For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hyundai : कार खरीदने से पहले जानिए नई प्राइस लिस्ट और ऑफर्स, जल्दी करें

|

नयी दिल्ली। हुंडई भारत में मारुति के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। दक्षिण कोरियाई कार कंपनी हुंडई कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी खास पहचान कायम की है। कंपनी के पास एक से एक शानदार मॉडल हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं। हुंडई के भारत में जो मॉडल सबसे ज्यादा मशहूर हैं उनमें वैन्यू, एलीट आई20 और क्रेटा शामिल हैं। कंपनी का भारतीय ऑटो सेक्टर में 16 फीसदी से अधिक मार्केट पर कब्जा है, जबकि इसका टर्नओवर 5.5 अरब डॉलर है। भारत में मारुति को टक्कर देने वाली कंपनी हुंडई ही है। हुंडई ने ही मारुति के एकाधिकार को भी टक्कर दी। अगर आप हुंडई की कोई कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि इसकी सभी कारों की प्राइस लिस्ट और उन पर मिल रहे ऑफर्स।

ये है हुंडई की 6 लाख रु तक की कारों की प्राइस लिस्ट :

ये है हुंडई की 6 लाख रु तक की कारों की प्राइस लिस्ट :

- हुंडई एलीट आई20 : शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये
- हुंडई ग्रैंड आई10 : शुरुआती कीमत 5.89 लाख रुपये
- हुंडई सैंट्रो : शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपये
- हुंडई एक्सेंट : शुरुआती कीमत 5.81 लाख रुपये
- हुंडई ग्रैंड आई10 निओस : शुरुआती कीमत 5.06 लाख रुपये
- हुंडई ऑरा : शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये

ये हैं हुंडई की 23 लाख रु तक की कारों के दाम :

ये हैं हुंडई की 23 लाख रु तक की कारों के दाम :

- हुंडई वैन्यू : शुरुआती कीमत 6.7 लाख रुपये
- हुंडई क्रेटा : शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये
- हुंडई वरना : शुरुआती कीमत 9.3 लाख रुपये
- हुंडई टक्सन : शुरुआती कीमत 18.76 लाख रुपये
- हुंडई कोना इलेक्ट्रिक : शुरुआती कीमत 23.71 लाख रुपये
- हुंडई एलांट्रा : शुरुआती कीमत 18.49 लाख रुपये

ये हैं हुंडई की इस साल आने वाली कारें और उनका अनुमानित प्राइस :

ये हैं हुंडई की इस साल आने वाली कारें और उनका अनुमानित प्राइस :

- हुंडई टक्सन 2020 : संभावित प्राइस 20.0 लाख रुपये
- हुंडई एलीट आई20 2020 : संभावित प्राइस 5.6 लाख रुपये
- हुंडई आयोनिक : संभावित प्राइस 20.0 लाख रुपये
- हुंडई सोनाटा : संभावित प्राइस 20.77 लाख रुपये
- हुंडई पैलिसैड : संभावित प्राइस 40 लाख रुपये

हुंडई के खास ऑफर्स

हुंडई के खास ऑफर्स

मालूम हो कि लॉकडाउन से ऑटो सेक्टर की हालत काफी खराब हुई है। लगभग सभी कंपनियों की सेल्स करीब-करीब शून्य हो गई थी। सेल्स को बढ़ाने के लिए ऑटो कंपनियां खास ऑफर्स पेश कर रही है। हुंडई भी जबरदस्त ऑफर्स लेकर आई है। ग्राहक शुरुआती 3 महीनों में कम ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं। बाकी बैलेंस 3, 4 या 5 साल में ईएमआई में चुकाया जा सकता है। ये हुंडई की 5 स्कीमों में से एक है। इसकी एक स्कीम के तहत आपके पास 8 सालों तक में भुगतान करने का मौका होगा। इसके अलावा हुंडई डीलर सैंट्रो, ग्रैंड आई 10 एनआईओएस, एलीट आई 20 और एलांट्रा पर 40,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के अलावा 10,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये के बीच सीधे कैश छूट तक दे रहे हैं।

Maruti : कार खरीदने का है मन तो जानिए नई प्राइस लिस्ट और ऑफर्सMaruti : कार खरीदने का है मन तो जानिए नई प्राइस लिस्ट और ऑफर्स

Read more about: car offer कार ऑफर
English summary

Hyundai Know the new price list and offers before buying a car hurry up

If you want to buy a car of Hyundai, then we tell you the price list of all its cars.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X