For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bank कर्मचारी आखिरकार 15 फीसदी वेतन बढ़ोत्तरी पर माने, जानें कब से मिलेगा

बैंक कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा मिलने जा रहा है। बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश के लाखों बैंक कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात मिली है।

|

नई द‍िल्‍ली: बैंक कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा मिलने जा रहा है। बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश के लाखों बैंक कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात मिली है। बैंक कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसद का इजाफा होगा।

 
Bank कर्मचारी आखिरकार 15 फीसदी वेतन बढ़ोत्तरी पर माने

बैंक कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ नवंबर से ही मिलना शुरू हो जाएगा। अर्थात बैंक कर्मचारियों को नवंबर महीने का वेतन इजाफे के साथ प्राप्त होगा। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने बताया कि कर्मचारी यूनियनों और अधिकारी संघों के साथ 11वीं द्विपक्षीय वेतन वृद्धि वार्ता सहमति से सम्पन्न हो गई है।

 8.5 लाख बैंक कर्मचारियों को मि‍ला दिवाली तोहफा

8.5 लाख बैंक कर्मचारियों को मि‍ला दिवाली तोहफा

इस सहमति के बाद 8.5 लाख बैंक कर्मचारियों, जिसमें ज्यादातर सरकारी बैंकों के कर्मचारी ही हैं, उनकी सैलरी बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है। आईबीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता ने कहा, 'भारतीय बैंक संघ (कर्मचारी) यूनियनों और (अधिकारी) संघों के साथ 11वीं द्विपक्षीय वेतनवृद्धि वार्ता सहमति के साथ सम्पन्न होने घोषणा करता है। यह 1 नवंबर 2017 से प्रभावी माना गया है। समझौते में वेतन में 15 फीसद के इजाफे का प्रावधान है।' यह समझौता सरकारी क्षेत्र के बैंकों, कुछ पुरानी पीढ़ी के निजी बैंकों और कुछ विदेशी बैंकों पर लागू होगा।

 लंबी बातचीत के बाद म‍िली सहमति
 

लंबी बातचीत के बाद म‍िली सहमति

पांच कर्मचारी संगठनों व बैंक अधिकारियों के चार संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूएफबीयू (यूएफबीयू) और आइबीए ने तीन वर्षों की बातचीत के बाद इस साल 22 जुलाई को सालाना 15 फीसद वेतन वृद्धि का समझौता किया था। लगभग 37 सरकारी, निजी और अंतरराष्ट्रीय बैंकों ने कर्मचारियों के वेतन में इजाफे पर बातचीत के लिए आइबीए को अधिकृत किया था। वेतन में इस बढ़ोत्तरी से बैंकों पर सालाना 7,898 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

 इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

सरकारी बैंक के करीब 3.79 लाख अधिकारियों, 5 लाख कर्मचारियों, कुछ पुराने निजी बैंकों और विदेशी बैंकों के कर्मचारियों को भी इस वेतन बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। इस वेतन बढ़ोतरी का फायदा 29 बैंकों के कर्मचारियों को होगा, जिसमें 12 सरकारी बैंक, 10 निजी बैंक और 7 विदेशी बैंक्स हैं। चारों यूनियन की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि पहली बार यूनिफॉर्म बेसिक, महंगाई भत्ता, एचआरए, स्पेशल अलाउंस और ट्रांसपोर्ट अलाउंस मिलेगा। एचआरए रेट 10.5 परसेंट होगा जो कि पूरे देश के लिए है। इस वेतन बढ़ोतरी से बैंकों पर सालाना 7,898 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Bank के पास गिरवी प्रॉपर्टी को बेचने से पहले जान लें ये, वरना होगा नुकसान ये भी पढ़ें Bank के पास गिरवी प्रॉपर्टी को बेचने से पहले जान लें ये, वरना होगा नुकसान ये भी पढ़ें

English summary

IBA Bank Unions Agree On 15 Percent Salary Increase For Employees

In the festive season, lakhs of bank employees of the country got a big deal before Diwali. The salary of bank employees will increase by 15 percent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X