For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : 10 हजार रु में करें शुरू, गर्मियों में कमाएंगे लाखों

|

नयी दिल्ली। भारत में गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। गर्मियां अपने साथ बिजनेस के मौके भी लेकर आती हैं। ढेर सारे बिजनेस ऐसे होते हैं, जो किसी एक सीजन के होते हैं। ऐसा ही एक बिजनेस गर्मियों के सीजन का है। जिस बिजनेस की हम बात करने जा रहे हैं उसे आप काफी कम पैसों में शुरू कर सकते हैं। आम तौर पर किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बड़े निवेश की जरूरत होगी। मगर हम आपको एक ऐसे बिजनेस की जानकारी देंगे, जिससे कम पैसों में शुरू करके मोटी कमाई की जा सकती है। आगे जानिए पूरी डिटेल।

खोलें आइसक्रीम पार्लर

खोलें आइसक्रीम पार्लर

भारत में आइसक्रीम की मांग और खपत बहुत अधिक है। गर्मियों में आइसक्रीम पार्लर खोल कर लाखों कमाए जा सकते हैं। यदि आप नौकरी से तंग आ गए हैं और कुछ नया करने का सोच रहे हैं तो यह बिजनेस आपके लिए एक दम परफेक्ट रहेगा। आपको एक फ्रीजर खरीदना है, जिसकी कीमत 10000 रु होगी। शुरुआत में आप एक फ्रीजर से ही कारोबार जमा सकते हैं।

धीरे-धीरे बढ़ाएं बिजनेस

धीरे-धीरे बढ़ाएं बिजनेस

जैसे-जैसे आपकी सेल बढ़े आप अपना बिजनेस भी बढ़ा सकते हैं। सवाल ये है कि आपको आइसक्रीम कैसे मिलेगी? दरअसल आइसक्रीम कंपनियां (जिनमें क्वालिटी और डीलाल शामिल हैं) फ्रेंचाइजी देती हैं। फिर इन्हीं कंपनियों की आइसक्रीम बिक्री पर आपको 20 फीसदी तक कमीशन मिलेगी। अगर आप इससे ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो उसका अलग तरीका है।

कहां से करें शुरुआत
 

कहां से करें शुरुआत

आइसक्रीम पार्लर की शुरुआत आप अपने घर से कर सकते हैं। यदि आपकी लोकेशन सही न हो तो ज्यादा चलने वाली जगह पर कोई दुकान किराये पर ले लें। एक और अहम चीज की यदि आप कमीशन बेसिस के बजाय खुद अपना स्वतंत्र आउटलेट खोले तो ज्यादा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए ज्यादा पैसा चाहिए होगा। मगर आप एक साथ कई ब्रांड्स की आइसक्रीम अपने कस्टमर्स तक पहुंचा सकेंगे।

बनाई भी जा सकती है आइसक्रीम

बनाई भी जा सकती है आइसक्रीम

आप चाहें तो कंपनियों की आइसक्रीम के अलावा खुद बना कर भी बेच सकते हैं। मगर इसके लिए सबसे पहले आइसक्रीम बनाने की विधि आनी चाहिए। इस प्रोसेस में फ्रिज, मिक्सर, थर्मोकोल आइस कूलर बॉक्स और कूलर कंडेंसर के अलावा ब्रिने टैंक आदि की जरूरत पड़ेगी। अच्छी बात ये है कि अब गर्मियों के अलावा सर्दियों में भी आइसक्रीम की मांग काफी रहती है, जिससे आपका बिजनेस पूरे साल चल सकता है।

शादी-पार्टियों से कमाई

शादी-पार्टियों से कमाई

आइसक्रीम की खपत शादी-पार्टियों में काफी रहती है। आप शादी-पार्टियों के ऑर्डर लेकर वहां आइसक्रीम पहुंचा कर भी कमाई कर सकते हैं। कारोबार बढ़ने पर उसे रजिस्टर करा लें। इसके ढेर सारे फायदे होंगे। फिर कारोबार बढ़ाने के लिए आपको लोन मिलने में आसानी होगी। आप सरकार की कई योजनाओं का भी फायदा उठा सकेंगे।

लाखों में होगी कमाई

लाखों में होगी कमाई

एक बार बिजनेस जम गया तो आप हर महीने लाखों रु कमा सकते हैं। यदि आपके पास पैसे कम हैं तो छोटी शुरुआत करें और धीरे-धीरे आगे बढ़ें। एक साथ निवेश करके आप तुरंत ही मोटी कमाई शुरू कर सकते हैं। आइसक्रीम के बिजनेस में क्रिएटिविटी भी है। ये आप खुद कर सकते हैं।

Business Idea : शादियों के सीजन में रहेगा हिट, एक दिन की कमाई 2 लाख रुBusiness Idea : शादियों के सीजन में रहेगा हिट, एक दिन की कमाई 2 लाख रु

English summary

ice cream Business Idea start in rs 10000 will earn millions in summer

You can start an ice cream parlor at your home. If your location is not right, then hire a shop in a place that is more moving.
Story first published: Monday, March 22, 2021, 17:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X