For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hyundai : Festive Season में कार खरीदने वालों के लिए आ गई नयी प्राइस लिस्ट

|

नयी दिल्ली। फेस्टिव सीजन में कार खरीदना सबसे अच्छा समय होता है। असल में इस दौरान कार कंपनियां तो आपको डिस्काउंट ऑफर देती ही हैं, साथ ही बैंकों की तरफ से आपको ऑटो लोन पर अच्छी डील मिल सकती है। इस समय कारों का बाजार काफी गर्म है। कंपनियां लॉकडाउन की मार से उबर रही हैं और अच्छे डिस्काउंट पर नई कारें पेश कर रही हैं। अगर आपका इरादा भारत की नंबर 2 कार कंपनी यानी हुंडई का कोई मॉडल खरीदने का है तो सबसे पहले इस कंपनी की प्राइस लिस्ट चेक कर लीजिए। हम यहां आपको हुंडई की सभी कारों का दाम बताएंगे।

हुंडई की कारों की नई प्राइस लिस्ट :

हुंडई की कारों की नई प्राइस लिस्ट :

हुंडई की 4 सबसे सस्ती कारें :
- हुंडई सैंट्रो : शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपये
- हुंडई ग्रैंड आई10 निओस : शुरुआती कीमत 5.06 लाख रुपये
- हुंडई एक्सेंट : शुरुआती कीमत 5.81 लाख रुपये
- हुंडई ग्रैंड आई10 : शुरुआती कीमत 5.89 लाख रुपये

हुंडई की वे कारें जिनका शुरुआती प्राइस 8 लाख रु से कम है :

हुंडई की वे कारें जिनका शुरुआती प्राइस 8 लाख रु से कम है :

- हुंडई एलीट आई20 : शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये
- हुंडई वैन्यू : शुरुआती कीमत 6.7 लाख रुपये
- हुंडई आई20 एक्टिव : शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये

हुंडई की 10 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

हुंडई की 10 लाख रु से कम कीमत वाली कारें :

- हुंडई वरना : शुरुआती कीमत 9.3 लाख रुपये
- हुंडई क्रेटा : शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये

हुंडई की 17 लाख रु या इससे ज्यादा कीमत वाली कारें :

हुंडई की 17 लाख रु या इससे ज्यादा कीमत वाली कारें :

- हुंडई एलांट्रा : शुरुआती कीमत 17.6 लाख रुपये
- हुंडई टक्सन : शुरुआती कीमत 22.3 लाख रुपये
- हुंडई कोना इलेक्ट्रिक : शुरुआती कीमत 23.75 लाख रुपये

हुंडई की आने वाली कारें और उनका संभावित दाम :

हुंडई की आने वाली कारें और उनका संभावित दाम :

- हुंडई एलीट आई20 2020 : संभावित कीमत 5.6 लाख रुपये
- हुंडई आइकोनिक : संभावित कीमत 20 लाख रुपये
- हुंडई सोनाटा : संभावित कीमत 20.77 लाख रुपये
- हुंडई पैलिसेड : संभावित कीमत 40 लाख रुपये। हुंडई की एलांट्रा 2021 भी आएगी, जिसकी संभावित कीमत 15 लाख रुपये है।

सितंबर में दूसरे नंबर पर रही

सितंबर में दूसरे नंबर पर रही

सितंबर में दस सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से 3 हुंडई की रहीं। मारुति की कारों ने लिस्ट में बाकी 7 पायदानों पर कब्जा जमाया। 12,325 यूनिट्स के साथ हुंडई क्रेटा छठे नंबर और 10,373 यूनिट्स के साथ हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस 8वें नंबर पर रही। जबकि 9,852 यूनिट्स के साथ हुंडई एलीट आई20 10वें पायदान पर रही। इस लिस्ट में पहला नंबर मारुति स्विफ्ट का रहा, जिसकी 22,643 यूनिट्स बिकीं।

हुंडई की कुल सितंबर बिक्री

हुंडई की कुल सितंबर बिक्री

सितंबर में हुंडई की सेल्स में हल्की बढ़ोतरी हुई। हुंडई की कारों की सेल्स 3.8 फीसदी बढ़ कर 59,913 यूनिट्स रही। हुंडई की घरेलू सेल्स 23.6 फीसदी बढ़ कर 50,313 यूनिट्स रही, जबकि निर्यात 43.5 फीसदी गिर कर 9600 यूनिट्स रह गया। सितंबर में कारों की बिक्री के मामले में मारुति हुंडई और महिंद्रा से आगे रही।

हुंडई का भारत में इतिहास

हुंडई का भारत में इतिहास

हुंडई मोटर कंपनी एक दक्षिण कोरियाई बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन निर्माता कंपनी है जिसका मुख्यालय सियोल में है। हुंडई मोटर कंपनी की स्थापना 1967 में हुई थी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड वर्तमान में भारत में दूसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी है। यह भारत को छोटी कारों के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग का आधार बना रही है।

Hyundai : फेस्टिव सीजन से पहले अपने इन कारों पर दे रहा 1 लाख तक डिस्काउंटHyundai : फेस्टिव सीजन से पहले अपने इन कारों पर दे रहा 1 लाख तक डिस्काउंट

English summary

Hyundai new price list for car buyers in Festive Season

Hyundai saw a slight increase in sales in September. Sales of Hyundai cars were up 3.8 percent at 59,913 units. Hyundai domestic sales up 23.6 percent to 50,313 units.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X