For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hyundai दे रहा iPhone जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम

हुंडई मोटर इंडिया अब अपने ग्राहकों को लैपटॉप, iPhone ज‍ीतने का मौका दे रही है। जी हां हुंडई मोटर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक कॉन्टैस्ट शुरू किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: हुंडई मोटर इंडिया अब अपने ग्राहकों को लैपटॉप, iPhone ज‍ीतने का मौका दे रही है। जी हां हुंडई मोटर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक कॉन्टैस्ट शुरू किया है। इसका नाम लैंप ऑन इंडिया चैलेंज है।

Hyundai दे रहा iPhone जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम

हुंडई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लैंप ऑन इंडिया चैलेंज कॉन्टैस्ट शुरू किया है। इस कॉन्टैस्ट का उद्देश्य ग्राहकों को ब्रेक लाइट्स के महत्व के बारे में शिक्षित करना है ताकी दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकें। हुंडई लैंप ऑन इंडिया चैलेंज 16 जुलाई को शुरू हुआ है और यह 31 जुलाई 2020 तक चलेगा।

तीन चरण में होगा कॉन्टैस्ट

तीन चरण में होगा कॉन्टैस्ट

  • बता दें कि कॉन्टैस्ट में तीन चरण की प्रक्रिया शामिल है, जिसका पालन हुंडई के ग्राहकों को करना होगा।
  • इस कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनने के लिए आपको खास तरीके में तस्वीर शेयर करनी होगी।
  • हुंडई लैंप ऑन चैलेंज में ग्राहकों को अपनी हुंडई कार के रियर में स्थित ब्रेक लैंप्स को दर्शाती हुई एक ​तस्वीर लेनी है।
  • इस तस्वीर में ब्रेक लैंप्स ऑन होनी चाहिए। इसके साथ ही तस्वीर लेते हुए कार की लाइसेंस प्लेट को अंगुलियों से हर्ट फिंगर गेश्चर बनाते हुए ढकना है।
  • अब इस तस्वीर को @hyundaiindia और अपने दो दोस्तों को टैग करते हुए #Hyundai और #LampOn_India हैशटैग्स के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दें।
ये है नियम व शर्तें

ये है नियम व शर्तें

  • हुंडई के इस चैलेंज में 18 साल से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक हिस्सा ले सकते हैं।
  • भाग लेने वालों का किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या लिंक्डइन पर वैलिड अकाउंट होना चाहिए।
  • इसके साथ ही एक वैलिड फोन/मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भी होनी चाहिए।
  • चैलेंज की अवधि के दौरान पार्टिसिपेंट्स कितनी भी एंट्री सबमिट कर सकते हैं।
  • इनाम नॉन ट्रांसफरेबल और नॉन रिफंडेबल हैं, उनके बदले में कैश नहीं लिया जा सकता है।
  • यह कॉन्टैस्ट उन राज्यों में मान्य नहीं है, जहां ऐसी किसी एक्टिविटी पर कानूनी रूप से प्रतिबंध है।
ग्राहकों को मिलेंगे ये शानदार इनाम

ग्राहकों को मिलेंगे ये शानदार इनाम

वहीं कंपनी ने घोषणा की है कि बताए गए मानदंडों को पूरा करने वाले 100 विनर्स को शानदार इनाम दिए जाएंगे। इनाम के तौर पर 10 विनर्स को डेल का लैपटॉप, अन्य 10 विनर्स को एप्पल आईफोन एसई मॉडल बाकी 80 विनर्स में से हर एक को 3000 रुपये के अमेजन ई-वाउचर दिए जाएंगे। वहीं ध्यान रहें विनर्स को इन इनाम को पाने के लिए कंपनी द्वारा दी गई एक निश्चित अवधि के अंदर क्लेम करना होगा। क्लेम करने बाद आपके इनाम को दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा। वहीं ग्राहक 360 डिजिटल और संपर्क रहित सेवा के जरिए से हुंडई सेवा सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इनमें हुंडई केयर ऐप के जरिए से ऑनलाइन सेवा बुकिंग के साथ-साथ व्हाट्सएप के माध्यम से गाड़ी की स्थिति अपडेट, घर/ऑफिस से पिक एंड ड्रॉप, ऑनलाइन भुगतान की सुविधा और एक टच-फ्री का अनुभव भी शामिल है।

Airtel दे रहा Free में 6GB डाटा, जानें लेने का तरीका ये भी पढ़ेंAirtel दे रहा Free में 6GB डाटा, जानें लेने का तरीका ये भी पढ़ें

English summary

Hyundai Giving Great Chance To Win Laptop And Iphone

Hyundai Motor India has launched a contest on its social media handles. Its name is Lamp on India Challenge.
Story first published: Friday, July 24, 2020, 16:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X