For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ICICI Bank : FD पर दे रहा एजुकेशन लोन, जानिए तरीका

|

नयी दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक ने एक नई सुविधा शुरू की है जिससे ग्राहकों को 1 करोड़ रुपये तक का एजुकेशन लोन मिल जाएगा। नई फैसिलिटी के तहत बैंक के ग्राहकों को एजुकेशन लोन के लिए तत्काल स्वीकृति पत्र मिलेगा। इससे आईसीआईसीआई बैंक के लाखों प्री-अप्रूव्ड ग्राहकों को बेनेफिट मिलेगा जो अपनी एफडी पर पूरी तरह से डिजिटल प्रोसेस के जरिए आसानी से एजुकेशन लोन ले सकेंगे। आईसीआईसीआई बैंक की नई फैसिलिटी का नाम इंस्टा एजुकेशन लोन है, जिसके जरिए आपको दुनिया भर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए अपने या अपने बच्चों, भाई-बहनों और नाती-पोतों के लिए एजुकेशन लोन मिल सकता है। आप एडमिशन की पुष्टि के लिए शैक्षिक संस्थान को बैंक की तरफ से दिया गया मंजूरी पत्र पेश कर सकते हैं।

चुटकियों में मिलेगा लोन

चुटकियों में मिलेगा लोन

आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि 'इंस्टा एजुकेशन लोन' फैसिलिटी से ग्राहकों को काफी सहूलियत मिलेगी। अब वे बैंक की इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके कुछ ही क्लिक में खुद स्वीकृति पत्र जनरेट कर सकते हैं। आमतौर पर किसी ग्राहक को एजुकेशन लोन का मंजूरी पत्र हासिल करने में कई दिन लग जाते हैं। इसके अलावा बैंक की नई सुविधा से आपको बैंक की शाखा भी नहीं जाना होगा और आप लंबी कागजी कार्यवाही से भी बचेंगे। बैंक का मानना है कि यह सुविधा निश्चित रूप से ग्राहकों को काफी सहूलियत देगी, क्योंकि वे अपनी एफडी / बचत को तोड़े बिना उच्च शिक्षा के लिए फाइनेंस का फायदा उठा सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक की नई सुविधा के फीचर्स :

आईसीआईसीआई बैंक की नई सुविधा के फीचर्स :

- फ्लेक्सिबिलिटी : आप अपने बच्चों, भाई-बहनों, ग्रैंड-चिल्ड्रन या खुद के लिए एफडी राशि के 90 प्रतिशत तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- मिलेगा बड़ा लोन : अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में एडमिशन पाने के लिए लोन राशि 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच है। वहीं घरेलू संस्थानों में एडमिशन के लिए इच्छुक छात्र को 10 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा।
- आवेदन करना आसान : ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोन राशि और 10 साल तक के पुनर्भुगतान कार्यकाल का चुनाव कर सकते हैं।
- टैक्स बेनेफिट : आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80ई के अनुसार 8 वर्ष तक के इंस्टा एजुकेशन लोन राशि पर ब्याज भुगतान पर आपको वार्षिक टैक्सेबल इनकम में टैक्स बेनेफिट मिलेगा।

कैसे करें आवेदन :

कैसे करें आवेदन :

- लॉग इन : ग्राहक बैंक के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर लॉग-इन कर सकते हैं और पहले से स्वीकृत ऑफर को चेक कर सकते हैं
- लोन डिटेल दर्ज करें : आपको लोन राशि, पुनर्भुगतान की अवधि, कॉलेज / विश्वविद्यालय का नाम और शिक्षा की लागत जैस डिटेल दर्ज करने की आवश्यकता होगी। कैलकुलेटर स्वचालित रूप से आपके सामने ईएमआई की डिटेल पेश करेगा।
- छात्र की डिटेल दर्ज करें : आपको छात्र का नाम, जन्म तिथि और छात्र के साथ संबंध जैसी डिटेल देनी होगी। इसके अलावा आपको अंतिम ऑफर की जांच करने, नियमों और शर्तों से सहमत होने और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के माध्यम से प्रमाणीकरण करना होगा। इसके बाद प्रोसेसिंग चार्ज के भुगतान पर एक स्वीकृति पत्र फौरन जनरेट हो जाएगा।
- स्वीकृति पत्र प्राप्त करें : प्रोविजनल मंजूरी पत्र आपको पंजीकृत ईमेल आईडी पर निर्दिष्ट प्रबंधक की डिटेल के साथ भेजा जाएगा।

लोन आवंटन के लिए आपको अनुमोदन पत्र के ईमेल में बताए गए प्रबंधक से संपर्क करना जरूरी है। प्रवेश पत्र, वित्तीय दस्तावेज और हस्ताक्षर जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट हासिल करने के बाद बैंक शिक्षण संस्थान को लोन राशि देगा। दस्तावेज जमा करने के लिए ग्राहक नजदीकी शाखा में भी जा सकते हैं।

कोरोना संकट : लोन ईएमआई पर ली है छूट तो फ्चूयर में आ सकती है ये दिक्कतकोरोना संकट : लोन ईएमआई पर ली है छूट तो फ्चूयर में आ सकती है ये दिक्कत

English summary

ICICI Bank giving education loan on FD know how

The new facility of ICICI Bank is named Insta Education Loan, through which you can get education loan for your or your children, siblings and grandchildren for higher education in recognized colleges and universities around the world.
Story first published: Monday, June 22, 2020, 18:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X