For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ICICI Bank : 2599 करोड़ रु का मुनाफा कमाने के बावजूद HDFC Bank से पिछड़ा, जानिए कैसे

|

नयी दिल्ली। देश के प्रमुख प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश कर दिए हैं। बैंक को इस तिमाही में 2599 करोड़ रु का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 1908 करोड़ रु के मुकाबले 36 फीसदी अधिक है। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा जानकारों के अनुमान से बेहद कम रहा। जानकारों ने इसके लिए 3300 करोड़ रु के मुनाफे का अनुमान लगाया था। साथ ही मुनाफा कमाना कमाने के मामले में एचडीफसी बैंक से भी पिछड़ गया है। ठीक एक पिछले हफ्ते पहले एचडीएफसी बैंक ने अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए थे। एचडीएफसी बैंक ने 6659 करोड़ रु के मुनाफे का ऐलान किया था।

इस मामले में आगे रहा आईसीआईसीआई बैंक

इस मामले में आगे रहा आईसीआईसीआई बैंक

जहां तक मुनाफे में बढ़ोतरी का सवाल है तो आईसीआईसीआई बैंक इस मामले में एचडीएफसी बैंक से आगे रहा। पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले जहां आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, वहीं एचडीएफसी बैंक का मुनाफा केवल 19.6 फीसदी ही बढ़ सका। आईसीआईसीआई बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी (बैंक द्वारा दिया गया डिपॉजिट पर ब्याज और दिए गए उधार पर हासिल ब्याज का अंतर) भी 20 फीसदी बढ़ी। पिछले साल अप्रैल-जून में ये 7737 करोड़ रु रही थी। इस साल समान तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की शुद्ध ब्याज आय 9280 करोड़ रु रही।

कोरोना के लिए बनाया प्रोविजन
 

कोरोना के लिए बनाया प्रोविजन

तिमाही के दौरान बैंक ने अतिरिक्त कोविड-19 संबंधित प्रावधानों में 5,550 करोड़ रुपये का इजाफा किया। तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 3.69 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3.61 प्रतिशत से अधिक है। लेकिन ये मार्च तिमाही के मुकाबले घटा है। जनवरी-मार्च तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का एनआईएम 3.87 प्रतिशत रहा था। बैंक का नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) रेशियो गिरकर 1.23 फीसदी हो गया, जो मार्च तिमाही में 1.41 फीसदी था। प्रोविजन पर्याप्तता अनुपात 75.7 फीसदी से बढ़ कर 78.6 फीसदी रहा।

गैर-ब्याज इनकम घटी

गैर-ब्याज इनकम घटी

जून तिमाही में बैंक की गैर-ब्याज आय 3,380 करोड़ रुपये से गिर कर 2,380 करोड़ रुपये रह गई। लॉकडाउन के मद्देनजर कम कारोबार और ग्राहक गतिविधियों के चलते इसकी फी इनकम भी 3,039 करोड़ रुपये से घट कर 2,104 करोड़ रुपये रह गई। खुदरा शुल्क में कुल फीस का 70 प्रतिशत हिस्सा होता है। हालांकि इसकी ट्रेजरी इनकम इस बीच 179 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,763 करोड़ रुपये हो गई, क्योंकि इसने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस में 4 फीसदी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (आईसीआईसीआई लाइफ) में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची।

गाय के गोबर से कमाई का मौका, जानिए कितना हो सकता है मुनाफागाय के गोबर से कमाई का मौका, जानिए कितना हो सकता है मुनाफा

English summary

ICICI Bank earns a profit of 2599 crores rupees april june quarter

ICICI Bank has presented financial results for the April-June quarter. The bank earned a profit of Rs 2599 crore in this quarter, which is 36 per cent higher than Rs 1908 crore in the same quarter last year.
Story first published: Saturday, July 25, 2020, 19:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X