For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हुंइर्ड की नई सुव‍िधा, अब घर बैठे पाएं कार

हुंइर्ड की कार खरीदने जा रहे है तो ये खबर जरुर पढ़ लें। अब आपको कार खरीदने के ल‍िए कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्‍कि घर बैठे आराम से कार देख कर बुक कर सकते है।

|

नई द‍िल्‍ली: नई द‍िल्‍ली: हुंइर्ड की कार खरीदने जा रहे है तो ये खबर जरुर पढ़ लें। अब आपको कार खरीदने के ल‍िए कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्‍कि घर बैठे आराम से कार देख कर बुक कर सकते है। जी हां देश की दूसरे सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंइर्ड ने दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए खास सुविधा दी है। इसके जरिए अब ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन हुंडई की कार ऑर्डर कर सकते हैं।

हुंइर्ड की नई सुव‍िधा, अब घर बैठे पाएं कार

ऑनलाइन ​खरीद के लिए हुंडई की सभी कारें
हुंडई ने अपना ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म 'क्लिक टू बाई' लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म को अभी पायलट बेसिस पर दिल्ली-एनसीआर के कुछ डीलर्स के साथ पेश किया है। ऑनलाइन ​खरीद के लिए हुंडई की सभी कारें उपलब्ध होंगी। कंपनी का कहना है कि यह उसकी डीलरशिप्स के लिए एक अतिरिक्त सेल्स चैनल होगा। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जल्द ही भारत में मौजूद सभी हुंडई डीलरशिप्स के साथ जोड़ा जाएगा।

पर्सनलाइज्ड असिस्टेंट का विकल्प भी उपलब्ध

पर्सनलाइज्ड असिस्टेंट का विकल्प भी उपलब्ध

हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ एसएस किम के अनुसार क्लिक टू बाई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ग्राहकों को कार खरीद का डिजिटल अनुभव प्रदान करेगा। इसके लिए उन्हें केवल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ग्राहक ऑनलाइन न उपलब्ध मॉडल्स में से अपनी पंसद की कार चुन सकेंगे बल्कि इं​टीरियर विकल्प, एक्सटीरियर कलर विकल्प और फाइनेंसिग विकल्प का भी चुनाव कर सकेंगे। इस प्रॉसेस के दौरान पर्सनलाइज्ड असिस्टेंट का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाएगा।

घर बैठे म‍िलेगी कार की डिलीवरी

घर बैठे म‍िलेगी कार की डिलीवरी

कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी कि नई हुंडई कारों की खरीद के लिए नए जमाने के डिजिटल ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह भारत का पहला ऑनलाइन बिक्री मंच है। पिछले एक दशक से खुदरा बिक्री में जबरदस्त बदलाव आया है और नई पीढ़ी ऑनलाइन उत्पादों को खरीदने के लिए काफी इच्छुक है।" ग्राहकों की डोर स्टेप पर कार खरीदने की पूरी प्रक्रिया की पेशकश करने के लिए मारुति सुजुकी के बाद हुंडई मोटर इंडिया दूसरी निर्माता कंपनी होगी। ग्राहक सेल्स रिप्रेजें​टेटिव से भी कॉन्टैक्ट कर सकेंगे। इस पूरी प्रक्र‍िया में डिलीवरी विकल्प भी उपलब्ध होंगे, जिनमें से ग्राहक अपनी सहूलियत के हिसाब से चुनाव कर सकेंगे। वह चुन सकेंगे कि गाड़ी घर पर डिलीवर की जाए या वे खुद उसे डीलरशिप से ले जाएंगे।

हुंडई की कोना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुई शामिल

हुंडई की कोना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुई शामिल

दूसरी तरफ बताना चाहेंगे कि हुंडई की भारतीय बाजार में उतारी गई हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने 'हाईएस्ट एल्टीट्यूड अचीव्ड इन ए इलेक्ट्रिक कार' यानी सबसे ऊंचाई पर पहुंचने पर इलेक्ट्रिक कार श्रेणी के तहत यह उपलब्धि हासिल की है। कोना इलेक्ट्रिक को तिब्बत के Sawula Pass (सावुला दर्रे) तक 5,731 मीटर की ऊंचाई तक चलाया गया। बता दें कि कोना में 39.2 kWh क्षमता की लीथियम आयन बैटरी लगी हुई है। कोना में सिंगल स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कोना की टॉप स्पीड 145 किमी प्रति घंटा है।

एसबीआई ने करोड़ों ग्राहकों को फ‍िर से द‍िया झटका, आरडी पर घटाई ब्याज दरें ये भी पढ़ेंएसबीआई ने करोड़ों ग्राहकों को फ‍िर से द‍िया झटका, आरडी पर घटाई ब्याज दरें ये भी पढ़ें

Read more about: car कार
English summary

Hyundai Has Launched Its Online Sales Platform Click To Buy

Hyundai has introduced the 'click to buy' option under which some dealers of Delhi-NCR will sell cars online।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X