For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ICICI Bank ने घटाई बचत खाते पर ब्याज दर, जानिए कितना होगा नुकसान

|

नयी दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार को बचत खातों पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की जमा पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि नई ब्याज दरें 9 अप्रैल से लागू होंगी। इसका मतलब साफ है कि आईसीआईसीआई बैंक के बचत खाता ग्राहकों को अपनी जमा पर कम ब्याज मिलेगा। बता दें कि हाल ही में कई अन्य बैंकों ने भी बचत खाते और एफडी पर ब्याज दरें घटाई हैं। इसी के मद्देनजर आईसीआईसीआई बैंक ने भी अब बचत ब्याज दर घटा दी है।

Lockdown में ICICI Bank ने दिया झटका, घटाई बचत पर ब्याज दर

ये होंगी बैंक की नई ब्याज दरें
आईसीआईसीआई बैंक के बचत खाते में 50 लाख रुपये तक की जमा पर 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि अभी तक ये दर 3.50 फीसदी थी। वहीं बचत बैंक खाता जिसमें 50 लाख रुपये से अधिक मगर 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि हो, को 3.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। अभी तक इस राशि पर 4 प्रतिशत की मौजूदा दर से ब्याज मिल रहा था। आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट दरों में भी 50 आधार अंकों की कमी की है। नई दर 3 अप्रैल से प्रभावी होगी।

ईएमआई पर दी है राहत
एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा के साथी ही आईसीआईसीआई बैंक ने भी ईएमआई पर राहतदी है। बैंक ने ट्वीट करके कहा है कि आरबीआई के कोरोनावायरस पर राहत पैकेज की तर्ज पर बैंक ने अपने ग्राहकों को लोन और क्रेडिट सुविधाओं का भुगतान करने या 31 मई 2020 तक मोहलत की सुविधा दी है। बैंक के ग्राहक चाहें तो ईएमआई दे भी सकते हैं। जो ग्राहक छूट का विकल्प चुनना चाहते हैं तो उनके लिए बैंक ने http://icicibank.com पर लॉग इन करने को कहा है। एचडीएफसी बैंक की तरह आईसीआईसीआई बैंक ने भी साफ कहा है कि मूल राशि पर इस अवधि का ब्याज देना होगा।

आज से खत्म हो गए यह 6 सरकारी बैंक, जानिए ऐसा क्यों हुआआज से खत्म हो गए यह 6 सरकारी बैंक, जानिए ऐसा क्यों हुआ

English summary

ICICI Bank reduced interest rate on savings account know how much loss will happen

Savings account customers of ICICI Bank will get less interest on their deposits. Let us know that recently many other banks have also reduced interest rates on savings accounts and FDs.
Story first published: Thursday, April 2, 2020, 14:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X