For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन 3 बैंकों के जरिये Whatsapp बैंकिंग हुआ काफी आसान, मिलेगी ये सुविधायें

कोरोना वायरस के कारण ज्‍यादातर लोग घर में ही रखना पसंद कर रहे है। इस दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर लोगों से डिजिटल या ऑनलाइन बैंकिंग/पेमेंट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना वायरस के कारण ज्‍यादातर लोग घर में ही रखना पसंद कर रहे है। इस दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर लोगों से डिजिटल या ऑनलाइन बैंकिंग/पेमेंट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है ताकि बैंकों में जाने की जरूरत न पड़े। कोरोना संकट के दौरान कई बैंकों ने ग्राहकों को घर बैठे बैंकिग सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।

इन 3 बैंकों के जरिये Whatsapp बैंकिंग हुआ काफी आसान

इस समय जिस स्पीड से इंटरनेट और ऑनलाइन बैंकिग का क्रज बढ़ रहा है। इस बीच कई बैंक अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप पर बैंकिग सुविधाएं दे रहे हैं। इस लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। तो चलि‍ए आपको बताते है इन 3 बैंक के जरि‍ए वॉट्सऐप बैंकिंग कामकाज कैसे क‍िया जा सकता है। दरअसल बैंकों ने वॉट्सऐप नंबर जारी किया है ज‍िसके जरि‍ए ऑनलाइन ट्रांसजेक्‍शन काफी आसान हो गया है।

वॉट्सऐप बैंकिग के दौरान इन बातों का ध्‍यान रखें

वॉट्सऐप बैंकिग के दौरान इन बातों का ध्‍यान रखें

  • इस समय वॉट्सऐप के जरिए ग्राहकों को रियल टाइम सुविधाएं मिल रही हैं।
  • सबसे खास बात ये है कि इस सुविधा के लिए ग्राहकों से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जा रहा है।
  • बता दें कि बैंक की ये खास सुविधा सिर्फ उन लोगों को मिलेगी, जिनका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है।
  • अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको इस सुविधा का लाभ लेने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।
  • सुरक्षित बैंकिंग के ल‍िए ध्यान देंने वाली बात यह है कि, वित्तीय जानकारी, खाता जानकारी जैसे डिटेल संवेदनशील हैं। इसलिए, सावधानी बरतने की जरूरत है। यूजर्स को फोन और वॉट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहिए।
मिलेंगी ये बैंकिग सुविधाएं

मिलेंगी ये बैंकिग सुविधाएं

  • ग्राहक अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आखिरी 3 लेनदेन की डिटेल्स मिलेगी।
  • क्रेडिट कार्ड की बकाया अमाउंट चेक कर सकते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली क्रेडिट लिमिट चेक कर सकते हैं।
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक करा सकते हैं।
  • प्री अप्रूवड लोन ऑफर की डिटेल चेक कर सकते हैं।
  • इंस्टासेव खाता (बचत खाता) ऑनलाइन खोल सकते हैं।
कैसे उठाएं व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा का लाभ

कैसे उठाएं व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा का लाभ

स्टेप 1: बैंक के वॉट्सऐप नंबर को कॉनटेक्ट लिस्ट में सेव करें और मिस्ड कॉल दें।
स्टेप 2: एक मिस्ड कॉल देने के बाद आपको सदस्यता मिल जाएगी।
स्टेप 3: आपको बैंक के वॉट्सऐप नंबर से एक वेलकम मैसेज मिलेगा।
स्टेप 4: किसी भी बैंकिंग सेवा के लिए वॉट्सऐप के जरिए चैट शुरू करने के लिए एक मैसेज टाइप करें 'Hi'।
स्टेप 5: अब आप जरूरत के हिसाब से आगे का विकल्प चुन सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक अपने कॉनटेक्ट लिस्ट में 8640086400 नंबर सेव करें और वॉट्सऐप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने मोबाइल स्क्रीन पर एक सुरक्षित और इंटरैक्टिव मेन्यू मिलने के बाद बातचीत शुरू करने के लिए 'हाय' भेजें। जो भी सुविधा उपलब्ध होगी बैंक उसकी डिटेल देगा।

 एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक की बात करें तो ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 70659 70659 पर एसएमएस भेजें या मिस्ड कॉल दें। बैंक की सेवाएं 24/7 x 365 (छुट्टियों पर भी) उपलब्ध है। अपने कॉनटेक्ट लिस्ट में 70659 70659 नंबर सेव कर 'Hi' लिखकर भेजें। मैसेज भेजने के बाद आपको उधर से वेलकम मैसेज मिलेगा।

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक में अगर आपका खाता है तो ग्राहक अपने मोबाइल नंबर से 9718566655 पर एक मिस्ड कॉल दें। अपने मोबाइल कॉनटेक्ट लिस्ट में 022 6600 6022 सेव करें। अब वॉट्सऐप पर जाएं और यहां से एक मैसेज 'help' लिखकर भेजें।

इस Card से ट्रांजेक्शन पर मिलेगा जबरदस्‍त ऑफ, जान‍िए कब तक ऑफर वैल‍िड ये भी पढ़ेंइस Card से ट्रांजेक्शन पर मिलेगा जबरदस्‍त ऑफ, जान‍िए कब तक ऑफर वैल‍िड ये भी पढ़ें

English summary

ICICI Bank HDFC Bank Kotak Mahindra Bank Are Offering WhatsApp Banking

Banks are providing banking facilities to their customers on WhatsApp. This list includes HDFC, ICICI Bank, Kotak Mahindra.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X