For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hyundai loniq 5 लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 631km, 18 मिनट में होगी 80 फीसदी चार्ज

|
Hyundai loniq 5 लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 631km

Hyundai Ioniq 5 : हुंडई ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। हुंडई की इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम हुंडई आयनिक 5 है। कंपनी की तरफ से मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में एक इवेंट का आयोजन कर यह जो बैटरी वाली स्कूटर है। इस ईवी से पर्दा उठाया है। वहीं, भारत में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसके लिए ग्राहकों को 1 लाख रूपये की कीमत अदा करनी होगी। अगर हम इस ईवी की बात करें, तो इसकी बुकिंग 21 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है। आइए जानते है इसके बारे में।

 

LIC : पॉलिसी करनी है सरेंडर, तो पहले जरूर करें ये कामLIC : पॉलिसी करनी है सरेंडर, तो पहले जरूर करें ये काम

मिलेंगे हाई लेवल फीचर्स

मिलेंगे हाई लेवल फीचर्स

कंपनी ने इसको ई-जीएमपी पर बनाया है। यह जो पहला मॉडल है। यह पंप रेवोलेशन को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हुंडई आयनिक 5 में बेहद खास फीचर्स के तौर पर 21 हुंडई स्मार्टशेंस दिए गए हैं। इस हुंडई आयनिक 5 ई-कार की अगर हम डाइमेंशन की बात करें, तो इस कार की लंबाई 4,635एमएम है और चौड़ाई 1,890एमएम, ऊंचाई 1,625एमएम और मॉडल का व्हीलबेस 3,000एमएम है। वहीं इस मॉडल को तीन कलर विकल्प के साथ सेल किया जाएगा। जिसमें मैट ग्रेविटी गोल्ड, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल शामिल हैं साथ ही इसमें सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए। छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, वीईएसएस, ईपीवी, एमसीवी और इतना ही नहीं इसमें 4 डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे।

80 प्रतिशत तक चार्ज 18 मिनट में होगी
 

80 प्रतिशत तक चार्ज 18 मिनट में होगी

यह जो कार है इसमें 72.6केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक 214बीएचपी का पावर आउटपुट और 350एनएम का टार्क प्रदान करता है। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, इस कार को एक बार चार्ज कर लेते है, तो फिर इसको 631 किमी की एआरएआई-सर्टिफिकेशन रेंज प्राप्त होगी। वहीं जो ग्राहक है। 350केडब्ल्यू डीसी चार्जर का इस्तेमाल करके सिर्फ 18 मिनट में 10 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक की फास्ट चार्जिंग क्षमता है।

Car price hike: 1 जनवरी से Car खरीदना होगा महंगा, जानें कौन सी कंपनी कितने बढ़ाएगी दाम| Good Returns
लैस होगी बड़ी स्क्रीन से

लैस होगी बड़ी स्क्रीन से

इसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन दिये गये है। इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट के लिए एक-एक यूनिट है। इसके अलावा भी कई सारी चीज दी गई है। जैसे- ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, म्यूजिक सिस्टम, हीटेड और हवादार फ्रंट सीट्स, एक पावर्ड टेलगेट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग दी गई है।

English summary

Hyundai loniq 5 launch will run 631 km in single charge 80 percent charge in 18 minutes

Hyundai has introduced a new electric car in the Indian market. The name of this new electric car from Hyundai is Hyundai Ionik 5. This is a battery powered scooter organized by the company at the Gateway of India in Mumbai. Have taken the wraps off this EV. At the same time, its booking has also been started in India, for which customers will have to pay a price of Rs 1 lakh.
Story first published: Friday, December 23, 2022, 21:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X