For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hyundai : सैंट्रो, आई10 निओस और ऑरा पर ऑफर, मिल रहा डिस्काउंट

|

नई दिल्ली, मई 14। हुंडई मोटर इंडिया इस महीने अपने कुछ वाहनों पर कुछ बेहद आकर्षक डील और छूट दे रही है। यदि आपका इरादा इस महीने हुंडई की कोई नई कार खरीदने का है, तो मई 2022 में इसकी कारों पर छूट उपलब्ध है। आगे हम बताएंगे कि इस महीने हुंडई की कौन सी कार पर कितनी छूट दी जा रही है। बता दें कि हुंडई के अलावा होंडा, मारुति और टाटा भी अपनी कारों पर डिस्काउंट पेश कर चुकी हैं।

सस्ते में खरीद लो Tata की कारें, इस महीने होगी तगड़ी बचतसस्ते में खरीद लो Tata की कारें, इस महीने होगी तगड़ी बचत

हुंडई सैंट्रो

हुंडई सैंट्रो

हुंडई सैंट्रो पर मिल रहे ऑफर के तहत इसके 'इरा' ट्रिम पर 10,000 रुपये और अन्य सभी ट्रिम्स पर 15,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। हालांकि हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है। सैंट्रो के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस की बात करें तो इस पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। नकद छूट भी इस कार पर उपलब्ध है। इसके 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो-डीजल वेरिएंट पर 10,000 रुपये की कैश छूट दी जा रही है। मगर इसके सीएनजी वेरिएंट पर शून्य छूट है।

हुंडई ऑरा

हुंडई ऑरा

हुंडई ऑरा पर मिल रहे ऑफर के तहत इसके 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये की नकद छूट और 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो-डीजल वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। इस छोटी सेडान पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलता है, जो सभी वेरिएंट पर उपलब्ध है।

इन कारों पर छूट नहीं

इन कारों पर छूट नहीं

अन्य सभी हुंडई कारों, अर्थात् वेन्यू, आई20, आई20 एन लाइन, वर्ना, क्रेटा, अल्काज़र, टक्सन और कोना ईवी पर अभी कोई आधिकारिक छूट और ऑफ़र उपलब्ध नहीं हैं। ध्यान कि कार निर्माता जल्द ही भारतीय कार बाजार में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने की योजना बना रही है। हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट, नेक्स्ट-जेन टक्सन और कोना ईवी फेसलिफ्ट इस साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसके बाद अगले साल फेसलिफ्टेड क्रेटा फेसलिफ्ट और नेक्स्ट-जेन वर्ना के आने की भी संभावना है।

हुंडई की सेल्स

हुंडई की सेल्स

हुंडई मोटर इंडिया ने रविवार को अप्रैल 2022 में 56,201 इकाइयों की कुल बिक्री की, जो 5 प्रतिशत की गिरावट है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 59,203 इकाइयों की बिक्री की थी। इसकी घरेलू बिक्री पिछले महीने 10 प्रतिशत घटकर 44,001 इकाई रही, जो अप्रैल 2021 में 49,002 इकाई थी। ऑटो कंपनी ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में 10,201 इकाइयों की तुलना में निर्यात बढ़ कर 12,200 इकाई हो गया। बता दें कि पिछले महीने टॉप 10 बिकने वाली कारों में हुंडई की क्रेटा भी शामिल रही। हुंडई क्रेटा 12651 इकाइयों की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 12463 इकाइयों की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है। टॉप 10 बिकने वाली कारों में यह इकलौती कार हुंडई की रही। बाकी कारों में से 7 मारुति और 1 टाटा की रही।

English summary

Hyundai offering discounts Offers on Santro i10 Nios Aura

Hyundai Motor India is offering some very attractive deals and discounts on some of its vehicles this month. If you are planning to buy a new Hyundai car this month, then there are discounts available on its cars in May 2022.
Story first published: Saturday, May 14, 2022, 18:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X