For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ICICI Bank : 1 लाख रु को बना दिया 98 लाख रु, निवेशकों की भर गयी जेब

|
ICICI Bank : 1 लाख रु को ऐसे बनाया 98 लाख रु

ICICI Bank Stock : वैसे तो बैंक निवेश के कई ऑप्शन पेश करते हैं, जिनमें एफडी, आरडी आदि शामिल हैं, मगर एक ऐसा निवेश ऑप्शन बैंकों से मिलता है, जो आपको एफडी-आरडी से कई गुना रिटर्न दिला सकता है। ये है बैंकों का शेयर। बैंकों के शेयरों से आप अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं और वो भी खास कर लंबी अवधि में। जैसे कि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने निवेशकों को लंबी अवधि में मालामाल बना दिया है। इसने लंबी अवधि में बहुत थोड़े निवेश को कई गुना कर दिया है। आगे जानिए इसके शेयर के रिटर्न की डिटेल।

Amitabh Bachchan ने इस शेयर से कमाए करोड़ों रु, कंपनी ने दिया जोरदार रिटर्नAmitabh Bachchan ने इस शेयर से कमाए करोड़ों रु, कंपनी ने दिया जोरदार रिटर्न

शुरुआत से अब तक का रिटर्न

शुरुआत से अब तक का रिटर्न

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सितंबर 1997 में आया था। तब से अब तक यह निवेशकों को बहुत तगड़ा रिटर्न दे चुका है। 26 सितंबर 1997 से अब तक यह शेयर 9,771.26 फीसदी रिटर्न दे चुका है। ये स्टॉक बीएसई पर 26 सितंबर 1997 को 9.36 रु पर था, जबकि आज यह 923.95 रु पर बंद हुआ है। इस शेयर ने इस दौरान निवेशकों का पैसा करीब 98 गुना कर दिया। इससे निवेशकों के मात्र 1 लाख रु 98.71 लाख रु से अधिक बन गए।

5 साल का रिटर्न

5 साल का रिटर्न

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर बीते 5 सालों में निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दे चुका है। 08 दिसंबर 2017 से अब तक यह शेयर 197.52 फीसदी रिटर्न दे चुका है। ये स्टॉक एनएसई पर 08 दिसंबर 2017 को 310.55 रु पर था, जबकि आज यह 923.95 रु पर बंद हुआ है। इस शेयर ने इस दौरान निवेशकों का पैसा करीब 3 गुना कर दिया। इससे निवेशकों के मात्र 1 लाख रु 2.97 लाख रु बन गए।

बाकी अवधियों का रिटर्न
आज आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 0.23 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं बीते 5 दिनों में यह 2.99 फीसदी गिरा है। 1 महीने में यह रिटर्न 1.40 फीसदी चढ़ा है। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का 6 महीनों का रिटर्न 26.66 फीसदी रहा है। इसका 2022 का रिटर्न 20.82 फीसदी रहा है। वहीं बीते एक साल में यह 22.64 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

कितनी है मार्केट कैपिटल

कितनी है मार्केट कैपिटल

आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट कैपिटल 6.44 लाख करोड़ रु है। इसका पिछले 52 हफ्तों का शिखर 958 रु और निचला स्तर 642 रु रहा है।

जानिए आईसीआईसीआई बैंक के बारे में

जानिए आईसीआईसीआई बैंक के बारे में

आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय प्राइवेट बैंक है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। यह कई डिलिवरी चैनलों और निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, वेंचर कैपिटल और एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्रों में विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और रिटेल ग्राहकों के लिए बैंकिंग प्रोडक्ट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज की एक अच्छी खासी रेंज प्रोवाइड करता है। बैंक का पूरे भारत में 5,275 शाखाओं और 15,589 एटीएम का नेटवर्क है और 17 देशों में इसकी उपस्थिति है। बैंक की यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में सहायक कंपनियां हैं। वहीं अमेरिका, सिंगापुर, बहरीन, हांगकांग, कतर, ओमान, दुबई इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर, चीन और दक्षिण अफ्रीका में शाखाएं हैं। इसी तरह संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, मलेशिया और इंडोनेशिया में प्रतिनिधि कार्यालय हैं। कंपनी की यूके सहायक कंपनी ने बेल्जियम और जर्मनी में भी शाखाएं स्थापित की हैं।

English summary

ICICI Bank Rs 1 lakh converted into Rs 98 lakh investors pockets filled

ICICI Bank's stock came in September 1997. Since then till now it has given very strong returns to the investors. Since September 26, 1997, this stock has given a return of 9,771.26 per cent.
Story first published: Wednesday, December 7, 2022, 18:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X