For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ICICI Bank : ग्राहकों के लिए झटका, बढ़े ATM ट्रांजेक्शन चार्ज

|

नई दिल्ली, जनवरी 10। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने घरेलू बचत खाता धारकों के लिए अपने एटीएम लेनदेन शुल्क में बदलाव किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नए शुल्क 01 जनवरी, 2022 से प्रभावी हो गए हैं। बैंक ने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम / कैश रिसाइकलर मशीनों से नकद निकासी का चार्ज बढ़ा कर 21 रुपये प्रति लेनदेन कर दिया है, जो पहले 20 रुपये था। एक महीने में पहले पांच वित्तीय लेनदेन आईसीआईसीआई बैंक में फ्री रहेंगे। इसके बाद बैंक की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार प्रति वित्तीय लेनदेन पर 21 रुपये चार्ज करेगा। बैलेंस इंक्वारी, मिनी स्टेटमेंट और पिन चेंज करने जैसे नॉन-वित्तीय लेनदेन निःशुल्क होंगे।

4 Flexi Cap Funds : पैसा कर दिया दोगुने से अधिक, मिली है बेस्ट रेटिंग4 Flexi Cap Funds : पैसा कर दिया दोगुने से अधिक, मिली है बेस्ट रेटिंग

एटीएम इंटरचेंज लेनदेन

एटीएम इंटरचेंज लेनदेन

आईसीआईसीआई बैंक ने नॉन-आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से एटीएम इंटरचेंज लेनदेन के लिए सेवा शुल्क 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये प्रति वित्तीय लेनदेन कर दिया है। बैंक प्रति नॉन-फाइनेंशियल लेनदेन के लिए 8.50 रुपये का शुल्क लेगा। आईसीआईसीआई बैंक में एक महीने में पहले तीन लेनदेन, वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित, छह मेट्रो क्षेत्रों (मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद) में निःशुल्क हैं।

बाकी शहरों में फ्री लेन-देन की लिमिट

बाकी शहरों में फ्री लेन-देन की लिमिट

बैंक ऊपर बताए गए शहरों के अलावा बाकी जगहों पर वित्तीय और गैर-वित्तीय यानी नॉन-फाइनेंस लेनदेन दोनों सहित प्रति माह पहले पांच लेनदेन मुफ्त ऑफर करता है। उपरोक्त 6 मेट्रो शहरों में आईसीआईसीआई बैंक प्रति माह अधिकतम 5 मुफ्त लेनदेन की पेशकश करता है, जिसमें 3 मुफ्त लेनदेन की अधिकतम सीमा होती है। सरकार की तरफ से निर्धारित वर्तमान दरों पर टैक्स (जीएसटी) को बताए गए शुल्को के ऊपर लगा कर वसूल किया जाएगा।

आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर

आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर

बचत खातों पर, आईसीआईसीआई बैंक वर्तमान में 50 लाख रुपये से कम के बैलेंस पर 3.00 फीसदी की ब्याज दर और 50 लाख रुपये और उससे अधिक के बैलेंस पर 3.50 फीसदी की ब्याज दर ऑफर करता है। ये ब्याज दरें 4 जून 2020 से प्रभावी हैं। बैंक की भारत भर में 5,275 शाखाएं और 15,589 एटीएम का नेटवर्क है और 17 देशों में इसकी मौजूदगी है। बैंक की यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में सहायक कंपनियां हैं, जबकि अमेरिका, सिंगापुर, बहरीन, हांगकांग, कतर, ओमान, दुबई इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर, चीन और दक्षिण अफ्रीका में शाखाएं हैं।

आरबीआई का नियम

आरबीआई का नियम

भारतीय रिजर्व बैंक या आरबीआई ने पिछले साल जून में कहा था कि देश के बैंक अब उपयोगकर्ताओं से मुफ्त मासिक लेन-देन लिमिट से अधिक कैश और नॉन कैश एटीएम लेनदेन के लिए शुल्क बढ़ा सकते हैं। अब चार्जेस में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2022 से लागू हो गयी है। बैंकों को हाई इंटरचेंज शुल्क के लिए क्षतिपूर्ति करने के लिए और कॉस्ट में वृद्धि को देखते हुए, ग्राहक शुल्क को प्रति लेनदेन 21 रुपये तक बढ़ाने की अनुमति दी गयी थी।

एचडीएफसी और एक्सिस बैंक

एचडीएफसी और एक्सिस बैंक

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, मुफ्त लिमिट से अधिक एटीएम लेनदेन शुल्क दर को 20 रु प्लस टैक्स से बढ़ा कर अब 21 रु प्लस टैक्स कर दिया गया। ये चार्ज 1 जनवरी, 2022 से लागू है। 1 जनवरी 2022 से प्रभावी, एक्सिस बैंक या अन्य बैंक के एटीएम में मुफ्त सीमा से अधिक वित्तीय लेनदेन शुल्क 21 रु + जीएसटी होगा।

English summary

ICICI Bank Shock for customers increased ATM transaction charges

ICICI Bank has increased the service charge for non-ICICI Bank ATM to ATM interchange transactions from Rs 20 to Rs 21 per financial transaction.
Story first published: Monday, January 10, 2022, 15:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X