For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ICICI Bank : फेस्टिव सीजन ऑफर्स लॉन्च, Loan पर भी मिलेगा फायदा

|

नई दिल्ली, सितंबर 24। त्योहारों का सीजन बस शुरू ही होने वाला है, इस मौके पर आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को कई तरह के ऑफर्स देने के लिए 'फेस्टिव बोनान्जा' लॉन्च करने की घोषणा की है। बैंक ने एक बयान में बताया है कि ग्राहक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिग आदी का उपयोग करके 25,000 रुपये तक की छूट और कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

Amrapali प्रोजेक्ट में फंसे लोगों के लिए खुशखबरी, बहुत जल्द मिलेगा फ्लैटAmrapali प्रोजेक्ट में फंसे लोगों के लिए खुशखबरी, बहुत जल्द मिलेगा फ्लैट

ईएमआई पर मिलेगा लाभ

ईएमआई पर मिलेगा लाभ

बैंक ने बताया कि यह ऑफर ग्राहकों के लिए बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर ईएमआई के रूप में भुगतान करने के लिए भी उपलब्ध है। बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, वैश्विक लक्जरी ब्रांड, कपड़े और आभूषण, किराना का सामान, ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, यात्रा और भोजन की श्रेणियों में ग्राहकों की त्योहार से संबंधित सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के ऑफर दिए हैं।

लगभग सभी ऑनलाइन स्टोर पर होगा उपलब्ध

लगभग सभी ऑनलाइन स्टोर पर होगा उपलब्ध

बैंक के क्रडिट और डेबिट कार्ड से खरीददारी करने पर आकर्षक ऑफर्स की पेशकश करने वाले मार्की ब्रांडों की सूची में सभी बड़े नाम शामिल हैं। फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, मिंत्रा, बिगबास्केट, ब्लिंकिट, मेकमाईट्रिप, आईफोन 14, सैमसंग, अजियो, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, एलजी, डेल, स्विगी, ज़ोमैटो, पीसी ज्वैलर्स (पीसीजे) समेत अन्य ब्रांड के समानों की खरीद करने पर ग्राहकों को ऑफर का फायदा मिलेगा।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिलने वाला ऑफर

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिलने वाला ऑफर

फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मिंत्रा, टाटा क्लिक और अजियो लक्स जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स के साथ ऑनलाइन शॉपिंग पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

वैश्विक लक्जरी ब्रांड

अरमानी एक्सचेंज, कैनाली, क्लार्क्स, डीजल, जियोर्जियो अरमानी, हैमलीज़, ह्यूगो बॉस, जिमी चू, केट स्पेड, पॉल एंड शार्क, सत्या पॉल, स्टीव मैडेन और ब्रूक्स एंड ब्रदर्स जैसे लक्जरी ब्रांडों पर एक्स्ट्रा 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स

इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स

एलजी, कैरियर, डेल, यूरेका फोर्ब्स, हायर, सोनी, वोल्टास, व्हर्लपूल और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक ब्रांडों में 10 प्रतिशत तक कैशबैक। ग्राहक रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स पर भी चल रहे आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं।

मोबाइल फोन

ऐप्पल के "आईफोन फॉर लाइफ" प्रोग्राम के तहत आईफोन 14 खरीदने का लाभ तत्काल ईएमआई के साथ 2,497 रुपये प्रति माह से शुरू कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने बतया है कि एमआई, वनप्लस, रियलमी, ओप्पो और विवो के मोबाइल पर आकर्षक डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर भी उपलब्ध हैं।

परिधान और आभूषण

शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल, अजियो, फ्लिपकार्ट जैसे परिधान ब्रांडों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही ग्राहक 50,000 रुपये की न्यूनतम खरीद पर 2,500 रुपये और पीसी ज्वैलर्स (पीसीजे) से न्यूनतम 1,00,000 रुपये की खरीद पर 5,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

किराना

बिग बास्केट, स्विगी इंस्टामार्ट, लिशियस, ब्लिंकिट, ईट बेटर, और लिल गुडनेस के साथ किराने की खरीदारी पर छूट उपलब्ध है।

ट्रैवेल

मेकमाईट्रिप, यात्रा, क्लियरट्रिप, ईजमाईट्रिप और पेटीएम जैसे उड़ानों की प्रमुख यात्रा साइटों पर छूट उपलब्ध है।

फूड

जोमैटो, स्विगी और ईजी डिनर पर 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

होम लोन

बैंक अपने ग्राहक को 1,100 रुपये की प्रोसेसिंग फीस के साथ प्री-अप्रूव्ड होम लोन और प्री-अप्रूव्ड बैलेंस ट्रांसफर का लाभ उठाने का मौका दे रहा है। साथ ही, ग्राहकों को होम लोन, बैलेंस ट्रांसफर और प्रॉपर्टी पर लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 50 प्रतिशत की छूट मिल सकती है।

कार लोन

ग्राहकों के लिए कार लोन पर बेहद ही खास ऑफर है, ग्राहक 8 साल तक की अवधि के लिए नई कार लोन पर ऑन-रोड कीमत के 100 प्रतिशत तक और पुरानी कार लोन पर कार मूल्यांकन के 100 प्रतिशत तक कार लोन प्राप्त कर सकते हैं।


ट्रैक्टर के लिए लोन

ग्राहक 6 साल तक की अवधि के लिए ट्रैक्टर ऋण का भी लाभ उठा सकते हैं। ट्रैक्टर की लागत का 90 प्रतिशत तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

दोपहिया वाहन लोन

बैंक ने बताया है कि ग्राहक दोपहिया वाहन की ऑन-रोड कीमत का 100 प्रतिशत तक का लोन के रुप में लाभ उठा सकते हैं और कम से कम ईएमआई प्राप्त कर सकते हैं।

English summary

ICICI Bank Festive season offers launched will also get benefit on loan

ICICI Bank has announced the launch of 'Festive Bonanza' to offer a range of offers to all its customers.
Story first published: Saturday, September 24, 2022, 15:49 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X