होगी। यानी इन करीब 18 साल में कुल मिलाकर 21.30 लाख रुपये का निवेश हुआ और कुल मिलाकर करीब 1 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। अगर प्रतिशत में देखा जाए तो यह रिटर्न करीब 470.81 फीसदी का होता है। वहीं अगर हर साल का औसतन वार्षिक रिटर्न देखा जाए तो यह 17.37 फीसदी का होता है।

जानिए सिप माध्मय से कम अविध में कितना मिला रिटर्न

जानिए सिप माध्मय से कम अविध में कितना मिला रिटर्न

आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से हर साल औसतन अच्छा रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में सिप शुरू की होगी तो उसे करीब 9.13 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं यह रिटर्न 2 साल में 28.61 फीसदी का रहा है। यह रिटर्न 3 साल में करीब 27.06 फीसदी का रहा है। इसके अलावा यह रिटर्न 5 साल में 18.54 फीसदी का रहा है। इसके अलावा इस स्कीम ने 10 साल में औसतन हर साल करीब 16.47 फीसदी का रिटर्न दिया है।

English summary

ICICI Value Discovery Mutual Fund Scheme turns SIP of Rs 10000 to Rs 1 crore

ICICI Value Discovery Mutual Fund Scheme was launched on 16 August 2004. From that time onwards, if someone would have invested a lump sum of Rs 1 lakh, then its value would now be around Rs 25 lakh.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X